नाखून चबाना बढ़ा सकता है कोविड-19 का जोखिम, इन 5 तरीकों से तुरंत छोड़ सकती हैं ये आदत

इस भागदौड़ भरी जिंदगी में बढ़ते तनाव और चिंता के कारण आपको भी दांत से नाखून कुतरने की आदत है, तो इसे बिना देर किए बदल डालिए। बने रहिए इस लेख के साथ और जानिए क्यों इस आदत को तुरंत छोड़ना है जरूरी।
nail biting habit se coronavirus aap tak aa sakti hai
आपको भी दांत से नाखून चबाने की लत हैं तो जल्द ही छोड़ दीजिए। चित्र : शटरस्टॉक
टीम हेल्‍थ शॉट्स Updated: 29 Oct 2023, 08:20 pm IST
  • 102

जब भी तनाव में होती हैं तो क्या आप भी औरों की तरह दांतों से नाखून कुतरना शुरू कर देती हैं? आमतौर पर देखा गया है कि जब लोगों को ज्यादा तनाव और चिंता होती है, तो वे अपनी एंग्जायटी कंट्रोल करने के लिए नाखून चबाना शुरू कर देते हैं। जबकि यह आदत स्वास्थ्य के लिहाज से बहुत ही हानिकारक और निराशा बढ़ाने वाली है। ऐसा करने से आपके नाखून काफी भद्दे दिखने लगते हैं। साथ ही इस आदत से आपको ढेर सारी बीमारियां भी घेर लेती हैं। इसलिए यह जरूरी है कि आप नेल बाइटिंग के कारणों (Nail biting causes) को जानकर इसके समाधान (How to avoid Nail biting) की ओर बढ़ें।
हैरान कर देने वाली इस आदत को लेकर हेल्थशॉट्स की टीम ने मुंम्बई के मीरा रोड स्थित वॉकहॉर्ट हास्पिटल की मनोचिकित्सक डॉ सोनल आनंद से बात की। इस बातचीत में टीम ने दांतों से नाखून कुतरने की आदत के कारणों का पता लगाने और उनसे छुटकारा पाने के उपायों के बारे में जाना।

पहले समझिए क्यों लग जाती है नाखून चबाने की आदत

दांतों से नाखून कुतरने की आदत से छुटकारा पाने के उपायों के बारे में जानने से पहले यह जान लेना जरुरी है कि किन कारणों की वजह से लोगों को इसकी लत लग जाती है। हैरान कर देने वाली ये आदत आमतौर पर बच्चों में ज्यादा देखने को मिलती है। हालांकि आजकल बड़ों में भी ये आम हो चली है या फिर एक बार उनको इसकी आदत लग जाने पर वह भी इससे बाहर नहीं निकलना चाहते हैं। यहां कुछ कॉमन कारण दिए गए हैं, जिनमें लोग नाखून चबाने लगते हैं –

stress aur tension ki wajah se nakhun katne ki lat lag jati hai
चिंता और तनाव के कारण भी नाखून चबाने की लत लग जाती हैं। चित्र-शटरस्टॉक।

1 चिंता और तनाव (Stress and Anxiety)

नाखून कुतरने को लेकर डॉ आनंद बताती हैं कि इस आदत की एक अहम वजह है चिंता और तनाव। ज्यादातर देखा गया है कि बच्चे कम उम्र में इसके आदी हो जाते हैं और दांतों से नाखून कुतरने की आदत बचपन से शुरु होकर उनके बड़े होने तक रहती है। वयस्क हो जाने के बाद भी इस आदत की उन्हें लत लगी रहती है।

2 ऊब जाने या बोर हो जाने पर (Boredom)

आमतौर पर, कुछ आदतें ज्यादातर लोगों में वयस्क अवस्था या बड़े होने पर नहीं होती है या उन्हें उस आदत की लत नहीं हो पाती है। लेकिन कुछ खास परिस्थितियों से बाहर निकलने या किसी अहम पहलू को देखने, समझने, जानने के दौरान वह दांतों से नाखून काटते हुए दिख जाते हैं। यह आदत कुछ लोगों में तब देखने को मिलती है जब वह किसी बात को लेकर बोर हो रहे हो, किसी परेशानी से बाहर निकलने के रास्ते उन्हें समझ न आ रहे हो या फिर लंबे समय से किसी का इंतजार कर रहे हों।

3 मनोवैज्ञानिक कारक (Psychological factors)

फ्रायडियन धारणा का जिक्र करते हुए डॉ आनंद कहते हैं कि नाखून कुतरने की लत का संबंध कुछ लोगों में उनकी अवस्था से है। इस बात को ऐसे समझिए कि एक शख्स जन्म से लेकर अपनी 18 साल तक की आयु के बीच चीजों को देख उसके सभी पहलुओं को समझ रहा है और उसके बारे कुछ कह व सुन रहा है। मतलब उसमें मानसिक और मनोवैज्ञानिक विकास हो रहा है। इस ऊहापोह के दौरान ही कुछ लोग नेल बाइटिंग की हेबिट डेवलप कर लेते हैं।

4 परफेक्शन की चाहत (Perfectionism)

जो लोग खुद को परफेक्शनिस्ट समझते हैं, उनमें इस लत के विकसित होने की संभावना अधिक होती है। इस पर डॉ आनंद कहती हैं कि परफेक्शन का संबंध नाखून चबाने की लत से भी है क्योंकि जो लोग परफेक्शनिस्ट होते हैं उनमें तनाव और चिंता ज्यादा देखने को मिलती है। यही कारण है कि वह इस लत के आदी होते हैं। वास्तव में इस तर्क को माना जा सकता है। साइंटिफिक अमेरिकन मांइड जर्नल ने भी पाया है कि जो लोग हाई लेवल के परफेक्शनिस्ट होते हैं, वे बाकी लोगों की तुलना में ज्यादा नाखून चबाने के आदी होते हैं।

nakhun chabana ocd ho sakti hai
नाखून चबाने की लत एक तरह की आब्सेसिव कंपल्सिव डिसआर्डर है। चित्र- शटरस्टॉक।

5 आब्सेसिव कंपल्सिव डिसआर्डर (OCD, Obsessive Compulsive Disorder)

डॉ आनंद बताती हैं कि कुछ मामलों में, लंबे समय से नाखून चबाने की लत आब्सेसिव कंपल्सिव डिसआर्डर के लक्षण भी हो सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं यह आदत एडीएचडी(ADHD), सेपरेशन एंजाइटी (Separation Anxiety), टॉरेट सिंड्रोम (Tourette Syndrome), रेयर्ली डिप्रेशन (Rarely Depression) जैसे तमाम मानसिक बीमारियों (Psychiatric Disorders) से भी जुड़ा हो सकता है।

6 निराशा (Frustration)

जो लोग कभी कभार अपना नाखून चबाते हुए दिखाई देते हैं, हो सकता है कि वे किसी ऐसी परिस्थिती से गुजर रहे हों, जिससे वह बाहर निकलने का भरसक प्रयास कर रहे हैं मगर हर बार वह विफल हो रहे हैं। ये भी हो सकता है कि वह काफी निराश है इसलिए ऐसा कर रहे हैं। इससे जुड़े जर्नल ऑफ बिहेवियर थेरेपी एंड एक्सपेरिमेंटल साइकियाट्री में प्रकाशित शोध में बताया गया कि हमारे चार भावों में से एक भाव निराशा भी है, जो नाखून चबाने की वजह बनती है।

यह भी पढ़ें :- सिर्फ पीली ही नहीं, काली हल्दी में भी होते हैं औषधीय गुण, यहां जानिए इसके बारे में सब कुछ

आपके स्वास्थ्य के लिए घातक हो सकती है यह आदत

बेशक नाखून चबाने से हमें कई नुकसान होते हैं। इस लत से सिर्फ नाखून की लुक ही नहीं बिगड़ती, बल्कि हमें ढेर सारे खतरे भी होने की संभवना बढ़ जाती है आइए जानें उन खतरों के बारे में

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

नाखून को हमेशा कुतरने, दांतो से खींचने और चबाते रहने से उसमें संक्रमण होने की संभावना रहती है।
जहां तक नाखून फैला रहता है उसके इर्दगिर्द और उंगलियों के आखिरी छोर पर दर्द का होना।
इससे दांतों के स्वास्थ पर भी बुरा असर पड़ सकता है।
नाखून का टेढ़ा-मेढ़ा और विचित्र आकार का हो जाना
उंगलियों के माध्यम से हानिकारक बैक्टीरिया और कीटाणुओं का हमारे मुंह, चेहरा और पेट तक पहुंचकर संबंधित बीमारियों को बुलावा देना।

कुल मिलाकर नाखून चबाने की लत से हमारे स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। इसलिए हमें चाहिए कि इन आदतों से दूर रहकर बीमारियों और होने वाले नुकसान से बचने की कोशिस करें।

नाखून चबाने की आदत कैसे जाएगी ?

दांत से नाखून चबाने की आदत बहुत अच्छी नहीं है। इसे आसानी से छोड़ा जा सकता है। ऐसे बहुत लोग हैं जो दृढ़ संकल्प लेकर, और कुछ दूसरों से प्रेरित होकर इस आदत को छोड़ चुके हैं। जो लोग छोड़ने का मन बना रहे हैं, वे भी याद रखें कि आखिर इस लत को पकड़ने का कारण क्या है। उन कारणों पर काम करके ही आप नाखून चबाने की आदत को छोड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें :- दावत के साथ-साथ पेट का भी रखें ध्यान, ज़रा सी लापरवाही बन सकती है फूड पॉइजनिंग का कारण

यहां हैं वे तरीके जिन्हें अपनाकर आप भी नाखून चबाने की आदत छोड़ सकती हैं

1 तनाव से बचें

तस्मानिया यूनिवर्सिटी के द्वारा साल 2016 में किए गए एक शोध के मुताबिक, तनाव और चिंता जेसे शारीरिक असंतुलन के कारण नाखून चबाने की लत लगती है। इसलिए इन दोनों में कमी करके इस आदत से छुटकारा पाया जा सकता है। योग, मेडिटेशन और अन्य शरीर को आराम दिलाने वाली तकनीक के साथ हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाकर तनाव को कम किया जा सकता है और ऐसा करके आप ये आदत छोड़ सकते हैं।

2 कड़वे स्वाद वाली नेल पॉलिश का इस्तेमाल करें

इस आदत को छोड़ने के लिए शुरुआती दिनों में नाखून पर कड़वे स्वाद वाली नेल पॉलिश या पट्टी या फिर हथेलियों में ग्लोव्स पहनी जा सकती है। इन सब के आलावा सिरके का इस्तेमाल करके आदत छुड़ाया जा सकता है।

3 स्ट्रेस बॉल

मन भटकाकार भी नाखून चबाने की आदत को छोड़ा जा सकता है। यानी जब भी आपका मन नाखून चबाने का हो तब हाथो में स्ट्रेस बॉल लेकर उसके साथ व्यस्त हो सकते हैं। ऐसा करने से आप अपने मन को विचलित कर सकती हैं। डॉ आनंद भी बताती हैं कि मन को विचलित करके, फिडगेट डिवाइस या स्ट्रेस बॉल एक बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं इस आदत से छुटकारा दिलाने में।

4 मेनीक्योर करवाएं

अपने नाखूनों का मेनीक्यूर करवाकर उसे चबाने की आदत से छुटकारा पाया जा सकता है। यह सबसे आसान तरीका भी है। डॉ आनंद कहती हैं कि नाखून मेनिक्यूर करवाने के लिए प्रोफेशनल के पास जाइए। वह प्रोफेशनल नाखून को काफी साफ-सुथरा और आकर्षक बना सकते हैं। उम्मीद है उसके बाद आप तो क्या किसी दूसरे को भी नाखून की खूबसूरती बिगाड़ने की इच्छा नहीं होगी। ऐसा करने से आपकी नाखून चबाने की आदत छूट सकती है।

5 नाखूनों को छोटा रखें

नाखून काटने या मेनीक्योर करवाने का सप्ताह में एक दिन तय कर लें ऐसा करके नाखून को छोटा और काफी साफ सुथरा व आकर्षक बनाया जा सकता है। इससे नाखून चबाने की आदत से खुद को दूर रखा जा सकता है।

कुछ मामलों में इसके लिए सीबीटी जैसी साइकोथेरेपी या अन्य चिकत्सकीय परामर्श यानी मेडिकल मैनेजमेंट की जरुरत भी पड़ सकती है। खैर इससे घबराने की जरुरत नहीं है। बताई गई टिप्स अपनाकर इस आदत पर लगाम लगाई जा सकती है।

यह भी पढ़ें :- यहां कुछ योगासन दिए गए हैं, जो आपके लिए सांस लेना आसान बना सकते हैं

  • 102
लेखक के बारे में

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख