scorecardresearch

मास्क हाइजीन का रखें सबसे ज्‍यादा ख्‍याल, क्योंकि हवा से भी फैल सकता है कोरोना वायरस!

कोविड-19 पर लगातार शोध जारी है, बार-बार इसके बढ़ने, फैलने की प्रक्रिया का आंकलन किया जा रहा है। अब इस पर ज्यादातर वैज्ञानिक एकमत हैं कि कोरोनावायरस हवा से भी फैल सकता है। ऐसे में मास्क पहनना आपके लिए और भी जरूरी हो जाता है।
Updated On: 10 Dec 2020, 01:07 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
मास्‍क पहनने के साथ-साथ मास्‍क हाइजीन का भी ख्‍याल रखें। चित्र: शटरस्‍टॉक

वैज्ञानिक समुदाय कोरोनावायरस के खिलाफ एकजुट है। अपने अनुसंधान पर अब वे पहले से ज्यादा आश्वस्त हैं। 32 देशों के 239 वैज्ञानिकों ने अपने शोध में यह दावा किया है कि कोरोनावायरस सिर्फ लार की बूंदों से ही नहीं, बल्कि हवा से भी फैल सकता है। इस शोध के आधार पर अब वे विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से कोरोनावायरस से बचाव संबंधी सिफारिशों में संशोधन की मांग कर रहे हैं।

न्यूसयॉर्क टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक 239 वैज्ञानिकों की रिसर्च में इस बात को और दावे से कहा जा रहा है कि कोरोनावायरस लार के अलावा हवा के जरिए भी फैल सकता है। जबकि अभी तक विश्व स्वास्‍थ्‍य संगठन इस बात से इन्कार कर रहा था।

खैर, वैज्ञानिकों और विश्व‍ स्वास्‍थ्‍य संगठन के इस मतभेद के बीच एक बात तो तय है कि मास्क पहनना ही कोरोनावायरस से बचाव का अल्टीमेट तरीका है। वैज्ञानिकों की इस साझा रिपोर्ट के बाद अब आपके लिए मास्क पहनना और भी जरूरी हो जाता है।

क्या कह रहे हैं वैज्ञानिक

हालांकि अभी तक इस आशय की कोई रिपोर्ट नहीं छपी है, पर वैज्ञानिकों ने पत्र लिख कर अपनी राय व्यक्त की है। वैज्ञानिकों का मानना है कि किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति‍ के संपर्क में न आने पर भी आप कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते हैं। इसकी वजह है हवा में तैरने वाले वायरस के कण। जब कोरोना से संक्रमित व्यक्ति बोलता, खांसता या छींकता है, तो वायरस के ये कण हवा में ही तैरने लगते हैं।

यह वायरस हवा में भी तैरता रहता है। चित्र: शटरस्‍टॉक

ये कण घंटों तक जीवित रह सकते हैं। उसी वातावरण में अन्य व्यक्तियों के सांस लेने पर वे उन्हें भी सं‍क्रमित कर सकते हैं। इसलिए-

यह जरूरी है कि भले ही आप अपनी सोसायटी या गली से अकेले ही गुजर रहे हों, पर अपना मुंह और नाक ठीक से ढक कर रखें।

मास्क है आपका अल्टीामेट बचाव, इसलिए जरूरी है मास्‍क हाइजीन का ख्‍याल रखना 

Pollपोल
प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?

घर में बने मास्क भी है काम के

अब यह स्‍पष्‍ट है कि मास्क पहनना आपके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है। जरूरी नहीं है कि आप फेस शील्ड लगाएं या बाजार निर्मित मास्क पहनें। आप घर में बने साधारण मास्क से भी अपना चेहरा और नाक कवर कर सकती हैं। यहां जरूरत सिर्फ आपके मुंह और नाक को कवर करने की है। ताकि आप हवा में मौजूद वायरस के कणों से बच सकें।

कोरोनावायरस कहीं भी रहे, आप मास्‍क पहनकर खुद को सुरक्षित रख सकती हैं। चित्र: शटरस्‍टॉक

मास्क की सफाई का भी रखें ध्यान

अगर आप डिस्पोजेबल मास्क पहन रहीं हैं, तो एक इस्तेमाल के बाद उन्हें डिस्पोज कर दें। लेकिन अगर आप रीयूजेबल मास्क इस्तेमाल कर रहीं हैं, तो उनकी सफाई का जरूर ध्यान रखें।

इस्तेमाल करने के बाद मास्क को धोएं और धूप में सुखाएं

अगर आपको दिन में कई बार बाहर जाना पड़ता है, तो आपके पास मास्क के कई सेट होने चाहिए। इसके अलावा हर मास्क को धूप लगाना जरूरी है। यह प्राकृतिक तरीके से उन्हें कीटाणुमुक्त करता है।

रुमाल, दुपट्टा या घर में बना मास्‍क इस्‍तेमाल करते समय उसके साइड का भी ख्‍याल रखें। चित्र: शटरस्‍टॉक

साइड्स में लापरवाही न बरतें

यह गर्मी, पसीने और कीटाणुओं का मौसम है। जब पसीने के कारण आपका मास्क भीग जाता है, तो यह आपके लिए और भी ज्यादा खतरनाक हो सकता है। पसीने में भीगा हुआ मास्क न पहनें।

इसके अलावा मास्क की साइड का भी ध्यान रखें। जिस हिस्से को आपने बाहर की तरफ रखा है, उसे दोबारा मास्क पहनने के समय अपनेे मुंह की ओर न रखें। यह आपके लिए खतरनाक हो सकता है। मास्क के बाहरी ओर हवा में मौजूद कीटाणु चिपक सकते हैं। और लापरवाही में जब आप उसे अपने मुंह की ओर ले आती हैं, तो ये कीटाणु आपके मुंह में जा सकते हैं।

इसलिए बदलते समय के साथ, खुद को अपडेट रखें। अपने और अपने अपनों के बचाव में सतर्क रहें, सुर‍क्षित रहें।

यह भी पढ़ें – 6 फीट की दूरी भी काफी नहीं है कोविड-19 से बचाव में : शोध

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
योगिता यादव
योगिता यादव

कंटेंट हेड, हेल्थ शॉट्स हिंदी। वर्ष 2003 से पत्रकारिता में सक्रिय।

अगला लेख