scorecardresearch

लॉकडाउन के बाद अचानक जिम में खुद को झौंक देना किडनी के लिए हो सकता है खतरनाक, जानिए क्यों

हम जानते हैं कि आप जल्दी से इस लॉकडाउन में बढ़े वजन को कम करके मसल्स गेन करना चाहती हैं। लेकिन आपके पुराने वर्कआउट को फिर से शुरू करना रिस्की हो सकता है।
Updated On: 10 Dec 2020, 12:50 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
zyada der tak kaam karna
जरुरत से ज्यादा एक्सरसाइज न करें। चित्र : शटरस्टॉक

अगर आप फिर से जिम जाने लगे हैं या जाने का मन बना रहे हैं तो हम आपको पहले कुछ जानकारी देना चाहेंगे। हम जानते हैं कि आप जिम वापस जाने के लिए बहुत उत्सुक हैं लेकिन आपकी लापरवाही आपके स्वास्थ्य के लिए भारी पड़ सकती है। इतने समय के बाद एकदम से वर्कआउट करने से आपके शरीर पर दुष्प्रभाव पड़ता है, खासकर आपकी किडनी पर।

राबडोमयोलाइसिस

यह एक किडनी डिसऑर्डर है, जो बहुत वर्कऑउट करने पर होता है।
जब आप बहुत लंबे गैप के बाद एक्सरसाइज करती हैं, तो मांसपेशियों पर प्रभाव पड़ता है। एकदम से अधिक वर्कआउट करने पर मसल्स डैमेज होती हैं, जिसके कारण हमें दर्द, अकड़न और थकान महसूस होती है।

लेकिन यही डैमेज अगर ज्यादा हो तो राबडोमयोलाइसिस हो सकता है।

क्या होता है राबडोमयोलाइसिस?

टिश्यू डैमेज होने पर मायोग्लोबिन नामक एक प्रोटीन टिश्यू से निकलता है और खून में मिल जाता है। मायोग्लोबिन मांसपेशियों में एक्स्ट्रा ऑक्सीजन रखने का काम करता है। लेकिन खून में मिलने से यह किडनी पर दुष्प्रभाव डालता है।

बहुत ज्‍यादा एक्‍स्‍रसाइज लिवर डैमेज का भी कारण बन सकती है। चित्र: शटरस्‍टॉक

क्या हैं राबडोमयोलाइसिस के लक्षण?

रीजेंसी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, लखनऊ के डायरेक्टर ऑफ रीनल साइंस डॉक्टर दीपक धवन (MD, DM नेफ्रोलॉजी) राबडोमयोलाइसिस को बहुत खतरनाक बताते हैं। डॉ धवन कहते हैं,”राबडोमयोलाइसिस के लक्षणों में पेट के निचले हिस्से में दर्द, कमजोरी, क्रैम्प्स, गहरे रंग की पेशाब होना और बहुत कम पेशाब होना शामिल है।”
इससे कई बार मरीजों का लिवर भी डैमेज हो जाता है।

क्यों होता है राबडोमयोलाइसिस?

जब आप अपनी मांसपेशियों पर ज़रूरत से ज्यादा दबाव डालते हैं तो मसल्स में डैमेज होता है जिसके कारण राबडोमयोलाइसिस होता है। गलत एक्सरसाइज, बिना गाइडेंस वर्कआउट करना भी समस्या को बढ़ावा देता है।

बिना गाइडेंस के एक्‍सरसाइज करना जोखिम भरा हो सकता है। चित्र: शटरस्‍टॉक

हर व्यक्ति का शरीर अलग होता है। उनका मेटाबॉलिज्म, कैलोरी की ज़रूरत और मांसपेशियों का स्ट्रेन्थ अलग होता है। ऐसे में बिना गाइडेंस एक्सरसाइज नहीं करनी चाहिए।

Pollपोल
प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?

अगर आप घर पर वर्कआउट कर रहे थे, तो जिम में कोई समस्या नहीं होगी

अगर आप लॉकडाउन के दौरान अपने वर्कआउट रूटीन को फॉलो कर रही थीं तो आपको जिम में कोई समस्या नही आएगी। फिर भी एक हफ्ते अपनी एक्सरसाइज कम रखें और धीरे-धीरे पुराने रूटीन में वापस आयें।

एकदम से बॉडी को स्ट्रेन न करें, बल्कि धीरे-धीरे वर्कआउट की आदत में आएं।

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
टीम हेल्‍थ शॉट्स
टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं।

अगला लेख