गर्मी की छुट्टियों में समुद्र किनारे घूमने जा रहीं हैं, तो अपनी आंखों की सुरक्षा के लिए याद रखें कुछ जरूरी टिप्स

आंख हमारे शरीर के सेंसिटिव बॉडी पार्ट्स में एक है। आंख में एलर्जी और संक्रमण होने का खतरा अधिक होता है। ऐसे में जरूरी है कि गर्म मौसम में आंख को सुरक्षित रखने के लिए दिए गए देखभाल के सुझाव का पालन किया जाए।
red eye
सर्दियों में आंखों की समस्या बढ़ने के कई कारण होते हैं । चित्र- शटरस्टॉक
टीम हेल्‍थ शॉट्स Published: 27 May 2023, 17:00 pm IST
  • 112

तेज धूप के साथ आने वाला गर्मी का मौसम आपको पहाड़ों पर या समुद्र किनारे छुट्टियां मनाने के लिए प्रेरित कर सकता है। यकीनन ये वकेशन के लिए भी मस्ती और खुशियों भरे हो सकते हैं। पर इस दौरान धूप, रेत और हवाएं आपकी आंखों को नुकसान पहुंचा सकती हैं। हम आपको इस शानदार वकेशन से तो नहीं रोक रहे, पर यह जरूरी है कि आप इस दौरान अपनी आंखों का खास ख्याल रखें। समुद्र किनारे छुट्टियां मनाते हुए कैसे रखना है अपनी आंखों का ख्याल, यह बताने के लिए एक्सपर्ट हमारे साथ हैं।

आईक्यू में चीफ मेडिकल डायरेक्टर डॉ अजय शर्मा गर्मी में आंखों की सुरक्षा की जरूरत बताते हुए कहते हैं, “तेज धूप और हवा के दौरान हमें यह याद रखना चाहिए कि गर्मी के मौसम में बाहर अधिक समय बिताना सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। देर तक धूप, रेत और पानी के संपर्क में रहने से आंखें लाल हो सकती हैं। साथ ही थकान और खुजली की समस्या भी हो सकती है।”
ऐसे में आंखों की देखभाल करने के लिए यहां कुछ जरूरी और उपयोगी सुझाव दिए गए हैं। जिसे पढ़ कर आप अपनी आंखें सुरक्षित रख सकते हैं।

यह भी पढ़ें इसबगोल न सिर्फ पेट साफ करता है, बल्कि वजन भी करता है कम, न्यूट्रीशनिस्ट बता रहे हैं तरीका

समर वकेशन में आंखों की सेफ्टी के लिए याद रखें कुछ जरूरी टिप्स

1- धूप से बचें

डॉ अजय कहते हैं, “गर्मियों के मौसम में आंखों के लिए खतरा बढ़ जाता है। इस मौसम में सूरज अपनी रोशनी के साथ अल्ट्रावायलेट रेज भी भेजता है, यह आंखों के लिए खतरा बन सकती हैं। यूवी रेज़ से लंबे समय तक संपर्क में रहने से मोतियाबिंद और आंख के आस पास चकत्ते भी हो सकते है, जिससे आंखों को एक बड़ा नुकसान भी होने का खतरा है।
यूवी रेज़ से बचाव के लिए आपको एक धूप से बचाव वाला चश्मा पहनना होगा, जो आंखों को 100 प्रतिशत सूरज की यूवी रेज़ से बचाएगा। यह चश्में न केवल सूरज की हानिकारक यूवी रेज़ से बचाते हैं बल्कि आंखों के लेंस को भी बचाव करते हैं।”
ये सीधे आंखों में जाने वाली रोशनी को रोकते हैं, जिससे आंख के लेंस पर किसी तरह का दबाव नहीं रहता और आंख को भी किसी चीज़ को देखने और पहचान करने में सहूलियन मिल जाती है। सूरज की रोशनी साथ अधिक मात्रा में पानी का सेवन करना चाहिए। पानी की कमी भी आंखों की रोशनी में फर्क डालती है।

Jyada roshni aankhon ko kharaab krti hai
आंखों का बचाव करने के लिए धूप वाले चश्मे का करें प्रयोग। चित्र : एडोबी स्टॉक

2- आंख को रेत से बचाएं

कोई भी आउटडोर एक्टीविटी में भाग लेना, समुद्री यात्रा करना, तैराकी करना हमारी आंखों को नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि रेत की मौजूदगी से इसका प्रभाव हमारी आंख पर पड़ता है। यह हमारी आंख के लिए एक खतरा बन सकता है। ध्यान ने देने पर रेत के कण आंख में घुस जाते हैं जिससे हमारी आंख में चोट लग जाती है।
इसके बाद आंखों में बेचैनी, सूजन, जलन, कॉर्नियल घर्षण या संक्रमण होने का खतरा बढ़ता है। आंख को रेत से बचाने के लिए गॉगल्स या रैपराउंड सनग्लासेस जैसी आईवियर का प्रयोग करना चाहिए। जिससे आंख को पूरी तरह सुरक्षा मिल सके। यदि आपके आंख में दर्द या ड्राईनेस है तो इससे बचाव के लिए आई ड्रॉप्स का यूज करें।

3- आंख को पानी में रखें सुरक्षित

स्वीमिंग पूल में तैराकी करते समय आंख में पानी घुस जाता है। जो हमारी आंख के लिए सही नहीं है। स्वीमिंग पूल में आमतौर पर संक्रमित क्लोरीन होता है जो आंख में जलन और सूजन पैदा कर सकता है। इससे आंख में बेचैनी होने के साथ आंख लाल हो जाती है। इसी तरह समुद्र में खारे पानी का नकारात्मक प्रभाव हमारी आंख पर पड़ता है।
समुद्र का पानी खारा होता है जो आंख में ड्राईनेस को बढ़ा सकता है। इस समस्या से बचने के लिए स्विम गॉगल्स का प्रयोग जरूर करें। यह न केवल आंख को दूषित होने से बचाता है बल्कि यूवी रेज़ से भी बचाता है। जरूरी बात स्वीमिंग के बाद हमेशा लुब्रिकेटिंग आई ड्रॉप्स का यूज करें, इससे जलन कम हेागी।

आई केयर के लिए फॉलो करें कुछ और भी टिप्स

धूप का चश्मा पहनने के साथ आईवियर का भी प्रयोग करना चाहिए। उदाहरण के तौर पर अगर बात करें तो धूप की कड़क किरणों से बचाव के लिए इसका प्रयोग किया जा सकता है। जिससे हमारी आंख में किसी प्रकार से यूवी किरणें न पहुंच सकें। यदि यूवी किरण आंख में पहुंच गईं तो नकारात्मक प्रभाव हो सकता है। अधिक मात्रा में पानी पीना भी आंखों की सेहत के लिए अच्छा रहता है। इसके अलावा गंदे हाथ से आंख को छूने से बचना, रगड़ना नहीं, संक्रमण से बचाना, जलन को कम करना इसके उपाय हैं।

cure-stye-eye.
आंखों को सही रखने के लिए दी गई टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। चित्र शटरकॉक

जानिए कब आपको डॉक्टर से संपर्क करना है

अगर आप आंख में किसी भी प्रकार के दर्द का अनुभव करते हैं, और यह दर्द काफी दिनों से हो रहा हो तब आपको तुरंत किसी नेत्र विशेषज्ञ के पास जाना चाहिए। जिससे समय रहते इसकी जांच हो सके और चिकित्सा भी मिला सके।
दर्द में थोड़ी भी लापरवाही आपको जोखिम में डाल सकती है। लापरवाही करने पर उपचार चुनौतीपूर्ण हो सकता है। ऐसे में आंख के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना जरूरी है। खास कर गर्मियों के दिनों में आंख में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें।

यह भी पढ़ें आपकी आंखें भी अकसर लाल रहती हैं, जानिए इसका कारण और घरेलू उपचार

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें
  • 112
लेखक के बारे में

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं। ...और पढ़ें

पीरियड ट्रैकर

अपनी माहवारी को ट्रैक करें हेल्थशॉट्स, पीरियड ट्रैकर
के साथ।

ट्रैक करें
अगला लेख