scorecardresearch

सॉरी लेडीज, यहां है 6 कारण कि आपको क्‍यों नहीं पीनी चाहिए ज्‍यादा चाय

सर्दियों में चाय का प्‍याला सबसे ज्‍यादा प्‍यारा लगता है। पर क्‍या आप जानती कि चाय में मौजूद कैफीन का सीमित मात्रा से ज्‍यादा सेवन आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है।
Updated On: 12 Oct 2023, 05:55 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
sardiyon mein pien adrak waali chai
सर्दियों में पिएं अदरक वाली चाय। चित्र: शटरस्टॉक

चाय तो मेरा प्यार है! यह बात आपने कभी न कभी किसी चाय प्रेमी इंसान से सुनी होगी। अधिकतर लोगों को चाय पीने का शौक होता है। कुछ लोगों को सुबह उठते ही चाय पीने की आदत होती है, फिर दोपहर में और फिर शाम को भी उन्हें चाय के बिना अच्छा महसूस नहीं होता। यहां तक कि उन्हें पता ही नहीं लगता कि उन्हें कब चाय की लत गई।

चाय में कैफीन जैसा हानिकारक तत्व मौजूद होता है, जो हमारे शरीर के लिए काफी नुकसानदायक होता है। चाय का अत्यधिक सेवन करने से हमें कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं।

चाय का ज्‍यादा सेवन करने से हो सकते हैं ये 6 नुकसान

1 आयरन की कमी

शरीर में आयरन की कमी होना, हमारे शरीर में होने वाली सबसे आम पोषक तत्वों की कमी में से एक है। अत्यधिक चाय का सेवन करने से हमारे शरीर में आयरन की कमी हो सकती है। दरअसल चाय में टैनिन नामक कंपाउंड मौजूद होता है।

ज्‍यादा चाय पीने से आप में आयरन की कमी भी हो सकती है। चित्र- शटरस्टॉक।
ज्‍यादा चाय पीने से आप में आयरन की कमी भी हो सकती है। चित्र- शटरस्टॉक।

नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन में प्रकाशित एक शोध के अनुसार टैनिन हमारे पाचन तंत्र में आयरन को अवशोषित कर लेता है, जिससे हमें इसका लाभ नहीं मिल पाता। इस वजह से हमारे शरीर में आयरन की कमी हो जाती है।

2 बढ़ जाता है प्रोस्टेट कैंसर का खतरा

जब प्रोस्टेट में कोशिकाओं की असामान्य वृद्धि हो जाती है, तब वह प्रोस्टेट कैंसर का रूप ले लेता है। ज्यादा चाय पीने से प्रोस्टेट कैंसर होने का खतरा होता है। स्कॉटलैंड में हुए एक नए अध्ययन में पाया गया है कि जो लोग काफी अधिक मात्रा में चाय का सेवन करते हैं उनमें प्रोस्टेट कैंसर होने का खतरा अधिक होता है।

इस अध्ययन में यह देखा गया कि जो लोग दिन में सात से आठ कप या उससे ज्यादा चाय पीते हैं उनमें इस कैंसर की संभावना 60% से अधिक थी।

3 बढ़ सकती है बेचैनी और घबराहट

चाय के अंदर कैफीन की मात्रा अधिक होती है। एक शोध के मुताबिक कैफीन की अधिक मात्रा होने से बेचैनी और घबराहट बढ़ सकती है। ज्यादा मात्रा में चाय का सेवन करने से हमारे शरीर में कैफीन की मात्रा बढ़ जाती है जिसके फलस्वरूप हम ज्यादा घबराहट महसूस करते हैं।

Pollपोल
प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?
ज्‍यादा चाय का सेवन एंग्‍जायटी के लिए भी जिम्‍मेदार हो सकता है। चित्र-शटरस्टॉक
ज्‍यादा चाय का सेवन एंग्‍जायटी के लिए भी जिम्‍मेदार हो सकता है। चित्र-शटरस्टॉक

यहां तक कि कैफीन का ज्यादा सेवन करने से अनिंद्रा की बीमारी भी हो सकती है। अगर आपको भी घबराहट महसूस होती है या कम नींद आती है तो यह ज्यादा चाय पीने की वजह से हो सकता है।

4 एसिड रिफ्लक्स या हार्टबर्न की समस्या

नेशनल सेंटर फॉर बायो टेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन के मुताबिक कैफीन हमारे पेट में एसिड की मात्रा को बढ़ाता है। इसी वजह से चाय हमारे शरीर में एसिड रिफ्लक्स के लक्षणों को बढ़ा सकती है। हालांकि कुछ लोगों में चाय की वजह से हर्टबर्न की समस्या नहीं होती है। परंतु, ज्यादा चाय पीने से यह समस्या बढ़ सकती है। एसिड रिफ्लक्स से बचने के लिए चाय का सेवन कम करना चाहिए।

5 आपको हो सकती है चाय की एडिक्‍शन

ज्यादा चाय पीने का सबसे बड़ा दुष्प्रभाव यह है कि आप आसानी से इसकी आदी हो जाती हैं। नियमित रूप से चाय पीने वालों में यह देखा गया है कि अगर दिन में किसी समय उन्हें चाय नहीं मिलती है, तो वह अपने आपको थका हुआ, सुस्त और चिड़चिड़ा महसूस करते हैं। साथ ही उनके शरीर की ऊर्जा का स्तर भी नीचे आ जाता है।

ज्‍यादा चाय पीने वाले लोगों को इसकी एडिक्‍शन हो जाती है। चित्र : शटरस्टॉक।
ज्‍यादा चाय पीने वाले लोगों को इसकी एडिक्‍शन हो जाती है। चित्र : शटरस्टॉक।

6 गर्भावस्था की जटिलताओं को भी बढ़ाती है

चाय का अधिक सेवन गर्भवती मां के साथ-साथ बच्चे के लिए भी हानिकारक होता है। चाय में मौजूद कैफीन की वजह से गर्भावस्था के दौरान होने वाली जटिलताओं जैसे कि गर्भपात के खतरे को बढ़ा देता है। अमेरिकन कॉलेज ऑफ ऑब्‍स्‍ट्रेटिक्‍स एंड गयनेकोलॉजिस्ट्स सलाह देती है कि गर्भावस्था के दौरान शरीर में कैफीन की मात्रा ज्यादा नहीं बढ़नी चाहिए।

अगर आप भी चाय का अधिक सेवन करती हैं तो आपको भी इन परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इन परेशानियों से बचना है तो, चाय का सेवन अभी कम कर दीजिए।

यह भी पढ़ें – अध्‍ययन बताते हैं कि हार्ट अटैक के जोखिम को कम कर सकता ऑलिव ऑयल, जानिए कैसे

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
निधि गहलोत
निधि गहलोत

उपन्‍यास पढ़ना और अच्‍छी फि‍ल्‍में देखना दोनों ही मेरे शौक हैं। फि‍टनेस के लिए डांस से बेहतर कुछ नहीं। बारिश के मौसम में एक कप चाय का प्याला और मेरी पसंदीदा किताब मेरे दिन को बेहतर बनाने के लिए बहुत है।

अगला लेख