क्या सौंफ का पानी ब्लड प्रेशर कंट्रोल कर सकता है? जानिए हाईबीपी और घरेलू उपचारों के बारे में क्या कहते हैं विशेषज्ञ

हाई ब्लड प्रेशर को लेकर लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। इसमें जरा सी भी लापरवाही व्यक्ति को दिल की बीमारियों के खतरे में धकेल सकती है। आइए एक्सपर्ट से जानें हाई ब्लड प्रेशर को लेकर कुछ खास बातें।
How to cure constipation
कब्ज से ग्रस्त हैं, तो एक्सपर्ट से जानिए इसके सही उपचार की रणनीति।चित्र : एडॉबीस्टॉक
ईशा गुप्ता Published: 29 Mar 2023, 08:00 am IST
  • 148

रोजमर्रा की जिंदगी में ऐसी कई समस्याएं होती हैं, जिनका सीधा सम्बन्ध हमारे लाइफस्टाइल से होता है। यानी जैसा हमारा खानपान और आदतें होती हैं, वैसा ही असर हमारी सेहत पर पड़ता है। जैसे कि ओवर वेट और कोलेस्ट्रॉल की समस्या। अगर आप ज्यादा मीठा या तला-छुंका खाती हैं, तो यह वजन बढ़ने के साथ कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का भी कारण बन सकता है। इसी प्रकार हाई ब्लड प्रेशर का भी सीधा सम्बन्ध आपके लाइफस्टाइल से होता है। इसलिए इसे कंट्रोल में रखने के लिए कई आदतों पर जोर दिया जाता है। जैसे कि कम नमक का सेवन या खाली पेट सौंफ का पानी लेना। लेकिन क्या ये सच में असर करता है?

इस विषय पर जानने के लिए हमने बात की उजाला सिग्नस ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के संस्थापक व निदेशक डॉ शुचिन बजाज से। डॉ शुचिन इंटरनल मेडिसिन में कंसल्टेंट जर्नल फिजिशियन हैं।

हाई बीपी वाले व्यक्ति को क्या रोज दवा लेनी चाहिए?

अगर कोई व्यक्ति हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से पीड़ित है, तो उसे ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रखने के लिए दवा लेने की आदत बनानी चाहिए। वहीं हाई ब्लड प्रेशर मैनेज करने के लिए किसी मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह ही लेनी चाहिए। क्योंकि हाई ब्लड प्रेशर एक गंभीर स्थिति है, जो दिल के दौरे, स्ट्रोक और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के जोखिम का कारण भी बन सकती है।

डॉ शुचिन के अनुसार हाई बीपी वाले व्यक्ति को अपनी दिनचर्या में रखना चाहिए इन जरूरी बातों का ध्यान

1. हाई फैट्स से परहेज करें

ज्यादा वसा यानी हाई फैट्स फूड्स और ज्यादा नमक का सेवन ब्लड प्रेशर को बढ़ा सकता है। इसलिए इन चीजों से दूरी बनाएं रखें।

यह आपके शरीर को कमजोर बनाने के साथ हेयर हेल्थ खराब करने का कारण बन सकती है।चित्र : शटरस्टॉक

2. शराब और धूम्रपान से परहेज रखें

शराब का बहुत ज्यादा सेवन आपकी समस्या को ज्यादा बढ़ा सकता है। शराब में मौजूद कैलोरी वजन बढ़ाकर हाई बीपी का कारण बन सकती है। साथ ही दिल की बीमारियों को बढ़ाने का कारण भी पायी गई है।

3. एक्सरसाइज की आदत बनाएं

रोज एक्सरसाइज करना वेट मेंटेन रखने में मदद कर सकता है। एक्सपर्ट की सलाह के मुताबिक हेल्दी वेट मैंटेन रखना लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारियों के खतरे को कम कर सकता है।

यह भी पढ़े – कच्ची मूली खाना बन रहा है गैस का कारण, तो जानिए क्या है इसे खाने का सही तरीका और सही समय

4. स्ट्रेस मैनेजमेंट पर ध्यान देना भी है जरूरी

स्ट्रेस मैनेजमेंट पर ध्यान देना आपकी पहली जिम्मेदारी होनी चाहिए। क्योंकि ज्यादा सोचने या गुस्सा करने या तनाव लेने से ब्लड प्रेशर बढ़ने की संभावना बढ़ सकती है। साथ ही ब्लड प्रेशर को चेक करते रहना और नियमित रूप से चिकित्सा जांच कराना भी जरूरी है।

balanced diet ke fayade
हाई बीपी से ग्रस्त हैं, तो एक्सपर्ट से जानिए इसके सही उपचार । चित्र: शटरस्‍टॉक

5. संतुलित होना चाहिए आहार

एक्सपर्ट के मुताबिक हाई बीपी वाले व्यक्ति को बैलेंस डाइट लेने पर विशेष ध्यान देना चाहिए। जिसमें नमक और सैचुरेटेड फैट की मात्रा कम हो। इसमें भरपूर मात्रा में फल, सब्जियां, साबुत अनाज और लीन प्रोटीन होना चाहिए। इसके साथ ही उन्हें प्रोसेस्ड फूड, हाई शुगर ड्रिंक्स और शराब के सेवन को भी सीमित रखना चाहिए।

आपने कई लोगों से सुना होगा कि सुबह खाली पेट सौंफ का पानी लेने से हाई ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है। लेकिन क्या यह सच है?

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

क्या सौंफ के बीज का पानी हाई बीपी को कंट्रोल करने में मदद करता है?

इस प्रश्न का उत्तर देते हुए डॉ शुचिन कहते हैं, “सौंफ के बीज का पानी एक प्राकृतिक उपचार है। जिसके बारे में माना जाता है कि यह ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद करता है। लेकिन वहीं इसको लेकर वैज्ञानिक प्रमाण सीमित हैं। इसलिए किसी भी घरेलू उपचार को आजमाने से पहले अपने डॉक्टर से जरूर सलाह लें। खासकर अगर आप दवा ले रही हैं या पहले से किसी समस्या से पीड़ित हैं।

यह भी पढ़े – माइग्रेन के दर्द से राहत दिलाने में दवाओं से भी ज्यादा कारगर हैं ये 10 खाद्य पदार्थ, जानिए ये कैसे काम करते हैं

  • 148
लेखक के बारे में

यंग कंटेंट राइटर ईशा ब्यूटी, लाइफस्टाइल और फूड से जुड़े लेख लिखती हैं। ये काम करते हुए तनावमुक्त रहने का उनका अपना अंदाज है। ...और पढ़ें

अगला लेख