scorecardresearch facebook

Summer Cold : तेज़ गर्मी में भी हो सकता है सर्दी जैसा जुकाम, जानिए क्या है समर कोल्ड और आप इससे कैसे बच सकते हैं

गर्मी के मौसम में अगर आप कोल्ड के लक्षण महसूस कर रहे हैं, तो समरकोल्ड से बचने के लिए इन उपायों को अपनाएं।
Published On: 24 Apr 2023, 12:30 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
common cold ke lakshan
गले में होने वाली खुजली के अलावा अगर छींकना, हल्का बुखार और बॉडी पेन बढ़ने लगता है, तो ये सामान्य कोल्ड के लक्षण हैं।। चित्र : एडॉबीस्टॉक

गले में दर्द, खांसी और ठंड लगकर बुखार का चढ़ना ये सब सर्दी के लक्षण है। मगर कई बार ये हम में से अधिकतर लोग गर्मी में भी महसूस करने हैं। वायरल के तौर पर जाना जाने वाला ये संक्रमण शरीर को ठंड की चपेट में ले जाता है। कनाडा फार्मेसी के मुताबिक हर चार में से एक व्यक्ति समर कोल्ड की चपेट में ज़रूर आता है। ये एक कॉमन डिज़ीज (Common disease)  है, जो टैवलिंग, पर्सन टू पर्सन कान्टेक्ट और ज्यादा एयर कंडीशनिंग (Air conditioning) के कारण डवेल्प होने लगता है। जानते हैं इसके लक्षण और बचने के उपाय भी (Summer cold) ।

नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ हेल्थ के मुताबिक गर्मी में ठंड के लक्षण पनपने के लिए 200 से ज्यादा इसका कारण साबित हो सकते हैं। छींकना, गले में खराश और बहती नाक, वो मामूली लक्षण हैं, जो सर्दी होने का संकेत लेकर आते है।

समर कोल्ड क्या होता है

गर्मियों में होने वपाली सर्दी को समरकोल्ड कहा जाता है। इसमें सामान्य सर्दी की तरह ही व्यक्ति कोल्ड के लक्षण महसूस करता है। कुछ लोगो का मानना है कि केवल सर्दी में ही कोल्ड के सिम्पटम्स देखे जा सकते हैं। कई बार एलर्जी और अन्य कारणों से भी समर कोल्ड होता है। गर्मियों में होने वाली ठंड भी सर्दियों जैसी ही होती है। ये कह पाना थोड़ा मुश्किल है कि ये कोल्ड है या समर में होने वाली एलर्जी।

इसके लक्षण क्या है

बार बार खांसी उठना
गले में दर्द की शिकायत
तेज़ सिरदर्द का होना
बुखार का आना
शरीर में दर्द का अनुभव होना
नेज़ल ब्लॉकेज का होना

Summer cold se kaise karein bachhav
कुछ आसान उपायों की मदद से आप समरकोल्ड से राहत पा सकते हैं। चित्र एडोबी स्टॉक

इससे बचने के लिए इन उपायों को अपनाएं

1. खूब पानी पीएं

बढ़ रहे तापमान के साथ खुद को हाइड्रेटिड रखना बेहद ज़रूरी है। कॉफी, अल्कोहल और एनर्जी ड्रिंक्स (Energy drinks) को पीने से बचें। इससे डिहाइड्रेशन का खतरा बना रहता है। विटामिन्स और मिनरल्स लेने से शरीर का इम्यून सिसिटम मज़बूत बना रहता है। ऐसे में शरीर को क्लीन रखने के लिए डिटॉक्स ड्रिंक्स (Detox drinks) भी पी सकते हैं। अगर आप सादा पानी नहीं पी पा रही हैं, तो कोई भी फलेवर एड कर लें। इसेका अलावा लस्सी, नारियल पानी और लेमनेड भी पानी की कमी को पूरा करने के कुछ बेहतरीन विकल्प मात्र हैं। गर्मी में बहुत ज्यादा ठंण्डी चीज़ खाने से बचें अन्यथा वो शरीर को नुकसान पहुंचाने का काम कर सकती है।

2. अन्य लोगों से दूरी बनाकर चलें

एनआईएच के मुताबिक जब आप सीधेतौर पर संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आते हैं, तो आप आसानी से वायरस की चपेट में आ जाते हैं। ऐसे में दूषित जगहों और वस्तुओ को न छूएं। अगर आप किसी चीज़ को टच कर रहे हैं, तो उसके बाद हाथों को तुंरत साफ भी करें। लगातार हाथ धोने और बुखार से बीमार लोगों के संपर्क से बचने से संक्रमण को बढ़ने से रोकने में मदद मिलती है।

3. जड़ी बूटियों का प्रयोग

औषधीय गुणो से युक्त जड़ी.बूटियों को पानी में उबालकर पीने से शरीर में मौजूद संक्रमण से मुक्ति मिलती है। इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता भी मज़बूत होने लगती है। इससे गले की खराश और जुकाम से भी काफी हद तक राहत मिलती है। इसके लिए मुलेठी, मोटी इलायची, सौंफ और अदरक का प्रयोग करें। दिन में एक कप काढ़ा पीने से शरीर हेल्दी रहता है। इसके अलावा आप ग्रीन टी का भी सेवन कर सकते हैं।

Pollपोल
प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?
हजारों बरसों से भारत में हर्ब को कई बिमारियों से लड़ने के लिए भी उपयोग में लिया जाता रहा है। चित्र : अडोबी स्टॉक

4. नेज़ल स्प्रे का प्रयोग करें

अगर आप चेस्ट कंजेशन (Chest congestion) से परेशान है, तो नेज़ल स्प्रे का प्रयोग कर सकते हैं। इससे आप सीज़नल एलर्जी और कोल्ड से मुक्ति पा सकते हैं। बार बार नाक बहने, नाक बंद होने और छींकों से राहत पाने में डॉक्टर के सुझाए स्प्रे को आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

5. चेहरे को छूने से बचें

अगर आप घर से बाहर है, तो चेहरे को बार बार न छूएं। खासतौर से मुंह और नाक से हाथों को दूर रखे। इससे आपके आसपास मौजूद संक्रमण आकर्षित होने लगते है। साथ ही खांसी और जुकाम जैसे शुरूआती लक्षण नज़र आने लगते हैं। इसके लिए हैंड सेनिटाइज़र का प्रयोग करें।

ये भी पढ़ें- झुर्रियों और फाइन लाइंस से भी छुटकारा दिलाता है खरबूजा, जानिए गर्मियों के सइ खास फल के 5 फायदे

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख