scorecardresearch

क्या हार्ट पेशेंट अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं घी या मक्खन? एक्सपर्ट दे रहे हैं बार-बार पूछे जाने वाले इस सवाल का जवाब

हार्ट अटैक के मरीज का खान-पान अक्सर सीमित हो जाता है (heart patient diet)। वहीं अधिकतर हार्ट पेशेंट फैट से पूरी तरह परहेज करना शुरू कर देते हैं। वह अपनी डाइट में घी मक्खन जैसे पौष्टिक चीजों को भी शामिल नहीं करते।
Updated On: 18 Oct 2023, 10:05 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
benefits of ghee
हार्ट पेशेंट घी खा सकते हैं या नहीं आइये जानें। चित्र एडॉबीस्टॉक

आजकल की लाइफस्टाइल, गलत खान-पान की आदत शारीरिक स्थिरता के साथ नियमित जीवन शैली की कई ऐसी गलतियां हैं, जो हम सभी को हृदय संबंधी समस्याओं के करीब ले जा रही हैं। वहीं आजकल हार्ट अटैक, स्ट्रोक सहित तमाम हृदय रोग के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। इस स्थिति में हार्ट अटैक के मरीज का खान-पान अक्सर सीमित हो जाता है (heart patient diet)। वहीं अधिकतर हार्ट पेशेंट फैट से पूरी तरह परहेज करना शुरू कर देते हैं। वह अपनी डाइट में घी मक्खन जैसे पौष्टिक चीजों को भी शामिल नहीं करते।

क्या हृदय के मरीज को अपनी डाइट से फैट को पूरी तरह से बाहर कर देना चाहिए? क्या हार्ट पेशेंट को देसी घी और देसी मक्खन से पूर्ण रूप से परहेज करना चाहिए (heart patient ghee kha sakte hain)? हेल्थ शॉट्स ने इन्हीं सवालों का जवाब जानने के लिए एम्स के पूर्व सलाहकार साओल हार्ट सेंटर, नई दिल्ली के निदेशक, डॉ. बिमल छाजेड़ को संपर्क किया। डॉक्टर ने इस विषय पर सही और उचित जानकारी दी है, ताकि आप सही पोषण ग्रहण करने से न चुके (diet for heart patient)। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

अवशोषण पर निर्भर करता है डेयरी प्रोडक्ट का सेवन

जब हृदय रोगियों द्वारा घी और मक्खन खाने की बात आती है, तो इस बारे में अक्सर लोगों के बीच भ्रम बना रहता है। हृदय स्वास्थ्य पर विभिन्न डेयरी उत्पादों का प्रभाव ज्यादातर रोगी के समग्र आहार विकल्पों के साथ-साथ उनके आहार में कैसे अवशोषित होता है, इस पर निर्भर करता है।

hriday swasthy ke liye ghee ke fayde
आहार में कैसे अवशोषित होता है, इस पर निर्भर करता है। चित्र: शटरस्‍टॉक

सैचुरेटेड फैट से बढ़ सकता है बैड कोलेस्ट्रॉल

घी और मक्खन दोनों में भरपूर मात्रा में सैचुरेटेड फैट पाया जाता है, जिसके अधिक सेवन से हृदय रोग का खतरा बढ़ जाता है। लो डेंसिटी वाले लिपोप्रोटीन कोलेस्ट्रॉल, जिसे “खराब” कोलेस्ट्रॉल भी कहा जाता है, वे सैचुरेटेड फैट युक्त खाद्य पदार्थों के सेवन से बढ़ जाते हैं।

एलडीएल कोलेस्ट्रॉल के कारण एथेरोस्क्लेरोसिस और हृदय रोग का खतरा बढ़ जाता है। परिणामस्वरूप, यह सलाह दी जाती है कि हृदय संबंधी समस्या वाले लोग सैचुरेटेड फैट का सेवन कम करें।

सही तरीके से इनका सेवन आपको नहीं देगा हानि

एक्सपर्ट के अनुसार अगर सही तरीके से और हृदय-स्वस्थ आहार के हिस्से के रूप में उपयोग किया जाए, तो घी और मक्खन को हृदय रोग वाले व्यक्ति के आहार में शामिल किया जा सकता है। इन बातों का ध्यान रखें :

1. पोर्शन साइज का ध्यान रखें

घी या मक्खन का उपयोग करते समय, पोर्शन साइज पर नज़र रखना महत्वपूर्ण है। खाना पकाने या मसाले के रूप में छोटी मात्रा में उपयोग की जाने वाली चीजें, गंभीर जोखिम का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकती हैं। खासकर यदि हार्ट के मरीज इसे ट्रांस फैट या हाइड्रोजेनेटेड ऑयल जैसे अन्य खतरनाक फैट की जगह लेते हैं।

Pollपोल
प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?
Ghee benefits for heart health
जानिए के लिए कैसे करें घी का इस्तेमाल। चित्र शटरस्टॉक।

2. क्वालिटी का ध्यान रखना महत्वपूर्ण है

घी और मक्खन की गुणवत्ता महत्वपूर्ण है। व्यावसायिक रूप से प्रोसेस्ड प्रोडक्ट्स की तुलना में जिनमें योजक और गंदे सामग्री हो सकती हैं। इसकी जगह उच्च गुणवत्ता वाले मक्खन से तैयार पारंपरिक, घर का बना घी एक बेहतर विकल्प हो सकता है।

हृदय रोगियों के आहार में घी और मख्खन को सीमित मात्रा में शामिल किया जा सकता है, लेकिन उन्हें सैचुरेटेड फैट का प्राथमिक या अत्यधिक स्रोत नहीं होना चाहिए। हृदय रोगियों को ढेर सारे फल, सब्जी एवं साबुत अनाज युक्त संतुलित आहार खाने पर ध्यान देना चाहिए।

यह भी पढ़ें : World Egg Day 2023 : चिकन के अंडे के अलावा पोषण के लिए ये 7 तरह के अंडे खाना भी पसंद करते हैं लोग

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी
अंजलि कुमारी

पत्रकारिता में 3 साल से सक्रिय अंजलि महिलाओं में सेहत संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं। हेल्थ शॉट्स के लेखों के माध्यम से वे सौन्दर्य, खान पान, मानसिक स्वास्थ्य सहित यौन शिक्षा प्रदान करने की एक छोटी सी कोशिश कर रही हैं।

अगला लेख