दुनिया देखने की खिड़की हैं आपकी आंखें, जानिए आप इन्हें खराब होने से कैसे बचा सकती हैं

आपकी आंखें बहुत पहले ही यह संकेत देने लगती हैं कि वे परेशानी में हैं। बस जरूरत है उन पर समय रहते ध्यान देने की।
eyes ki dekhbhal bahut zaruri hai
आंखों की देखभाल बहुत जरूरी है। चित्र: शटरस्टॉक
Dr. Shibal Bhartia Updated: 26 Apr 2022, 12:39 pm IST
  • 143

आपकी आंखें होती हैं दुनिया देखने वाली खिड़की। इनकी मदद से ही आप रोज़मर्रा की जिंदगी में झांकते हैं। इसलिए इनकी देखभाल करना बेहद महत्‍वपूर्ण है। साथ ही, यह भी सच है कि कई तरह की गंभीर और जीवनघाती रोगों के पहले लक्षण आंखों में दिखायी देने लगते हैं। इनमें मधुमेह, उच्‍च रक्‍तचाप, मस्तिष्‍क पर बढ़ता दबाव और कई तरह के ट्यूमर्स शामिल हैं।

आंखों की देखभाल कैसे की जाए, यह समझना अपनी आंखों की सेहत में सुधार लाने की दिशा में बढ़ाया गया पहला कदम होता है।

1. आंखों के रोगों का जोखिम कम करना

हालांकि उम्र से जुड़े बहुत से रोगों को पूरी तरह से रोका नहीं जा सकता, लेकिन मोतियाबिंद और उम्र के साथ होने वाले मैक्‍यूलर डि‍जेनरेशन की रफ्तार को काफी कम किया जा सकता है।

एंटीऑक्‍सीडेंट से भरपूर खुराक का सेवन करने से इस प्रकार की जटिलताओं को दूर रखना, इनकी बढ़ने की रफ्तार घटाने में मदद मिलती है। आंखों की सेहत के लिए सर्वश्रेष्‍ठ एंटीऑक्‍सीडेंट्स इस प्रकार हैं:

  1.  ल्‍यूटिन एवं जिक्‍सैंथिन
  2. ओमेगा-3 फैटी एसिड्स
  3.  विटामिन सी एवं ई
  4.  जिंक

डायटरी ओमेगा-3 फैटी एसिड् से आंखों को शुष्‍क होने से बचाया जा सकता है, साथ ही मेइबोमियन ग्रंथि के रोग से भी बचाव मुमकिन है और इस तरह आंखों के लिए यह आरामदायक होता है।

Swollen eye aapko pareshan karti hai
सूजी आंखें आपको परेशान करती है। चित्र-शटरस्टॉक.

2. आंखों के रोगों का शुरुआत में पता लगाना

जब आप अपनी आंखों को लेकर सतर्क होते हैं, तो आप नेत्रज्‍योति (Eyesight) में आने वाले किसी भी बदलाव को काफी शुरू में ही पकड़ लेते हैं। आपकी आंखों की ज्‍योति प्रभावित हुई है, इस ओर इशारा करने वाले कुछ लक्षण इस प्रकार हैं:

जब आप साफ-साफ देखने के लिए आंखों को तिरछा करते हैं, मिचमिचाते हैं
नज़दीक या दूर की चीज़ें धुंधली दिखायी देना
एक आंख बंद रखकर टीवी देखना
लगातार सिरदर्द और आंखों पर दबाव महसूस होना
बार-बार स्‍टाइज़ और आंखों में इंफेक्‍शन होना

आंखों के रोगों, जैसे कि रिफ्रेक्टिव एरर, जिसके लिए चश्‍मा लगाने की जरूरत होती है, आदि के शुरू में पकड़ में आने से बच्‍चों में एंब्‍लोपिया से बचाव हो सकता है। ग्‍लूकोमा का शुरू में पता लगने और समय पर इलाज शुरू करने से नेत्रज्‍योति में अपरिवर्तनीय हानि होने से बचा जा सकता है।

3. आंखों को क्षति पहुंचने का जोखिम घटाएं

आपके लाइफस्‍टाइल, कामकाज और मनपसंद खेल के के मुताबिक बचाव के सही प्रकार के चश्‍मों का प्रयोग करने से आंखों को नुकसान से बचाया जा सकता है।

यूवी-ए और यूवी-बी किरणों से बचाव वाले सनग्‍लास का प्रयोग करने से उम्र संबंधी मैक्‍युलर डि‍जेनरेशन, मोतियाबिंद तथा टेरीजियम जैसे रोगों से बचाव में मदद मिलती है। इनकी वजह से चौंध, धूल-धक्‍कड़ और अन्‍य प्रदूषकों से भी आंखों का बचाव होता है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

अब जानिए कि आप कैसे कर सकती हैं अपनी आंखों की देखभाल 

आंखों की देखभाल के कुछ आसान उपाय इस प्रकार हैं:

Eye sight ko badhata hai omega-3
आंखों की रोशनी को बढ़ाता है ओमेगा-3। चित्र: शटरस्‍टाॅॅॅक
  1.  संतुलित भोजन का सेवन करें
  2. अपने शरीर का वज़न नियंत्रित रखने के लिए नियमित व्‍यायाम करें
  3.  अपना ब्‍लड शूगर, ब्‍लड प्रेशर और कलेस्‍ट्रोल नियंत्रित सीमा के अंदर रखें
  4.  धूम्रपान न करें
  5.  अपने डॉक्‍टर की सलाह से सही प्रकार के चश्‍में पहनें
  6.  अपनी आंखों को यूवी किरणों से बचाएं
  7.  आंखों को खेल-कूद और काम के दौरान क्षति से बचाने के लिए प्रोटैक्टिव गॉगल्‍स का प्रयोग करें
  8.  कॉन्‍टैक्‍ट लैंसों का इस्‍तेमाल करते समय अपने आंखों की साफ-सफाई, प्रयोग की अवधि और
  9. आंखों के इंफेक्‍शन आदि का भरपूर ख्‍याल रखें
  10. अपना स्‍क्रीन टाइम घटाएं
  11.  बार-बार पलक झपकाएं
  12. अपनी आंखों को आराम दें

अगर आपकी उम्र बढ़ रही है तो ध्यान रखें 

चालीस साल से अधिक उम्र में साल में कम-से-कम एक बार, और चालीस से कम उम्र के हैं तो हर दूसरे साल डॉक्‍टर से अवश्‍य जांच करवाएं।
आंखों के रोगों के लक्षणों जैसे सिर दर्द, नेत्र ज्‍योति कम होना, धुंधला दिखायी देना, आंखों पर दबाव बढ़ना, आंखें लाल होना और आंखों में दर्द होना, जैसे लक्षणों को नज़रंदाज न करें।

यह भी पढ़ें – सुबह उठकर ठंडे पानी से आंखें धोना है मेरी मम्मी का बेस्ट आईकेयर, जानिए दिन में कितनी बार आंखें धोना है जरूरी

  • 143
लेखक के बारे में

Dr. Shibal Bhartia is Senior Consultant, Ophthalmology at Fortis Memorial Research Institute, Gurgaon ...और पढ़ें

अगला लेख