त्रिफला (Triphala) को इसकी पावरफुल प्रॉपर्टीज के लिए जाना जाता है। ट्रेडिशनल मेडिसिनल सिस्टम (Traditional Medicine) में अधिकतर जड़ी-बूटियों का प्रयोग किया जाता था। उन्ही में से एक है त्रिफला। इस जड़ी बूटी का प्रयोग आयुर्वेद (Ayurveda) में बहुत सी बीमारियों को ठीक करने के लिए लगभग हज़ार सालों से भी अधिक समय तक प्रयोग किया जाता आ रहा है।
इसे आप पाउडर या सप्लीमेंट के रूप में प्रयोग कर सकती हैं। इसके स्वास्थ्य लाभों के कारण विश्व भर में इसे अब फिर से प्रसिद्धी मिल रही है। आज हम त्रिफला के गुणों के बारे में जानेंगे और पता करेंगे इससे आपको क्या क्या लाभ मिल सकते है। आइए पहले जान लेते हैं कि त्रिफला होता क्या है।
त्रिफला दो शब्दों से मिल कर बना है- त्रि और फला जिसका अर्थ है तीन फल। इसका नाम भी इसी कारण त्रिफला पड़ा। यह भारत में मिलने वाले तीन हर्ब्स से बना है जिनके नाम है आंवला , हरितकी और ब्लैक मारोबलन।
इसे एक पोली हर्बल मेडिसिन कहा जाता है और यह माना जाता है कि इस फल को अगर आप किसी दवाई के रूप में प्रयोग करते हैं, तो ये आपको बहुत से लाभ देने के साथ साथ थेरेपी इफेक्ट्स भी देता है।
यह भी पढ़ें- क्या आप भी सोते समय हंसती या मुस्कुराती हैं, तो जानिए क्या है इसकी वजह
इन वर्ल्ड जरनल ऑफ फार्मेसी एंड फार्मास्यूटिकल साइंसेज की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह आपका वजन कम करने में लाभदायक है। यह एक पावरफुल डिटॉक्सिफायर होता है। यह आपके पेट, छोटी आंत और बड़ी आंत को डिटॉक्स करता है और उनमें मौजूद टॉक्सिंस को बाहर निकालता है।
इसे एक कोलोन टोनर के रूप में भी जाना जाता है और यह आपके कोलोन को स्ट्रेंथ प्रदान करने में भी लाभदायक होता है। यह आपके पाचन तंत्र को हेल्दी रखने में भी लाभदायक होता है। त्रिफला आपके पाचन तंत्र को स्वस्थ रखता है जिस कारण आपके वजन कम होने की प्रक्रिया में मदद मिलती है।
एक स्टडी के दौरान यह आयुर्वेदिक मिक्सचर कैंसरस सेल्स को खत्म करने में भी लाभदायक होता है। इसके अंदर जो कंपाउंड मौजूद होता है वह कैंसर सेल्स की ग्रोथ होने से रोकता है और आपके पेट और पेनक्रिएटिक कैंसर से बचाता है। इसमें कुछ पावरफुल एंटी ऑक्सीडेंट्स होते हैं जैसे गार्लिक एसिड और पोली फेनोल्स जिन के कारण आप कैंसर से बच सकते हैं।
त्रिफला में एंटी ऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो आपके शरीर में प्रोटेक्टिव एक्शन परफॉर्म करते हैं। यह फ्लेवनॉड, पोली फेनोल्स, टैन्निंस, सपोनिंस आदि होते हैं जिनके कारण ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से आपको राहत मिल सकती है।
यह आपको फ्री रेडिकल्स से बचा सकते हैं और आपको इंफ्लेमेशन जैसी क्रोनिक डिजीज से भी बचा सकते है। त्रिफला का नियमित सेवन करने से आप डायबिटीज़, कैंसर और हृदय रोगों से बच सकते हैं।
यह भी पढ़ें- डियर गर्ल्स, आपकी मेंटल हेल्थ के लिए भी बहुत फायदेमंद है दोस्तों के साथ गॉसिपिंग करना
इसमें मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट्स आपकी स्किन के लिए भी बहुत लाभदायक होते हैं। बहुत से लोग त्रिफला का प्रयोग अपनी स्किन पर भी करते हैं। इसे एंटी इन्फ्लेमेटरी माना जाता है। यह आपको स्किन समस्याओं से निजात दिलाता है और आपकी स्किन सेल्स को प्रोटेक्ट करता है।
तीन फलों के मिक्सचर का सेवन करने से आपकी मानसिक सेहत भी बढ़िया रहती है। बहुत सी स्टडीज ने यह साबित भी किया है कि त्रिफला आपको स्ट्रेस और एंजाइटी से बचाने में सहायक होता है। यह आपके मूड को भी बेहतर रखने में मदद करता है।
आप पानी में त्रिफला पाउडर को मिला कर पी सकती हैं या फिर इसके पाउडर को शहद और दालचीनी में मिला कर उसे चाय के रूप में प्रयोग कर सकती हैं।