क्या गर्भावस्था में सुरक्षित है अदरक का सेवन करना, आइए पता करते हैं
गर्भावस्था हर किसी की जिंदगी का एक खूबसूरत अनुभव होता है और इस दौरान आपके रिश्तेदार और आपके दोस्त आपको खाने-पीने के बारे में सलाह जरूर देते होंगे। असल में इस दौरान आपके खानपान पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। वहीं कुछ ऐसी चीजें भी हैं, जिनसे प्रेगनेंसी में परहेज करना ही अच्छा है। जबकि कुछ चीजों को लेकर हम सभी कन्फ्यूज रहते हैं, कि इन्हें खाएं या नहीं। ऐसी ही एक हर दिल अजीज चीज है अदरक है। आइए जानते हैं कि आपको इस हर्ब का गर्भावस्था के दौरान सेवन करना सुरक्षित है या नहीं।
क्या प्रेगनेंसी के दौरान अदरक खाना सुरक्षित है?
अदरक को एक सुपर फूड माना जाता है, क्योंकि यह इम्युनिटी बूस्टर का काम करती है। मदरहुड हॉस्पिटल में कंसल्टेंट ऑब्सटेत्ट्रिसियन एंड गायनेकोलॉजिस्ट डॉ मनीषा रंजन का कहना है कि गर्भावस्था में आप मॉडरेशन में अदरक खा सकती हैं।
इसके लिए आप रोजाना एक ग्राम अदरक का सेवन कर सकती हैं। ध्यान रहे कि इस एक ग्राम को भी दिन में तीन से चार डोज में ही लें। अदरक खाने का सही तरीका तो कच्चे रूप में ही है, लेकिन अगर आपका जी घबरा रहा है या उल्टियां आ रही हैं, तो आप इसे कैंडी फॉर्म में भी खा सकती हैं। आप अदरक की चाय भी पी सकती हैं।
यह भी पढ़ें-प्रेगनेंसी में आप और आपके बच्चे दोनों के लिए खतरनाक हो सकता है जीका वायरस, जानिए इसकी जटिलताएं
अब जानिए प्रेगनेंसी में अदरक खाने के लाभ
कोलेस्ट्रॉल लेवल नियंत्रित करने में सहायक : प्रेगनेंसी के दौरान अदरक कोलेस्ट्रॉल लेवल को नियमित करने में बहुत लाभदायक माना जाता है।
बच्चे के लिए ब्लड सप्लाई करता है : अगर आप प्रेगनेंट होने के दौरान अदरक का सेवन करती हैं, तो आपके बच्चे तक ब्लड सप्लाई पर्याप्त मात्रा में पहुंच जायेगी।
आपको खांसी और जुकाम से बचाता है : प्रेगनेंसी के दौरान आपका इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है और आपको इंफेक्शन होने का अधिक खतरा हो जाता है। इसलिए इन सब खतरों से बचने के लिए आपको अदरक का सेवन करना चाहिए।
मॉर्निंग सिकनेस से राहत मिलती है : अगर आपको सुबह-सुबह उल्टियां आती हैं या सिकनेस की समस्या है, तो अदरक का सेवन करने से आपको राहत मिल सकती है।
ब्लड शुगर को नियंत्रित करता है : यह प्रेगनेंसी के दौरान न केवल आपकी ब्लड शुगर को नियंत्रित रखता है, बल्कि आपको एनर्जी भी प्रदान करता है।
यह भी पढ़ें–कहीं ज्यादा मीठा खाने की आदत आपको बूढ़ा तो नहीं बना रही, जानिए क्या होता है ज्यादा चीनी का स्किन पर असर
गर्भावस्था में ज्यादा अदरक खाने के नुकसान
अगर आप ब्लड प्रेशर या किसी अन्य चीज की दवाइयां ले रही हैं तो अदरक का सेवन करने से पहले आपको एक बार अपने डॉक्टर से राय जरूर ले लेनी चाहिए।
प्रेगनेंसी के दौरान अदरक को आप अपनी सब्जियों या किसी अच्छी डिश में एड करके खा सकती हैं। इसके अलावा आप इसकी चाय या अन्य ड्रिंक्स बना कर पी सकती हैं जो आपको बीमारियों से बचाने में मदद करता है। आप दालचीनी या पुदीने की पत्तियों के साथ भी अदरक का सेवन कर सकती हैं।