scorecardresearch

दांत दर्द से लेकर मूड स्विंग तक, ये 5 लक्षण देते हैं कैल्शियम की कमी के संकेंत, कैल्शियम युक्त फूड्स को एड करना है जरूरी

शरीर को जब पर्याप्त मात्रा में कैल्शियम की प्राप्ति नहीं होती है, तो उस वक्त शरीर में कई समस्याओं का खतरा बढ़ने लगता है। जानते हैं कैल्शियम डेफिशेंसी के 5 संकेतों के बारे में।
Published On: 5 Sep 2023, 06:05 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
calcium ke fayde
डेयरी प्रोडक्टस समेत ऐसे बहुत से खाद्य पदार्थ है, जिनसे हमें कैल्शियम की प्राप्ति होती है। चित्र शटर स्टॉक

कैल्शियम हमारे संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए बेहद ज़रूरी है। ये शरीर के लिए एक ऐसा ज़रूरी मिनरल है। जो शरीर में हड्डियों और दांतों के निर्माण और उनको मज़बूत करने में सहायता प्रदान करता है। इसके अलावा हार्ट और अन्य मसल्स को हेल्दी बनाने के लि भी कैल्शियम की आवश्यकता होती है। शरीर को जब पर्याप्त मात्रा में कैल्शियम की प्राप्ति नहीं होती है। तो उस वक्त शरीर में कई समस्याओं का खतरा बढ़ने लगता है। जानते हैं कैल्शियम डेफिशेंसी के 5 संकेतों के बारे में (Signs of calcium deficiency)

मणिपाल हास्पिटल गाज़ियाबाद में हेड ऑफ न्यूट्रीशन और डाइटेटिक्स डॉ अदिति शर्मा का कहना है कि कैल्शियम हार्मोन इंटेस्टाइनस में विटामिन डी के एब्जार्बशन में मदद करता है। इससे कैल्शियम के अवशोषण में सहायता मिलती है। इसके अलावा कैल्शियम पूर्ण मात्रा में न लेने से ब्लड में कैल्शियम की मात्रा घट जाती है।

इससे पैराथायरायड हार्मोन बोन्स को रक्त में कैल्शियम रिलीज़ करने का सिग्नल देता है। इससे मांसपेशियों में ऐंठन (Muscle cramps) की समस्या बढ़ जाती है। जानते हैं कैल्शियम डेफिशेंसी के संकेत और कैल्शियम रिच फूड्स के बारे में भी।

शरीर में कैल्शियम की कमी को आप इन संकेतों से पहचानें

1 मसल क्रैंप्स (Muscle cramps)

कैल्शियम (calcium) की कमी के चलते मांसपेशियों में ऐंठन महसूस होने लगती हैं। टांगों में दर्द, बाजूओं में खिंचाव इस ओर इशारा करते हैं कि कैल्शियम की कमी बढ़ रही है। मांसपेशियों में आने वाले खिंचाव के अलावा जोड़ों में भी दर्द महसूस होने लगता है।

calcium ki kami se ho sakti hai cramp ki samasya
मांसपेशियों में ऐंठन कैल्शियम की कमी के के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं। चित्र : अडोबी स्टॉक

2. थकान महसूस होना

अगर आपके शरीर में बार बार थकान (fatigue) महसूस हो रही है, तो इससे बचने के लिए शरीर में कैल्शियम इनटेक बढ़ाना ज़रूरी है। दरअसल, शरीर में कैल्शियम (calcium) पूरी तरह से रिलीज न हो पाने के कारण शरीर थका हुआ महसूस होने लगता है। ऐसे में आपको चलते फिरने में दिक्कत व इंफलामेशन का जोखिम बढ़ जाता है।

3. मूड स्विंग होना

एनसीबीआई की एक रिसर्च के मुताबिक कैल्शियम की कमी शरीर में तनाव को बढ़ाने का कारण साबित होती है। हाइपोकैल्सिमिया (hypocalcemia) के चलते एकाग्रता और याददाश्त कम होने लगती है। मूड विकारों से जुड़ी हो सकती है, हालांकि इसकी पुष्टि करने के लिए आगे के शोध की आवश्यकता होगी।

4. नाखूनों का टूटना और दांतों में दर्द रहना

कैल्शियम की कमी के चलते नाखून बार बार टूटने लगते हैं। इसके अलावा वे पूरी तरह से ग्रो नहीं हो पाते है। कैल्शियम की कमी का असर दांतों पर भी दिखने लगता है। इससे मसूढ़ों में सूजन, दांतों का टूटना और रूट्स का कमज़ोर होना जैसी समस्याएं बढ़ने लगती है।

Pollपोल
प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?
nakhoon ke swasthya de sakte hain beemari ka sanket.
कुछ नाखून संबंधी चिंता स्वास्थ्य समस्याओं का संकेत दे सकती हैं। चित्र : अडोबी स्टॉक

5. प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम का जोखिम

कैल्शियम की कमी के चलते महिलाओं को प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम से होकर गुज़रना पड़ता है। पीरियड से कुछ दिन पहले थकान और शारीरिक कमज़ोरी से होकर गुज़रना पड़ता है। एनीसबीआई के एक रिसर्च के मुताबिक वे लोग जो रोज़ाना 500 मिलीग्राम कैल्शियम ले रहे हैं। उन्हें पीरियड के दौरान वॉटर रिटेंशन की समस्या से मुक्ति मिल जाती है।

शरीर में कैल्शियम की कमी को पूर करने के लिए इन फूड्स को करें डाइट में शामिल

1. चिया सीड्स

दो चम्मच चिया सीड्स (chia seeds) में 179 मिलीग्राम कैल्शियम पाया जाता है। इसे आप स्मूदी या योगर्ट में एड करके अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। चिया सीड्स (chia seeds) को आवरनाइट सोक करके खा सकते हैं। चिया सीड्स (chia seeds) हमारी स्किन के लिए भी फायदेमंद हैं।

2. सोया मिल्क

एक सर्विंग सोया मिल्क से हमारे शरीर को 500 मिलीग्राम कैल्शियम (calcium) मिलता है। इससे आपकी हड्डिया मज़बूत बनती हैं। साथ ही शरीर में होने वाली ऐंठन से भी बच जाते हैं। ये हमारे शरीर को एनर्जी प्रदान करता है।

3. सनफ्लावर सीड्स

इन सीड्स में प्रोटीन और हेल्दी फैट्स प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। एक कप सनफ्लावर सीड्स (sunflower seeds) में 109 मिलीग्राम कैल्शियम पाया जाता है। इससे आपके शरीर में पोषक तत्वों की कमी को आसानी से पूरा किया जा सकता है। इसे आप रोस्ट करके खा सकते हैं। इसके अलावा ओवरनाइट सोक करके भी खा सकते हैं।

Sunflower seeds ke fayde
जीरो कोलेस्ट्रॉल से भरपूर इन बीजों से हमारी सेहत को कई प्रकार के लाभ मिलते हैं। चित्र अडोबी स्टॉक

4. बादाम

पोषक तत्वों से भरपूर बादाम न केवल कैल्शियम (calcium) की कमी को पूरा करता है बल्कि मेंटल हेल्थ को भी बूस्ट करता है। ओवरनाइट सोक करके इसे खाने से शरीर हेल्दी और तंदरूस्त बना रहता है। एक कटोरी बादाम से 457 मिलीग्राम कैल्शियम की प्राप्ति होती है।

ये भी पढ़ें- इस जन्माष्टमी से आप भी अपनी डाइट में शामिल करें श्री कृष्ण का पसंदीदा सफेद मक्ख़न, सेहत को मिलेंगे ये 6 फायदे

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख