इन दिनों पूरे विश्व में हार्ट डिजीज के मामले बढ़े हैं। इसके पीछे खराब खान-पान एक बहुत बड़ा कारक है। भारत में वर्ष 1990 में कार्डियो वस्कुलर डिजीज के कारण मरने वालों की संख्या 2.26 मिलियन थी। वहीं 2020 में कार्डियो वस्कुलर डिजीज के कारण मरने वालों की संख्या 4.77 मिलियन थी। डिब्बाबंद और प्रोसेस्ड फूड इसकी बड़ी वजह है। कई स्टडी बताती है कि इसमें मौजूद ट्रांस फैट दिल की बीमारियों के प्रमुख कारक हैं। आइए जानते हैं कि ट्रांस फैट किस तरह दिल की बीमारी का खतरा बढ़ा (Trans fat increase heart disease risk) देता है।
वर्ष 2014 में अमेरिका के नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन पबमेड में एक अध्ययन प्रकाशित हुआ, जिसके अनुसार ट्रांस फैटी एसिड कार्डियो वस्कुलर डिजीज बढ़ाता है।
यह अध्ययन पाकिस्तान की आगा खान यूनिवर्सिटी में डिपार्टमेंट ऑफ बायोलॉजिकल ऐंड बायोमेडिकल साइंसेज के प्रोफेसर मोहम्मद परवेज इकबाल के नेतृत्व में किया गया था।
इस अध्ययन के आधार पर मोहम्मद इकबाल यह निष्कर्ष देते हैं कि पाकिस्तान में कार्डियो वस्कुलर डिजीज बहुत अधिक होते हैं। दरअसल, यहां वनस्पति घी की बहुत अधिक खपत होती है, जिसमें 14.2-34.3% ट्रांस फैटी एसिड मौजूद है। आंकड़े बताते हैं कि पाकिस्तान के करांची में 26.9 प्रतिशत 40 वर्ष या उससे अधिक लोग कार्डियोवस्कुलर डिजीज से पीड़ित पाए गए। स्टडी में यह सुझाव दिया गया कि कम टीएफए आहार वसा के सेवन से दक्षिण एशिया में सीवीडी का जोखिम कम हो पाएगा।
हाइड्रोजिनेशन से तैयार होता है ट्रांस फैटी एसिड। इससे पॉलीअनसेचुरेटेड ऑयल खराब नहीं हो पाते हैं और कमरे के तापमान पर भी वे सॉलिड रूप में रह पाते हैं। लिक्विड वेजिटेबल ऑयल जैसे कि सोयाबीन, मूंगफली या किसी भी प्रकार के तेल को सॉलिड बनाने के लिए हाइड्रोजन पंप का इस्तेमाल किया जाता है और यही ट्रांस फैट है। प्रोसेस्ड और पैकेज्ड फूड में ट्रांस फैटी एसिड मौजूद होते हैं। कई तरह के स्नैक्स जैसे कि डोनट, बेक किए गए फूड-केक, बिस्किट, पिज्जा, कुकीज, क्रैकर्स, मार्गेराइन्स को तैयार करने में ट्रांस फैट का प्रयोग किया जाता है। ट्रांस फैटी एसिड जुगाली करने वाले जानवरों के पेट में भी बायोहाइड्रोजिनेशन द्वारा निर्मित होते हैं। वनस्पति घी और मार्जरीन में टीएफए की बहुत अधिक मात्रा होती है।
अमेरिकन हार्ट एसोशिएशन के अनुसार, यह बैड कॉलेस्ट्रॉल को बढ़ाता है और गुड कॉलेस्ट्रॉल को घटा देता है। इससे हार्ट डिजीज और स्ट्रोक होने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। यह इन्फ्लेमेशन का भी कारण बनती है। इस कारण से संयुक्त राज्य अमेरिका में जनवरी 2020 से कृत्रिम ट्रांस वसा के उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है।
मानव आहार वसा में टीएफए 4% से भी कम होना चाहिए। मोहम्मद परवेज इकबाल के अध्ययन बताते हैं कि अन्य कई अध्ययनों ने टीएफए खपत और कार्डियोवैस्कुलर बीमारी (सीवीडी) के बढ़ते जोखिम के संबंध को दिखाया है। टीएफए एलडीएल कोलेस्ट्रॉल के अनुपात को एचडीएल कोलेस्ट्रॉल में बढ़ा देता है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन ने सुझाव दिया है कि मानव आहार वसा में टीएफए को 4% से भी कम कर देना चाहिए। डेनमार्क ने टीएफए के साथ खाद्य पदार्थों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाकर 20 वर्षों की अवधि में कोरोनरी हृदय रोग से होने वाली मौतों की संख्या में लगभग 50% की कमी की। अध्ययन के अनुसार, मानव स्वास्थ्य पर टीएफए के प्रतिकूल प्रभावों के बारे में जन जागरूकता अत्यंत महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।
वर्ष 2011 में पोलैंड अध्ययनकर्ता जोआला कार्बोवस्का और जेड कोचन के नेतृत्व में ट्रांसफैट के हानिकारक प्रभाव पर एक अध्ययन किया गया। इसे पबमेड में भी स्थान दिया गया। इस अध्ययन के अनुसार, ट्रांस-फैटी एसिड के सेवन से लिपिड प्रोफाइल पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है। टीएफए टोटल कोलेस्ट्रॉल, एलडीएल-कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड कन्सन्ट्रेशन को बढ़ा देता है। यह एचडीएल-कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करता है। इनके अलावा, डाएटरी ट्रांस-फैटी एसिड लिपोप्रोटीन के प्लाज्मा लेवल को बढ़ा देता है। ये इन्फ्लेमेशन और एंडोथेलियल डिसफंक्शन के बायोमार्कर को भी बढ़ा सकते हैं। इसी वजह से हार्ट डिजीज के बढ़ने की संभावना अधिक हो जाती है।
कार्बोवस्का के अनुसार, कई अध्ययनों से पता चला है कि टीएफए का अधिक सेवन कोरोनरी हार्ट डिजीज के बढ़ते जोखिम से जुड़ा है। अचानक कार्डियक अरेस्ट के लिए भी टीएफए खपत को एक स्वतंत्र जोखिम कारक माना गया है। इसलिए स्वास्थ्य पर टीएफए के प्रतिकूल प्रभावों को कम करने के लिए ट्रांस-फैटी एसिड से भरपूर हाइड्रोजिनेटेड फैट का सेवन कम करना जरूरी है।
अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें
कस्टमाइज़ करें