Strawberry for diabetes : क्या डायबिटीज में स्ट्रॉबेरी खा सकते हैं? एक्सपर्ट से जानें ये कितनी सुरक्षित है

अक्सर डायबिटीज के मरीजों के मन में यह सवाल रहता है, कि स्ट्रॉबेरी खाई जाए या नहीं? आज हम आपके लिए इसी सवाल का जवाब लेकर आए हैं।
सभी चित्र देखे janiye strawberry ke fayde
डायबिटीज में स्ट्रॉबेरी को पूरी तरह से सुरक्षित बताया है, परंतु उन्होंने इसे मॉडरेशन में लेने की सलाह दी है। चित्र: शटरस्टॉक
Published On: 14 Jul 2024, 02:00 pm IST
  • 123

गहरे लाल रंग की स्ट्रॉबेरी (strawberries) दिखने में जितनी ज्यादा अट्रैक्टिव लगती है, खाने में भी यह उतनी ही स्वादिष्ट होती हैं। आप स्ट्रॉबेरी (strawberry) का आनंद लेने के लिए इसे सलाद, जूस, स्मूदी और फ्रूट स्नैक्स के रूप में अपनी डाइट में शामिल कर सकती हैं। इनका स्वाद मीठा होता है इसलिए अक्सर डायबिटीज (Strawberry for diabetes) के मरीजों के मन में यह सवाल रहता है, कि इसे खाया जाए या नहीं? आज हम आपके लिए इसी सवाल का जवाब लेकर आए हैं।

डायबिटीज एक आम समस्या बनती जा रही है, जिसकी वजह से दिन प्रतिदिन इसके आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं आजकल बेहद कम उम्र में ही लोगों में डायबिटीज (diabetes) डायग्नोज हो रही है। जिसकी वजह से यह हम सभी के लिए एक बड़ी चिंता का विषय बन चुकी है। ऐसे में सबसे जरूरी है डाइटरी बदलाव।

शरीर के लिए हानिकारक होता है ब्लड शुगर का बढ़ता स्तर

डायबिटीज में बढ़ता ब्लड शुगर लेवल किडनी, लीवर, हार्ट जैसे बॉडी ऑर्गन्स को प्रभावित करता है, जिसके परिणाम स्वरुप भविष्य में किडनी फेलियर, लिवर डैमेज, हार्ट अटैक और स्ट्रोक जैसी गंभीर समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए खानपान का ध्यान रखना बेहद महत्वपूर्ण है।

क्या डायबिटीज में सुरक्षित है स्ट्राबेरी का सेवन? (Strawberry for diabetes)

न्यूट्रेसी लाइफस्टाइल की फाउंडर ओर सीईओ डॉ रोहिणी पाटिल एक एमबीबीएस डॉक्टर और न्यूट्रीशनिस्ट हैं। ये 8 सालों से न्यूट्रिशन, डायट, फिटनेस और मेंटल हेल्थ के साथ ही लाइफ़स्टाइल मोडिफिकेशन पर काम कर रही हैं। डॉक्टर ने डायबिटीज में स्ट्रॉबेरी को पूरी तरह से सुरक्षित बताया है, परंतु उन्होंने इसे मॉडरेशन में लेने की सलाह दी है।

diabetes mei jamun ka sewan
स्ट्रॉबेरी में ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम पाया जाता है। इसके सेवन से डायबिटीज़ के रोगियों के शरीर में शुगर के स्तर को नियंत्रित करने में मदद मिलती है। चित्र : अडोबीस्टॉक

यहां जानें डायबिटीज में स्ट्रॉबेरी के फायदे (Strawberry for diabetes)

1. एंटीऑक्सीडेंट का अच्छा स्रोत है (Full of antioxidents)

स्ट्रॉबेरी में भरपूर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है, जो एक एंटीऑक्सीडेंट है। विटामिन सी कई तरह के लाभ प्रदान कर सकता है, जैसे कोशिकाओं को स्वस्थ रखने में मदद करना, घाव भरने में मदद करना और स्वस्थ त्वचा बनाए रखना।

स्ट्रॉबेरी में एंथोसायनिन जैसे अन्य एंटीऑक्सीडेंट भी होते हैं। शोध से पता चलता है कि एंथोसायनिन में एंटी कैंसर, एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटी बैक्टिरियल प्रभाव होते हैं।

strawberry benefits
एंटी कैंसर, एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटी बैक्टिरियल प्रभाव होते हैं। चित्र : अडॉबीस्टॉक

2. ब्लड शुगर को मैनेज करे (Control blood sugar level)

स्ट्रॉबेरी अकेले या किसी अन्य भोजन के साथ मिलकर, ग्लाइसेमिक प्रोफाइल में सुधार कर सकती है। इनका जीआई कम होता है और इनमें फाइबर होता है, इसलिए इनके सेवन से ब्लड शुगर स्पाइक को मैनेज किया जा सकता है। स्ट्रॉबेरी में मौजूद फाइबर हृदय और पाचन स्वास्थ्य में सुधार कर सकते हैं।

पोल

प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?

यह भी पढ़ें : बारिश के मौसम में आपकी इम्युनिटी को बूस्ट करने में मदद करेगा हल्दी वाला दूध, इस तरह करें तैयार

3. मैग्नीशियम का अच्छा स्रोत है (Rich in magnesium)

स्ट्रॉबेरी में मैग्नीशियम की मात्रा पाई जाती है। नेशनल लाइब्रेरी ऑफ़ मेडिसिन द्वारा कि गई अध्ययन के अनुसार मैग्नीशियम टाइप 2 डायबिटीज वाले लोगों में इंसुलिन संवेदनशीलता को बढ़ाने में मदद कर सकता है।

4. कम होता है ग्लाइसेमिक इंडेक्स (Low glycemic index)

अपनी प्राकृतिक मिठास के बावजूद, स्ट्रॉबेरी का ग्लाइसेमिक इंडेक्स बेहद कम होता है। इसका मतलब है कि ये ब्लड शुगर में उतार-चढ़ाव को रोकने में मदद करता है।

Strawberry kyu hai khaas
टाइप 2 डायबिटीज वाले लोगों में इंसुलिन संवेदनशीलता को बढ़ाने में मदद कर सकता है। चित्र:शटरस्टॉक

5. फाइबर से भरपूर है (Rich in fibre)

स्ट्रॉबेरी आहार फाइबर में समृद्ध है, जो चीनी के अवशोषण को धीमा कर देता है, और ब्लड शुगर के स्तर में सुधार करता है। इसके अतिरिक्त, फाइबर पाचन और संतुष्टि को भी बढ़ावा देता है, जिससे वजन को नियंत्रित करने में मदद मिलती है, वहीं यह मधुमेह प्रबंधन में एक और महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

डायबिटीज के मरीज डाइट में स्ट्रॉबेरी शामिल करते वक्त इन बातों का ध्यान जरूर रखें (How to add strawberry in diabetic diet)

पोर्शन मैनेजमेंट:

किसी भी भोजन की तरह, संयम महत्वपूर्ण है। अत्यधिक चीनी के सेवन को रोकने में मदद के लिए पोर्शन का ध्यान रखना जरूरी है। लगभग 1 कप ताजी स्ट्रॉबेरी का सेवन करें, जिसमें लगभग 15 ग्राम कार्बोहाइड्रेट होता है।

हेल्दी फैट और प्रोटीन के साथ पेयर करें :

स्ट्रॉबेरी को प्रोटीन या हेल्दी फैट के साथ मिलाने से ब्लड शुगर पर उनके समग्र प्रभाव को संतुलित करने में मदद मिल सकती है। मुट्ठी भर नट्स, ग्रीक योगर्ट के साथ स्ट्रॉबेरी खाने पर विचार करें या सलाद पर टॉपिंग के रूप में इसे ले सकती हैं।

एडेड शुगर को सीमित रखें:

जैम या सिरप जैसे प्रोसेस्ड रूपों में स्ट्रॉबेरी का सेवन करते समय अतिरिक्त चीनी से सावधान रहें। जब भी संभव हो, बिना एडेड शुगर वाले ताजे या जमे हुए स्ट्रॉबेरी का चयन करें।

यह भी पढ़ें : क्या आपने कभी ट्राई किया है फर्मेँटेड मैंगो? पाचन में सुधार कर इम्युनिटी को भी बढ़ाता है

लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी
अंजलि कुमारी

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट अंजलि फूड, ब्यूटी, हेल्थ और वेलनेस पर लगातार लिख रहीं हैं।

अगला लेख