आजकल आपको हर कोई वेट लॉस, स्किन केयर या हार्ट हेल्थ के बारे में बात करता हुआ दिख जाएगा। ऐसे में जो पीछे छूट जाता है, वो हैं हमारी आखें (Eye Health)। हर तीसरे – चौथे इंसान को आजकल चश्मा लगा हुआ है। कई बच्चों की पैदा होते ही आई साइट वीक (Weak Eyesight) हो जाती है। काफी बार यह जेनिटिकल होता है, लेकिन खराब लाइफस्टाइल विजन में कमजोरी का मुख्य कारण है। ऐसे में आंखों में कई तरह की समस्याएं आ सकती हैं – जिसमें से एक है टनल विजन (Tunnel Vision)।
आपके लिए इस समस्या का बारे में जानना ज़रूरी है क्योंकि यह कई लोगों को प्रभावित करती है। इसलिए इसके संकेतों और लक्षणों को जानना ज़रूरी है ताकि आप सही समय पर अपना इलाज करवा सकें। तो चलिये जानते हैं आंखों में होने वाली इस समस्या (Eye Problem) के बारे में।
टनल विजन जैसी समस्या में व्यक्ति की साइड विजन खराब होने लगती हैं। जिसकी वजह से उसे सामने के ऑब्जेक्ट सही से दिखाई नहीं देते हैं। या कहें कि इसमें सिर्फ सेंट्रल विजन (Central Vision) काम करता है, जिसकी वजह से आपकी समग्र दृष्टि एक टनल का आकार ले लेती है।
यदि किसी को यह समस्या हो रही हो, तो उसे इन चीजों में कठिनाई हो सकती है
भीड़ से निकलने में कठिनाई होती है
वस्तुओं से टकराना
गिरना
अन्य लक्षण इस बात पर निर्भर करेंगे कि किसी व्यक्ति को टनल विजन का अनुभव किस कारण हो रहा है।
यदि आपको माइग्रेन है
स्ट्रोक के लक्षण
ग्लूकोमा
ऐसे लोग जिन्हें डायबिटीज़ और आंखों दोनों में समस्या है
रेटिनल डिटैचमेंट आदि।
अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें
कस्टमाइज़ करेंअगर आपको टनल विजन है तो क्या करना चाहिए?
यदि आपको भी उपरोक्त लक्षण देखने को मिल रह रहे हैं, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। यदि आपको माइग्रेन (Migraine) है, तो पहले उसे नियंत्रित करने की कोशिश करें। यह इसे खराब होने से रोकने में मदद कर सकता है।
नेत्र चिकित्सक को नियमित रूप से मिलना भी एक अच्छा विचार है। वे आपकी आंखों को स्वस्थ रखने के लिए कुछ टिप्स दे सकते हैं और टनल विजन की नौबत आने से पहले इलाज कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : पूप का कलर और प्रकार भी देता है कोलोरेक्टल कैंसर का संकेत, क्या आपने चेक किया?