मीडिया में आ रही खबरों के कारण रूट कैनाल ट्रीटमेंट से डर रहीं हैं? तो जानिए इसके जोखिम 

रूट कैनाल उपचार एक बहुत ही सामान्य और सुरक्षित दंत चिकित्सा प्रक्रिया है। लेकिन इलाज के 20 दिन बाद भी कन्नड़ अभिनेत्री के सूजे हुए चेहरे की भयावहता ने रूट कैनाल उपचार के जोखिमों के बारे में चिंता बढ़ा दी है।
Teeth problems
दंतासा मसूड़ों को स्वस्थ और हेल्दी बनाये रखता है। चित्र: शटरस्टॉक
टीम हेल्‍थ शॉट्स Published: 1 Jul 2022, 11:00 am IST
  • 120

ख़बरों की मानें तो कन्नड़ अभिनेत्री स्वाति सतीश ने यह दावा किया कि रूट कैनाल उपचार के असफल होने से उनका चेहरा हफ्तों तक सूजा रहा और विकृत हो गया था। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, उसने अप्रत्याशित घटना के लिए एनेस्थीसिया और बैक्टीरियल क्लींजिंग इंजेक्शन के गलत क्रम को दोषी ठहराया। पर क्या रूट कैनाल ट्रीटमेंट (Root canal treatment risk) वाकई इतना जोखिम ग्रस्त हो सकता है? आइए एक्सपर्ट से इस बारे में सब कुछ समझने की कोशिश करते हैं। 

इससे पहले कि हम यह समझें कि रूट कैनाल उपचार से किस प्रकार के जोखिम जुड़े हैं, आइए जानते हैं कि यह प्रक्रिया है  क्या।

क्या है रूट कैनाल प्रक्रिया?

रूट कैनाल उपचार या एंडोडोंटिक थेरेपी के लिए सूजन और संक्रमित हिस्से को हटाने, रूट कैनाल की सफाई और बैक्टीरियल क्लींजिंग, बायोकंपैटिबल सामग्री के साथ भरने और सील करना शामिल होता है। यदि आप दांतों की कैविटी को बहुत लंबे समय तक नजरअंदाज करते हैं, तो इस उपचार को अपनाना पड़ सकता है। 

डॉ यशस्विनी शेट्टी, एमडीएस, एंडोडोंटिक्स और कंजर्वेटिव डेंटिस्ट्री, अपोलो डेंटल, बन्नेरघट्टा, बेंगलुरु ने हेल्थ शॉट्स को बताया, “यह 95 प्रतिशत से अधिक की सफलता दर के साथ आज की जाने वाली सबसे सुरक्षित और सबसे सफल दंत चिकित्सा प्रक्रियाओं में से एक है।”

सभी चिकित्सा और दंत चिकित्सा प्रक्रियाओं की तरह, इसमें भी कुछ जोखिम शामिल हैं। आपको उचित जागरूकता के साथ दांतों की चिंता को दूर करना होगा।

क्या हो सकते हैं इसके जोखिम?

डॉ शेट्टी के अनुसार, सभी रोगियों को निम्नलिखित जोखिमों के बारे में पता होना चाहिए:

रंग फीका पड़ना :

दांत के पल्पी हिस्से को हटाते ही दांत का रंग खराब हो जाता है, क्योंकि इससे दांत की जीवन शक्ति खत्म हो जाती है। क्राउन और वेनियर्स (crowns and veneers) को बिना नुकसान पहुंचाए इसका इलाज किया जाना जरूरी है। 

क्रैकिंग

इसके बाद टूथ क्रैकिंग हो सकती है, क्योंकि इलाज के बाद दांत कमजोर हो जाते हैं जिसका कारण प्रक्रिया के दौरान डेंटल पल्प का हटा दिया जाना है। यह दांत के बीच  तंत्रिका आपूर्ति और रक्त की आपूर्ति करता है। इसलिए दांत को मजबूत बनाने और उसके भीतर की कार्य प्रणाली को सुचारू रूप से चलाने के लिए रूट कैनाल उपचार के बाद क्राउनिंग की जाती है।

 

View this post on Instagram

 

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

रीइन्फेक्शन 

इन्फेक्टेड रूट कैनाल दोबारा संक्रमित हो सकता है। यदि रूट कैनाल से लेकर क्राउनिंग तक साफ और कीटाणुरहित नहीं किया गया हो। यह नैरो कैनाल, कर्व्ड कैनाल ऐनाटॉमी या क्राउन की प्लेसमेंट में हुई देरी के कारण होता है। एक कुशल एंडोडॉन्टिस्ट द्वारा री-रूट कैनाल उपचार द्वारा इसका इलाज किया जा सकता है।

इंस्ट्रूमेंट सेपरेशन 

रूट कैनाल में इंस्ट्रूमेंट सेपरेशन भी हो सकता है, क्योंकि कैनाल को साफ करने के लिए बहुत महीन उपकरणों का उपयोग किया जाता है। यह स्थिति कभी-कभी रूट कैनाल उपचार की सफलता को प्रभावित कर सकती है। इसे कुशल एंडोडॉन्टिस्ट द्वारा सेपरेटेड टुकड़े के बाईपास और उन्हें हटाकर मैनेज किया जा सकता है।

root-canal
कई बार एनेस्थीसित्या सही तरीके से न दिए जाने के कारण भी हो सकती है सूजन, चित्र: शटरस्टॉक

सोडियम हाइपोक्लोराइट 

यह इलाज का एक बहुत ही जोखिम वाला उपचार है। सोडियम हाइपोक्लोराइट सबसे आम कीटाणुनाशक है जिसका उपयोग कैनाल की सफाई और आकार देने के लिए किया जाता है क्योंकि इसमें शक्तिशाली रोगाणुरोधी गुण होते हैं। 

ऊपरी भाग के हिस्से के पास Na0Cl का अनजाने में इंजेक्शन व्यापक डीप होल्स और इरिगेशन के दौरान अत्यधिक दबाव बना सकता है। इसकी ऊतक-घुलनशील (tissue soluble) गुण के कारण, यह ऊतक परिगलन (tissue melting) का कारण बन सकता है। जिससे तीव्र दर्द, लालिमा (redness) और सूजन हो सकती है।

ऊतक क्षति (tissue) को कम करने के लिए लगातार सलाइन इरिगेशन (saline irrigation) के साथ समय रहते हालात का प्रबंधन सर्वोत्तम परिणाम दे सकता है। ओरल पेनकिलर दवाएं दूसरी बार होने वाए संक्रमण को रोकने के लिए दर्द और एंटीबायोटिक दवाओं को कम करने में मदद कर सकती हैं। एडिमा को कम करने के लिए स्टेरॉयड का उपयोग किया जा सकता है।

जैसा कि डॉ शेट्टी बताती हैं, “जोखिम की पहचान और प्रभावी उपचार योजना एक सफल रूट कैनाल उपचार की कुंजी है। ” इसलिए घबराएं नहीं, पर अनुभवी डॉक्टर से ही यह करवाएं। 

यह भी पढ़ें:दर्द से छुटकारा चाहती हैं तो अपनाएं एक्यूप्रेशर का जादुई उपचार

  • 120
लेखक के बारे में

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं। ...और पढ़ें

पीरियड ट्रैकर

अपनी माहवारी को ट्रैक करें हेल्थशॉट्स, पीरियड ट्रैकर
के साथ।

ट्रैक करें
अगला लेख