scorecardresearch

कितना सामान्य है आपके स्तन से डिस्चार्ज होना? आइये जानते हैं इस बारे में विस्‍तार से

प्रेग्नेंट नहीं हैं या ब्रेस्टफीडिंग नहीं कर रही हैं फिर भी निप्पल्स से डिस्चार्ज हो रहा है, जानिए कब ये चिंता का विषय है।
Updated On: 10 Dec 2020, 12:01 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
कितना सामान्य है आपके स्तन से डिस्चार्ज होना?चित्र : शटरस्टॉक

निप्पल डिस्चार्ज किसी भी तरह का फ्लूइड है, जो आपके निप्पल से निकलता है। तरल पदार्थ को बाहर निकालने के लिए आपको निप्पल को निचोड़ना पड़ सकता है, या यह अपने आप बाहर निकल सकता है।
आपके प्रजनन वर्षों के दौरान, भले ही आप गर्भवती न हों या स्तनपान न कराती हों, निप्पल का डिस्चार्ज हो सकता है। डिस्चार्ज आमतौर पर गंभीर नहीं होता है। फिर भी, यह स्तन कैंसर का संकेत हो सकता है, इसलिए यह डॉक्टर से मिलने का विषय हो सकता है।

निप्पल से होने वाले डिस्चार्ज के बारे में आप को होनी चाहिए ये जानकारी-

क्या हैं निप्पल डिस्चार्ज के प्रकार और लक्षण
निप्पल का डिस्चार्ज कई अलग-अलग रंगों का हो सकता है। डिस्चार्ज का रंग आपको इसके कारण के बारे में कुछ सुराग दे सकता है।

1. पीला डिस्चार्ज और पस

हल्का पीला डिस्चार्ज या पस इन्फेक्शन के कारण हो सकता है। ब्रेस्ट में इन्फेक्शन होना आम है और यह पस डिस्चार्ज के रूप में निप्पल से बाहर निकलता है।

2. हरा डिस्चार्ज

हरे रंग का डिस्चार्ज ब्रेस्ट डक्ट में सिस्ट के कारण हो सकता है।

3. भूरा या पनीर जैसा डिस्चार्ज

Pollपोल
प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?

मैमरी ग्लैंड में फंसा हुआ दूध जो दबाने पर बाहर निकलता है। ये वयस्क महिलाओं में अधिक देखने को मिलता है।

4. बेरंग या खूनी डिस्चार्ज

अगर डिस्चार्ज में खून है या यह ट्रांसपेरेंट है तो ये ब्रेस्ट कैंसर का लक्षण है। अगर ये सिर्फ एक ब्रेस्ट से निकल रहा है तो ये अधिक चिंताजनक है।
डिस्चार्ज सिर्फ एक निप्पल या दोनों निप्पल से निकल सकता है। यह अपने आप या केवल तभी बाहर निकल सकता है जब आप निप्पल को निचोड़ते हैं।

स्तन से डिस्चार्ज। चित्र : शटरस्टॉक

निप्पल डिस्चार्ज के साथ आप को कुछ अन्य लक्षण दिख सकते हैं:

  • स्तन में दर्द या कोमलता
  • स्तन में या निप्पल के आसपास गांठ या सूजन
  • निप्पल में बदलाव, जैसे कि अंदर की ओर मुड़ना, डिंपलिंग, रंग बदलना, खुजली या स्केलिंग
  • लालपन
  • स्तन का आकार बदलता है, जैसे कि एक स्तन जो दूसरे से बड़ा या छोटा होता है
  • बुखार
  • उलटी अथवा मितली
  • थकान

क्या है ब्रेस्ट डिस्चार्ज का कारण

जब आप गर्भवती होती हैं या स्तनपान कराती हैं, तो आपके स्तनों से दूध की थोड़ी मात्रा लीक हो सकती है। गर्भावस्था में रिसाव जल्दी शुरू हो सकता है, और स्तनपान बंद करने के दो या तीन साल बाद तक दूध दिख सकता है।

हालांकि, जो महिलाएं गर्भवती नहीं हैं या स्तनपान नहीं कराती हैं, उन्हें भी डिस्चार्ज हो सकता है। निप्पल डिस्चार्ज के अन्य कारणों में शामिल हैं:
· गर्भनिरोधक गोलियां
·स्तन संक्रमण या फोड़ा
· पैपिलोमा, आपके मिल्क डक्ट में एक हानिरहित मस्सा जैसी वृद्धि
·ऐसी दवाएं जो दूध बनाने वाले हार्मोन प्रोलैक्टिन के स्तर को बढ़ाती हैं
·स्तन में चोट
·प्रोलैक्टिनोमा, पिट्यूटरी ग्रंथि का एक ट्यूमर
· स्तन कैंसर
यदि आपको स्तन कैंसर है, तो डिस्चार्ज केवल एक स्तन से ही आएगा। आपके स्तन में गांठ भी हो सकती है।

 

हालांकि कैंसर के कारण डिस्चार्ज बहुत कम होता है। एक अध्ययन में पाया गया कि 50 वर्ष या उससे अधिक उम्र के केवल 9 प्रतिशत महिलाओं ने निप्पल डिस्चार्ज के लिए डॉक्टर की मदद ली। किसी भी ब्रेस्ट डिस्चार्ज की जांच करवाना एक अच्छा विचार है, खासकर अगर यह आपके लिए एक नया लक्षण है।

कब है ये चिंता का विषय

निप्पल डिस्चार्ज आमतौर पर चिंता की बात नहीं है। फिर भी, क्योंकि यह स्तन कैंसर का संकेत हो सकता है, तो अपने डॉक्टर से यह जांच करवाएं। डॉक्टर को दिखाना विशेष रूप से महत्वपूर्ण है यदि आपके स्तन में गांठ है, आपके स्तन में दर्द या स्तन कैंसर के अन्य लक्षण हैं, डिस्चार्ज में खून है, केवल एक स्तन प्रभावित होता है, डिस्चार्ज बंद नहीं हो रहा है।

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
विदुषी शुक्‍ला
विदुषी शुक्‍ला

पहला प्‍यार प्रकृति और दूसरा मिठास। संबंधों में मिठास हो तो वे और सुंदर होते हैं। डायबिटीज और तनाव दोनों पास नहीं आते।

अगला लेख