लॉग इन

दिल के मरीजों के लिए संजीवनी साबित हो रही हैं कुछ अत्‍याधुनिक तकनीक, जानिए इनके बारे में सब कुछ

दिल के मरीजों के बढ़ते आंकड़े चिंता का विषय बन रहे हैं। जबकि इस दिशा में आज इतनी तरक्की को चुकी है कि क्रिटिकल पेशेंंट को भी सही और समय पर उपचार से बचाया जा सकता है।
हृदय को रखना है हेल्दी, तो नमक और चीनी के ज्यादा इस्तेमाल पर लगाएं रोक। चित्र- एडोबी स्टॉक।
Dr. Hemant Madan Updated: 23 Oct 2023, 09:02 am IST
ऐप खोलें

39 साल के विशाल उप्रेती को कुछ समय पहले सीने में दर्द (Chest pain) महसूस हुआ था। हालांकि, यह दर्द बहुत हल्का था और कुछ ही सेकंड्स तक रहा। पर विशाल और उनके परिवार को डॉक्टर से सलाह लेना ज़रूरी लगा। डॉक्टर से लिए गए परामर्श और कुछ टेस्ट्स में सामने आया कि विशाल की आर्टरी में ब्लड क्लॉट हैं। जिसके कारण ह्रदय तक जाने वाला खून सही मात्रा में नहीं पहुंच रहा था। इसके कारण उन्हें हार्ट अटैक (Minor heart attack)  का सामना करना पड़ा।

हालांकि, प्रारंभिक स्टेज पर ही बीमारी का पता लग गया था, इसीलिए डॉक्टर ने फिलहाल दवाइयां लेने और नियमित रूप से जांच करवाते रहने की सलाह दी गई।

इसके कुछ सालों के बाद जब वह मॉर्निंग वॉक से लौट रहे थे, तब कुछ ही कदम चलने के बाद ही उन्हें सीने में परेशानी होने लगी और सांस आनी बंद हो गई। किसी तरह वह घर पहुंचे और पहुंचते ही गिर पड़े। उनके परिवार ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां ठीक तरह से जांच-पड़ताल के बाद डॉक्टरों ने पाया कि उन्हें हार्ट अटैक आया है।

40-50 की उम्र में क्यों बढ़ रहें हैं हार्ट अटैक के मामले। चित्र : शटरस्टॉक

इसके बाद डॉक्टरों ने “ऑप्टिकल कोहेरेन्स टोमोग्राफी (ओसीटी)” टेस्ट किया जो हृदय की धमनियों के अंदर 3-डी इमेज कैप्चर करता है, और पाया कि उनकी महत्वपूर्ण धमनियों में से एक धमनी ब्लड क्लॉट के कारण सिकुड़ गई है।

हृदय रोगियों के लिए संजीवनी साबित हो रहीं हैं ये आधुनिक सुविधाएं

1 ओसीटी है जरूरी 

डॉक्टरों ने तत्काल परक्यूटेनियस कोरोनेरी इंटरवेंशन (पीसीआई) की प्रक्रिया की और धमनी को खुला रखने के लिए उसमें स्‍टंट्स डाली। जिससे दिल तक दोबारा ऑक्सीजन का प्रवाह सुचारू रूप से हो सके। एससीएडी की कवरेज की पुष्टि के लिए प्रक्रिया के बाद दोबारा ओसीटी किया गया। ओसीटी के दौरान कोई भी परेशानी सामने नहीं आई थी। अस्पताल में सिर्फ एक दिन भर्ती रहने के बाद डॉक्टरों ने विशाल को दवाइयां और मेडिकल सलाह देकर डिस्चार्ज कर दिया।

ऐसी ही कई घटनायें हैं जहा देखा गया है कि ओसीटी जैसी आधुनिक इमेजिंग टेक्नोलॉजी (coronary artery disease treatment) की मदद से दिल की बीमारियों के इलाज में काफी बेहतरी हुई है। कोरोनरी आर्टरी डिजीज हृदय रोगों में सबसे आम हृदय की स्थिति है और भारत में अभी भी चिंता का मुख्य विषय है, लेकिन इस क्षेत्र में हुई तकनीकी प्रगति ने लोगों की जिंदगी बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

2 परक्यूटेनियस कोरोनेरी इंटरवेंशन (PCI)

कोरोनरी आर्टरी डिजीज (सीएडी) के इलाज (coronary artery disease treatment) के लिए परक्यूटेनियस कोरोनेरी इंटरवेंशन (पीसीआई) एक बेहतरीन विकल्प है, जो कोरोनरी आर्टरी की दीवारों पर जमा फैट को हटाकर खून को दिल तक पहुंचाने का रास्ता साफ करता है। इस प्रक्रिय़ा में धमनी में ब्लॉकेज की पहचान होती है। इसके बाद स्‍टंट्स के प्लेसमेंट से धमनी को खोला जाता है।

3 इंट्रावस्कुलर अल्ट्रासाउंड (IVUS)

कोरोनरी एंजियोग्राफी (सीएजी) से दशकों तक पीसीआई के निर्देशों का पालन किया जाता था। इसे अभी भी मानक प्रक्रिया माना जाता है, लेकिन सीएजी में कई कमियां हैं। कोरोनरी एंजियोग्राफी (सीएजी) से स्थिति की गंभीरता की पुष्टि नहीं होती।

प्रभावी रूप से काम कर रही हैं आधुनिक सुविधाएं। चित्र :शटरस्टॉक

वहीं, ओसीटी और आईवीयूएस (इंट्रावस्कुलर अल्ट्रासाउंड) जैसी नई तकनीक से पीसीआई के व्यावाहरिक प्रयोग से डॉक्टरों को मरीज के इलाज के बारे में फैसला लेने में काफी मदद मिलती है। यह सटीक माप प्रदान करता है, जिससे सही स्‍टंट सिलेक्शन और प्लेसमेंट में मदद मिलती है।

स्वस्थ जीवनशैली भी है एक अनिवार्य विकल्प 

हालांकि, लगातार होने वाली तकनीकी प्रगति ने मरीजों का बेहतर इलाज करने में मदद की है, लेकिन स्वस्थ जीवनशैली अपनाना भी बेहद जरूरी है और हृदय की बेहतर सेहत को बनाए रखने के लिए स्वस्थ जीवनशैली को अपनाना ही पड़ेगा। लाइफस्टाइल में मामूली बदलाव और जोखिम के कारकों को पेहचानने जैसे- रोज़ाना एक्सरसाइज करने, हेल्थी खाने और धूम्रपान इत्यादि से दूर रहने से ही दिल के रोगों के इलाज में बहुत बड़ा फर्क आ सकता है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

यह भी पढ़ें : डायबिटीज और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रख सकता है खाना खाने के बाद सिर्फ 5 मिनट टहलना, यहां जाने कैसे

Dr. Hemant Madan

Dr. Hemant Madan is Senior Consultant & Director (Cardiology) at Narayana Superspeciality Hospital, Gurugram and Dharamshila Narayana Superspeciality Hospital, Delhi ...और पढ़ें

अगला लेख