आपने यह जरूर पाया होगा कि प्रेगनेंट होने पर डॉक्टर महिलाओं को फोलिक एसिड लेने की सलाह देते हैं। कभी कभी बाल झड़ने या अवसाद से ग्रस्त होने पर भी इसे लेने की सलाह दी जाती है। सप्लीमेंट के रूप में फोलिक एसिड लिया जाता है। यह गर्भावस्था के दौरान कई तरह के फिजिकल प्रॉब्लम से बचाव कर सकता है। फोलिक एसिड सम्बन्धी मन में कई प्रश्न (Folic Acid FAQs) होते हैं। इन्हें एक्सपर्ट बता सकते हैं।
फोलेट और फोलिक एसिड विटामिन बी 9 के ही रूप हैं। विटामिन बी 9 को फोलेट कहा जाता है, जिनमें फोलिक एसिड एक है। फोलिक एसिड शरीर के डैमेज सेल्स की मरम्मत करता है। यह रेड ब्लड सेल फार्मेशन में मदद करता है। इसकी पूर्ति हमारी डेली डाइट से ही होती है। फोलिक एसिड से भरपूर भोजन नहीं लेने पर इसकी कमी हो जाती है। इसकी कमी से इनफर्टिलिटी और एबॉर्शन भी हो सकता है। कैंसर का जोखिम भी बढ़ सकता है।
अगर आप थोडा काम कर भी थक जाती हैं, तो इसका मतलब है कि आपको फोलिक एसिड की कमी है। इसके अलावा, कब्ज, एंग्जायटी, सांस फूलना, वजन घटना, भूख नहीं लगना, सिरदर्द, पेट दर्द, दस्त, असमय बाल सफ़ेद होना भी फोलिक एसिड की कमी के कारण हो सकते हैं। इसका प्रभाव याददाश्त पर भी देखा जाता है। मेमोरी पॉवर घट जाती है।प्रेगनेंसी के दौरान बच्चे की ग्रोथ रुक जाती है।
ऐसी कुछ दवाएं हैं, जो फोलिक एसिड के काम करने के तरीके को प्रभावित कर सकती हैं। फोलिक एसिड भी अन्य दवाओं के काम करने के तरीके को प्रभावित कर सकता है। एल्यूमीनियम या मैग्नीशियम युक्त एंटासिड लेने से पहले या बाद में 2 घंटे के भीतर फोलिक एसिड न लें। वे फोलिक एसिड को ठीक से अवशोषित होने से रोक सकते हैं।
स्वास्थ्य संबंधी परेशानी अधिक होने पर तुरंत डॉक्टर से मिलें। वे जांच कर फोलिक एसिड सप्लीमेंट की सही डोज लेने की सलाह देंगे। 14 वर्ष से अधिक उम्र होने पर 400 माइक्रोग्राम, वहीं प्रेगनेंसी में 600 माइक्रोग्राम फोलिक एसिड की जरूरत पड़ती है। अधिक डोज लेने पर दूसरी कई स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं।
फोलिक एसिड सप्लीमेंट हर दिन लिया जाता है। दिन के किसी ख़ास समय या भोजन के बाद भी लिया जा सकता है। हर सुबह नाश्ते के बाद भी लिया जा सकता है।
फोलिक एसिड शुरू करने से पहले डॉक्टर को बताएं कि यदि कभी आपको फोलिक एसिड या किसी अन्य दवा से एलर्जी हुई हो। विटामिन बी12 का लेवल कम होने या विटामिन बी12 की कमी से होने वाला एनीमिया होने पर नहीं लें। कैंसर होने पर भी नहीं लेना चाहिए।
फोलिक एसिड पीरियड फ्लो में मदद करता है। यह सकारात्मक प्रभाव डालता है। कुछ शोध बताते हैं कि फोलिक एसिड पीरियड को सामान्य से अधिक लंबा कर सकता है। इसलिए पीरियड शुरू होने में देरी हो सकती है।
फोलिक एसिड की पूर्ति के लिए भोजन में हरी पत्तीदार सब्जियां, भिंडी, मशरूम, केला, पपीता, एवोकाडो, संतरा, नट्स एंड सीड्स को शामिल करें। बीन्स, मटर, मकई आटा, ओट्स, एग, सी फूड्स भी डेली डाइट में शामिल किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें :- infertility Myths : इनफर्टिलिटी से जुड़े हैं 4 मिथ, जानें उनके पीछे छुपे फैक्ट को