scorecardresearch

क्‍यों अभी भी आपके लिए बेस्‍ट है सरसों का तेल, हम बता रहे हैं इसके 6 कारण

सरसों का तेल न केवल अलग-अलग तरह के स्‍वाद के साथ सामंजस्‍य बैठा लेता है, बल्कि यह सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है।
Published On: 15 Feb 2021, 09:00 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
सरसों का तेल आज भी बेहद फायदेमंद है । चित्र: शटरस्‍टॉक
सरसों का तेल बालों के लिए आज भी बेहद फायदेमंद है । चित्र: शटरस्‍टॉक

हमारी मम्‍मी, नानी और दादी बस सरसों का तेल ही इस्‍तेमाल किया करती थीं। पर हमारी रसोई में ढेर सारे तेलों की आमद हो चुकी है। ऑलिव ऑयल से लेकर राइस ब्रान ऑयल तक हम सेहत के लिए सब कुछ ट्राय कर रहे हैं। पर ऐसा क्‍या खास है कि इतना सारे तेल विकल्‍प उपलब्‍ध होने के बावजूद सरसों का तेल है रसोई का महाराज। आइए हम बताते हैं इसके खास कारण।

काफी लोग इसे भोजन बनाने के लिए आज भी इस्तेमाल करते हैं, लेकिन शायद ही यह समझ पाएं हैं कि ये खाना पकाने वाले तेल से कई ज्यादा है! तो हेल्थ शॉट्स के इस लेख में हम आपको सरसों के तेल के गुणों के बारे में अवगत कराएंगे जो वैज्ञानिक तौर पर प्रमाणित हैं।

यहां हैं सरसों के तेल का सेहत लाभ

1 जोड़ों के दर्द से राहत दिलाए

वर्षों से सरसों के तेल को जोड़ों के दर्द से निजात पाने के लिए उपयोग किया जा रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं ये मांसपेशियों को अंदर से मजबूती देता है। नियमित रूप से इस सरसों के तेल से मालिश करने से शरीर में रक्त संचार दुरुस्त रहता है। नियमित रूप से इसका इस्‍तेमाल करने से गठिये की समस्या से बचाव होता है। सरसों के तेल में ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है, जो जोड़ों की किसी भी समस्या से राहत देने में मददगार साबित हो सकता है।

जोड़ों में दर्द के लिए सबसे अच्छा है सरसों का तेल. चित्र : शटरस्टॉक
जोड़ों में दर्द के लिए सबसे अच्छा है सरसों का तेल. चित्र : शटरस्टॉक

2 यह एंटी बैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमेटरी है

सरसों का तेल एंटी बैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुणों से समृद्ध होता है, जिसकी वजह से इसे किसी भी तरह की सूजन को दबाने में मदद मिलती है। आप सरसों के तेल को गर्म करके सिकाई कर सकती हैं, जिससे सूजन जल्दी चली जाएगी।

3 हृदय स्वास्थ्य को बनाए रखने में सहायक

नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन (NCBI) में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, सरसों का तेल मोनोअनसैचुरेटेड(Monounsaturated) और पॉलीअनसैचुरेटेड (Polyunsaturated) फैटी एसिड के साथ-साथ ओमेगा-3 और ओमेगा-6 फैटी एसिड से समृद्ध होता है।

ये दोनों फैटी एसिड मिलकर हृदय में रक्त प्रवाह की कमी को 50 प्रतिशत तक दूर कर सकते हैं। वहीं, सरसों के तेल को कोलेस्ट्रॉल कम करने और लिपिड-लोरिंग प्रभाव के लिए भी जाना जाता है। यह बेड कोलेस्ट्रॉल (यानि LDL) के स्तर को कम करने में मदद करता है और शरीर में गुड कोलेस्ट्रॉल (HDL) के स्तर को बढ़ाता है। जिससे हृदय रोग के जोखिम को कम किया जा सकता है।

लंबे और घने बालों के लिए सरसों का तेल ट्राय करें। चित्र: शटरस्‍टॉक
लंबे और घने बालों के लिए सरसों का तेल ट्राय करें। चित्र: शटरस्‍टॉक

4 घने काले बालों के लिए

बाज़ार में कई तरह के ऑयल मिलने लगे हैं, लेकिन आज भी कई लोग सरसों के तेल को बालों में लगाने के लिए इस्तेमाल करते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह बालों के लिए बहुत अच्छा भी है और स्कैल्प के लिए लाभकारी साबित हो सकता है।

Pollपोल
प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?

सरसों के तेल की मालिश करने से बालों के विकास में मदद मिलती है। इसमें मौजूद मोनोअनसैचुरेटेड फैटी एसिड, ओमेगा 3 और 6 फैटी एसिड भी मौजूद होते हैं। जो बालों को मजबूती देते हैं। इसके अलावा, इस तेल में एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल प्रोपर्टी होती हैं, जो रूसी को बढ़ने से रोकती हैं। सरसों का तेल लगाने से स्कैल्प में खुजली की समस्या से भी राहत मिलती है।

5 दांत की समस्याओं से छुटकारा

सरसों के तेल को नमक के साथ इस्तेमाल करने पर मसूड़ों की सूजन और मसूड़ों में संक्रमण से निजात मिल सकती है। इस तेल का उपयोग मौखिक स्वच्छता में भी सुधार कर सकता है। इसके लिए आधा चम्मच सरसों का तेल और आधा चम्मच नमक मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट को दांतों और मसूड़ों पर कुछ मिनट तक लगा कर रखें। ऐसा हफ्ते में तीन-चार बार करने से मुंह की हर छोटी-मोटी समस्या से राहत मिल सकती हैं।

दांतों को मजबूती दे सरसों का तेल. चित्र : शटरस्टॉक
दांतों को मजबूती दे सरसों का तेल. चित्र : शटरस्टॉक

6 मस्तिष्क को मजबूती प्रदान करता है

सरसों का तेल मस्तिष्क के लिए फायदेमंद साबित हो सकता हैं। NCBI की एक रिसर्च के मुताबिक, सरसों के तेल में मौजूद फैटी एसिड सब-सेलुलर मेम्ब्रेंस (Sub-Celluler Membrane) की संरचना में बदलाव करने में मदद कर सकता है, जिससे मस्तिष्क की कार्य प्रणाली में सुधार हो सकता है। इसलिए, सरसों के तेल में खाना पकाना एक अच्छा और स्वस्थ विकल्प है।

तो लेडीज, अगर आप सरसों के तेल का इस्तेमाल नहीं कर रही है, तो इसे तुरंत जाकर खरीद लाइए क्योंकि ये आपकी रसोई का बेस्‍ट ऑयल है।

यह भी पढ़ें : लेमन टी है बसंत ऋतु में शाम का एक बेहतरीन पेय, आपको जानने चाहिए इसके 5 स्‍वास्‍थ्‍य लाभ

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ

प्रकृति में गंभीर और ख्‍यालों में आज़ाद। किताबें पढ़ने और कविता लिखने की शौकीन हूं और जीवन के प्रति सकारात्‍मक दृष्टिकोण रखती हूं।

अगला लेख