मच्छरों के काटने से डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियां आपको हो सकती हैं। इसलिए आपको अपना मच्छरों से भी बचाव करना चाहिए। हम में से अधिकांश लोग ये जानते हैं और इससे बचने के उपाय भी करते हैं। पर मच्छर एक ऐसी चीज हैं जो कहीं न कहीं हम पर हमला कर ही देता है। एक मच्छर का काटना न सिर्फ आपको एक पल की तीव्र चुभन देता है, बल्कि ये आपकी त्वचा पर भद्दे निशान भी छोड़ जाता है। क्या आप भी मच्छरों के काटने के निशान अपनी त्वचा पर देखती हैं? तो आज इन्हें मिटाने के उपाय जानते हैं।
मच्छरों के निशाने पर अकसर आपके शरीर के खुले हिस्से होते हैं। उनमें भी सबसे ज्यादा आपके पैर। क्योंकि वे जमीन के सबसे ज्यादा नजदीक होते हैं। असल में जब हिलते-डुलते हैं तो आपकी त्वचा का तापमान बढ़ जाता है। आप अधिक कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जित करते हैं। जब मच्छर जमीन के काफी करीब आते हैं, तो वे शरीर की गर्मी को महसूस करते हैं। यह गर्मी ही बताती है कि रक्त सतह के सबसे करीब है। इसलिए वे जानते हैं कि उन्हें कहां काटना है।
कोलंबिया एशिया हॉस्पिटल में त्वचा विशेषज्ञ डॉ. भावुक मित्तल बताते हैं कि जब मच्छर आपको काटता है, तो थोड़े समय के बाद हो सकता है कि आपको एक डार्क और गोल निशान देखने को मिले। इसे पोस्ट इन्फ्लेमेटरी हाइपर पिगमेंटेशन कहा जाता है। इस प्रकार की दागदार त्वचा को ठीक होने में कई महीनों तक का समय लग जाता है।
यह भी पढ़ें- आईबीडी का जोखिम बढ़ा सकते हैं अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड, जानिए क्या हो सकता है इनका हेल्दी विकल्प
जब आप मच्छर के काटने से (Mosquito bite) से ठीक हो रहे होते हैं और उसे खुजला लेते हैं, तो हील होने की प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है। इससे आपको उस स्थान पर सूजन या इन्फेक्शन हो सकती है। जिसका निशान काफी लंबे समय तक रह सकता है।
कई लोगों को मच्छर के काटने से प्राकृतिक रूप से ही स्कार हो जाता है और वह समय के साथ साथ बड़ा होने लगता है और इसे केलाइड स्कार के नाम से जाना जाता है।
एलो वेरा आपकी स्किन को हील करने में मदद करता है और अगर आपको किसी तरह का बर्न, कट या स्कार हो जाता है तो उसे ठीक करने में मदद करता है। आपको केवल प्रभावित भाग पर थोड़ा एलो वेरा जेल अप्लाई करना है और उसकी मसाज करनी है।
एलो वेरा आपकी स्किन को हील करने में मदद करता है।चित्र -शटरस्टॉक
जब शुरू में हुआ निशान फीका पड़ने लग जाए तो आपको उस भाग पर एक्सफोलिएशन करनी है। किसी जेंटल स्क्रब या एक्सफोलिएट ब्रश का प्रयोग करके थोड़ी देर के बाद उस जगह को पानी से धो लें।
आपको आसानी से ओवर द काउंटर पर उपलब्ध होने वाली स्कार क्रीम्स का प्रयोग कर लेना चाहिए और यह स्किन को हील करने में काफी ज्यादा मदद करती हैं। जब तक ब्लेमिश गायब न हो जाए तब तक रोजाना इस क्रीम का प्रयोग करें।
अगर आप अपने ब्लड फ्लो को भी इंप्रूव करना चाहती हैं तो प्रभावित भाग पर थोड़ी थोड़ी मसाज करें। इससे कोलेजन प्रोडक्शन होता है जिस कारण स्कार फीका पड़ने लगता है।
इस भाग को मॉइश्चराइज करना भी बहुत आवश्यक होता है और इस काम के लिए आप शिया बटर या नारियल के तेल का प्रयोग कर सकती हैं। इससे आपकी हीलिंग प्रक्रिया तेजी से बढ़ेगी और आप जल्दी से ठीक हो सकेंगे।
अगर आपको स्कार की जगह पर बहुत अधिक खुजली हो रही है तो आपको एंटी इचिंग क्रीम का प्रयोग करना चाहिए ताकि खुजली से राहत मिल सके।
तो अगर आप इन सब टिप्स का प्रयोग करती हैं तो आपका स्कार ठीक हो जायेगा। लेकिन आपको कोशिश करनी चाहिए कि मच्छरों से आप दूरी बना कर रखें। अपने घर को साफ सुथरा रखें और पूरे कपड़े पहनें।