सर्दियां शुरू हो चुकी हैं, इस मौसम तापमान के गिरने से और वातावरण में होने वाले बदलाव की वजह से बॉडी इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है। जिसकी वजह से संक्रमण तथा स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं आसानी से आपको अपना शिकार बना लेती हैं। खासकर सर्दी में बच्चों के संक्रमित होने का खतरा अधिक होता है, क्योंकि ठंड उन्हें अधिक प्रभावित करती है। ऐसे में बच्चों की इम्यूनिटी को बनाए रखने के लिए हम सभी को विशेष देखभाल करने की आवश्यकता होती है (How to boost immunity in kids)।
हालांकि, बच्चों के इम्यूनिटी को बरकरार रखना इतना मुश्किल भी नहीं है। कुछ आसान से तरीके आजमा कर आप उन्हें संक्रमित होने से बचा सकती हैं। हेल्थ शॉट्स ने इस बारे में सर गंगा राम हॉस्पिटल, दिल्ली के कंसलटेंट, पीडियाट्रिशियन डॉ नीरज गुप्ता से बात की। तो चलिए जानते हैं, बच्चों में इम्यूनिटी को बढ़ावा देने के कुछ जरूरी टिप्स (How to boost immunity in kids)।
संतरा, कीवी फ्रूट, स्ट्रॉबेरी और गाजर, यह सभी विटामिन सी से भरपूर होते हैं। शरीर में विटामिन सी की मात्रा इम्यूनिटी को बढ़ावा देती है और शरीर को संक्रमण से लड़ने के लिए तैयार करती है।
हरी पत्तेदार सब्जियों में फाइटोकेमिकल्स पाए जाते हैं। यह छोटे बच्चों की सेहत के लिए बेहद आवश्यक है। इसके अलावा यह सब्जियां विटामिन ई का एक समृद्ध स्रोत हैं, जो एंटीऑक्सीडेंट की तरह काम करते हुए बॉडी को सेल डैमेज से प्रोटेक्ट करते है। वहीं इम्यूनिटी को बढ़ावा देते नहीं, जिससे कि बच्चे जल्दी संक्रमित नहीं होते।
यह भी पढ़ें : Winter Weight Gain: इन 5 कारणों से ठंड में बढ़ सकता है आपका वजन, जानें इसे कैसे करना है मैनेज
हम सभी के लिए शारीरिक रूप से सक्रिय रहना बेहद महत्वपूर्ण है। ठंड के मौसम में सभी अपने-अपने कंफर्ट जोन में चले जाते हैं। खासकर ठंड लगने के डर से लोग बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने देते। ऐसे में बच्चे फिजिकली एक्टिव नहीं रहते हैं, जिसकी वजह से उनकी इम्यूनिटी पर नकारात्मक असर पड़ता है।
सर्दियों में बच्चों के इम्यूनिटी को बरकरार रखने के लिए उन्हें शारीरिक रूप से सक्रिय रखना जरूरी है। यदि ठंड अधिक है, तो बच्चों को आउटडोर एक्टिविटी न करवाएं, परंतु घर पर उनके साथ एक्सरसाइज करें या उन्हें योग एक्सरसाइज जैसे शारीरिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए मोटिवेट करें।
इम्यूनिटी को बढ़ावा देने के लिए बच्चों को हेल्दी और पर्याप्त नींद की आवश्यकता होती है। ऐसे में रात के समय बच्चों के आसपास हेल्दी स्लिप एनवायरमेंट एस्टेब्लिश करें, जिससे उन्हें बेहतर नींद प्राप्त करने में मदद मिलेगी। उचित नींद लेने से बॉडी खुद को पूर्ण रूप से हील और रीजेनरेट करती है, और इससे आपके इम्यून सेल्स को हेल्दी रहते हैं। इससे इम्युनिटी बेहतर तरीके से कार्य कर पाती है।
जब हम सनलाइट के संपर्क में आते हैं, तो बॉडी विटामिन डी का प्रोडक्शन करती है, जो इम्यून स्वास्थ्य के बेहतर निर्माण के लिए बेहद आवश्यक है। इसके साथ ही यह हड्डियों की सेहत को बढ़ावा देते हैं। साथ ही तमाम अन्य शारीरिक फंक्शंस को सही से कार्य करने में मदद करते हैं। इसके अलावा सनलाइट शरीर में ऊर्जा का संचार करती है। ध्यान रहे की सनलाइट के सीधे संपर्क में जाने से पहले त्वचा पर सनस्क्रीन अप्लाई करना न भूले। वहीं बच्चों के बॉडी को पूरी तरह से कवर रखें।
यह भी पढ़ें : आंखों के नीचे भी हो सकती है पिगमेंटेशन, ये 5 घरेलू नुस्खे दिला सकते हैं छुटकारा