scorecardresearch

Palm Oil Side Effects : हृदय स्वास्थ्य के लिए जोखिम बढ़ा देता है पाम ऑयल, जानिए क्याें नहीं करना चाहिए इसका सेवन

ताड़ फल से तैयार पाम ऑयल हृदय के लिए सबसे अधिक खतरनाक है। चिप्स, कुरकुरे, नमकीन में मौजूद पाम आयल हार्ट स्ट्रोक के जोखिम को कई गुना बढ़ा देता है। जानते हैं इस तेल के बारे में एक्सपर्ट क्या कहते हैं।
Published On: 9 Dec 2023, 08:00 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
palm oil heart disease ko badha deta hai.
पाम आयल, पाम कर्नेल आयल, और कोकोनट आयल में सैचुरेटेड फैट की मात्रा सबसे अधिक होती है। चित्र : शटरस्टॉक

इन दिनों 40 साल या उससे भी कम उम्र में दिल का दौरा पड़ने की अनेक घटनाएं सामने आ रही हैं। हार्ट अटैक की खबरें हमें इस चिंता में दाल देती हैं कि हम फिट हैं या नहीं? विशेषज्ञ और शोध बताते हैं कि स्वस्थ जीवनशैली से हार्ट डिजीज के खतरे को ताला जा सकता है। हेल्दी लाइफस्टाइल में भोजन महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। हालांकि काम की व्यस्तता के कारण हम में से ज्यादातर लोग रेडी-टू-ईट और पैकेज्ड फ़ूड पर निर्भर रहने लगे हैं। विशेषज्ञ बताते हैं कि पैकेज्ड और प्रोसेस्ड फ़ूड में ही सबसे अधिक पाम ऑयल मौजूद होते हैं। कई अध्ययन यह साबित कर चुके हैं कि पाम ऑयल और हृदय रोग के बीच संबंध है। आइये जानते हैं कि पाम आयल क्या है और यह हृदय रोग के जोखिम को (Palm oil increase heart disease risks) कैसे बढ़ा देता है।

पाम ऑयल में सैचुरेटेड फैट सबसे अधिक (Saturated fat of palm oil)

वर्ल्ड जर्नल ऑफ़ कार्डियोलोजी में प्रकाशित शोध के अनुसार, पाम आयल, पाम कर्नेल आयल, और कोकोनट आयल में सैचुरेटेड फैट की मात्रा सबसे अधिक होती है। यह लंबे समय से हृदय रोग से जुड़ा हुआ है। संतृप्त वसा बैड एलडीएल कोलेस्ट्रॉल (LDL Cholesterol) और ट्राइग्लिसराइड्स को बढ़ाती है। ये दोनों हृदय रोग के लिए जोखिम कारक हैं।

सेमी सॉलिड

पाम आयल 50% संतृप्त है। इस में पाम कर्नेल तेल और नारियल तेल की तुलना में अधिक अनुकूल फैटी एसिड संरचना होती है। ये 85% से अधिक सैचुरेटेड होते हैं। सामान्य तौर पर संतृप्त वसा की मात्रा जितनी अधिक होगी, कमरे के तापमान पर वसा उतनी ही अधिक ठोस होगी। पाम आयल कमरे के तापमान पर सेमी सॉलिड के रूप में होता है। इसे खाना पकाने के फ्लूइड आयल के रूप में संसाधित किया जाता है।

palm oil heart disease ke jokhim ko badha deta hai.
यह तेल पाम यानी ताड़ के गूदेदार फल से निकाला जाता है। चित्र : अडोबी स्टॉक

क्या है पाम ऑयल (What is palm oil)

यह तेल पाम यानी ताड़ के गूदेदार फल से निकाला जाता है। यह कमरे के तापमान पर सेमी-सॉलिड होता है। वर्ल्ड जर्नल ऑफ़ कार्डियोलोजी के अध्ययन के अनुसार, भारत दुनिया में पाम तेल का सबसे बड़ा आयातक है। यदि लेबल को ध्यान से पढ़ा जाए, तो अधिकांश फास्ट फूड, चिप्स, कुकीज़, बिस्कुट में यह तेल मौजूद है। भारत में पाम तेल का उपयोग सस्ता है। इसलिए यह उत्पादन लागत कम करता है। विशेषज्ञ पाम तेल, पामोलीन तेल या पामिटिक एसिड वाले प्रोडक्ट से बचने की सलाह देते हैं।

स्ट्रोक और दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा देता है ट्राइग्लिसराइड्स (Palm oil can cause heart stroke)

इसमें 50 प्रतिशत ट्राइग्लिसराइड्स होते हैं, जो स्ट्रोक और दिल के दौरे के खतरे को बढ़ाने के लिए जाने जाते हैं। पाम ऑयल के नियमित सेवन से आर्टरी सख्त और मोटी हो जाती हैं। इससे हृदय रोग की संभावना बढ़ जाती है। पाम ऑयल के संतृप्त वसा के नियमित सेवन से खराब कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ सकता है।

हाई स्मोकिंग पॉइंट के कारण इसका व्यापक रूप से खाना पकाने के साथ-साथ कुकीज़, मफिन, चॉकलेट, मार्जरीन आदि में भी उपयोग किया जाता है। इसलिए यह हृदय रोगों के खतरे को बढ़ाता है। इसमें लगभग 34 प्रतिशत संतृप्त वसा होती है, जबकि ऑलिव आयल में इसकी मात्रा आधे से भी कम होती है।

vagina ke liye avoid karein ye foods
पाम ऑयल में ट्राइग्लिसराइड्स होते हैं, जो स्ट्रोक और दिल के दौरे के खतरे को बढ़ाने के लिए जाने जाते हैं। चित्र: शटरस्टॉक

कैसे बचें पाम ऑयल के इस्तेमाल से (How to avoid using Palm oil)

हमेशा किसी भी फ़ूड, जिनमें पाम आयल मौजूद रहता है, उसके प्रति सतर्क रहें। पैकेट पर दर्ज इनग्रीडीएंट को ध्यान से पढ़ें। किसी भी प्रकार के क्रिस्प पैकेज्ड फ़ूड खाने से पहले जांच लें कि एक पोर्शन खाने से कितना पाम आयल आपके शरीर में गया। बाहर के पैकेज्ड फ़ूड खाने की बजाय घर में तैयार भोजन खाने की कोशिश करें।

Pollपोल
प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?

यह भी पढ़ें :- Period Craving : क्या पीरियड में मीठा और स्पाइसी खाने का मन करता है, तो जानिए इसका कारण और इसे मैनेज करने के उपाय

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
स्मिता सिंह
स्मिता सिंह

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है।

अगला लेख