हम में से ज्यादातर लोग यह अच्छी तरह जानते हैं कि धूप की किरणें विटामिन-डी का एक प्राकृतिक स्रोत हैं। पर कुछ आहार भी हैं, जिनकी कमी भी हमारे शरीर में विटामिन डी डेफिशिएंसी का कारण हो सकती है। कारण चाहे जो भी हो लेकिन शरीर में विटामिन-डी की कमी होना हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद नुकसानदायक साबित हो सकता है। इसके लिए जरूरी है कि हम कुछ ऐसे उपाय करें कि जिससे विटामिन-डी की कमी को पूरा किया जा सके।
कोविड-19 के कारण हम पहले से ही घरों में बंद हैं। अब इन कोविड वाली सर्दियों में विटामिन डी डेफिशिएंसी होना स्वभाविक है। पर आप घबराएं नहीं, क्योंकि हम आपको बता रहे हैं वे उपाय जिनसे आप इस समस्या से बच सकती हैं और अपने परिवार को भी बचा सकती हैं।
विटामिन-डी हमारे शरीर के लिए जरूरी पोषक तत्वों में से एक है। हमारे शरीर को अपने कामकाज को सुचारू रूप से करने के लिए पर्याप्त मात्रा में विटामिन-डी की आवश्यकता होती है। इतना ही नहीं हमारे शरीर की रोग प्रतिऱोधक क्षमता को मजबूत बनाने में भी विटामिन-डी की अहम भूमिका होती है।
यह हमें मौसमी संक्रमणों जैसे सर्दी-खांसी जैसी समस्याओं से बचाने में मदद करता है। चूंकि हम कोविड-19 महामारी के युग में जी रहे हैं, तो ऐसे में अपने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बनाए रखना हमारे लिए बहुत जरूरी है।
शरीर में विटामिन-डी की कमी होने पर व्यक्ति के किसी भी संक्रमण से ग्रसित होने की अधिक संभावना होती है। क्योंकि इसकी कमी के कारण हमारी इम्युनिटी कमजोर होने लगती है। जिससे की हम बदलते मौसम में बीमारियों की चपेट में आसानी से आ जाते हैं।
यह भी पढ़ें: कैंसर के जोखिम को कम करने से लेकर पाचन में सुधार करने तक, यहां हैं फूलगोभी के 5 चमत्कारिक लाभ
विटामिन-डी का कमी को पूरा करने के लिए आप अपनी डाइट में विटामिन-डी से भरपूर फूड्स को शामिल कर सकती हैं। अंडे, दही, दूध, टोफू, मशरूम, ऑरेंज जूस, कोलार्ड, ओकरा, केल, पालक, सार्डिन मछली, सैल्मन, पनीर, चीज विटामिन-डी के कुछ बेहतरीन स्रोत हैं। इनको अपनी डाइट में शामिल कर के विटामिन-डी की समस्या से राहत पाने में काफी हद तक मदद मिल सकती है।
सर्दियों के समय में आपके लिए बाहर जाना काफी मुश्किल हो सकता है, क्योंकि इन दिनों बाहर काफी ठंड होती है। लेकिन सर्दियों में बालकनी या छत पर जाकर थोड़ी देर धूप में बैठना विटामिन-डी की कमी को पूरा करने में मदद कर सकता है। धूप की किरणें विटामिन-डी की एक बेहतरीन स्रोत हैं। आप दोपहर में भोजन करने के बाद ऐसा कर सकती हैं। सप्ताह में 3-4 बार 20-30 मिनट धूप में बैठने से आपको विटामिन-डी की समस्या से जल्द राहत पाने में मदद मिल सकती है।
यह भी पढ़ें: इम्युनिटी बूस्ट कर सर्दियों की समस्याओं से बचाते हैं कद्दू के बीज, हम बता रहे हैं इसके 5 स्वास्थ्य संबंधी लाभ
अगर आपको लगता है कि आपके शरीर में विटामिन-डी की मात्रा का स्तर अधिक कम हो गया है, तो आप अपने चिकित्सक से इसके लिए जांच की मांग कर सकती हैं। वे आपके वर्तमान स्तरों का आकलन करने के बाद आपको विटामिन-डी के सप्लीमेंट्स की सलाह दे सकते हैं। वैसे तो बाजार में कई तरह के विटामिन-डी सप्लीमेंट मौजूद हैं, लेकिन वे कई बार आपके स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक साबित हो सकते हैं। इसलिए बेहतर है कि आप अपने डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही इनका सेवन करें।