World Liver Day : फैटी लिवर को रिवर्स किया जा सकता है, खराब लिवर रिपेयर करेंगे ये डाइट टिप्स

अल्कोहलिक फैटी लीवर का मुख्य कारण शराब का अधिक सेवन होता है। तो यदि आप में से कोई भी इस समस्या से परेशान है तो उन्हें सबसे पहले अपने खान-पान की आदतों में बदलाव की जरूरत है।
jaane fatty liver ke liye kuchh healthy breakfast option.
जानें फैटी लीवर के मरीजों के लिए कुछ हेल्दी ब्रेकफास्ट ऑप्शंस। चित्र : एडॉबीस्टॉक
अंजलि कुमारी Published: 19 Apr 2024, 09:30 am IST
  • 124

आज के समय में फैटी लिवर की समस्या बेहद आम हो चुकी है। ज्यादातर लोग इस समस्या के शिकार हो रहे हैं। वहीं कम उम्र में लोग इस समस्या के शिकार हो रहे हैं। फैटी लीवर की समस्या आमतौर पर गलत खानपान और लाइफस्टाइल की नियमित गतिविधियों के कारण होती है। वहीं ये दो प्रकार की होती हैं, अल्कोहलिक फैटी लीवर और नॉन अल्कोहलिक फैटी लीवर। अल्कोहलिक फैटी लीवर का मुख्य कारण शराब का अधिक सेवन होता है। तो यदि आप में से कोई भी इस समस्या से परेशान है तो उन्हें सबसे पहले अपने खान-पान की आदतों में बदलाव की जरूरत है (diet tips for liver disease)।

वर्ल्ड लवर डे के मौके पर आज हेल्थ शॉट्स फैटी लीवर के सभी मरीजों के लिए कुछ हेल्दी ब्रेकफास्ट ऑप्शंस लेकर आया है। तो चलिए जानते हैं इन विकल्पों के बारे में, साथ ही जानेंगे हेल्दी ब्रेकफास्ट के टिप्स और ब्रेकफास्ट में क्या नहीं खाना चाहिए।

जानें फैटी लीवर के मरीजों के लिए कुछ हेल्दी ब्रेकफास्ट ऑप्शंस (diet tips for liver disease)

1. योगर्ट और बेरीज

ब्रेकफास्ट में इनका सेवन वेट और बॉडी मास इंडेक्स को कम कर देता है। साथ ही फास्टिंग इन्सुलिन के सीरम लेवल को भी कम करता है। यह दो ऐसे फैक्टर हैं, जो नॉन अल्कोहलिक फैटी लीवर के लिए जिम्मेदार होते हैं। इसलिए आप ब्रेकफास्ट में इस हेल्दी ऑप्शन को ट्राई कर सकती हैं।

oats ke sath milayen ye khas superfoods.
ओट्स के साथ मिलाएं ये खास सुपरफूड्स. चित्र : एडॉबीस्टॉक

2.ओटमील

ओटमील में भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है, जो लिवर संबंधी समस्याओं के खतरे को कम कर देते हैं। यदि आपको फैटी लिवर है, तो आप ब्रेकफास्ट में इसे शामिल कर सकती हैं। ये आपके फैटी लीवर की समस्या को कंट्रोल करने में आपकी मदद करेगा।

3. एवोकाडो

हेल्दी फैट ओर एंटी इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टी से युक्त अवोकेडो लिवर स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है। साथ ही ये आपको लंबे समय तक संतुष्ट रखता है, जिससे कि अनहेल्दी क्रेविंग्स नहीं होती। फैटी लीवर से ग्रसित मरीजों के लिए यह एक बेहद कमाल का विकल्प साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें : भुने चने और टमाटर भी कर सकते हैं वेट लॉस में मदद, यहां हैं 6 वेट लॉस फ्रेंडली सुपरफूड्स

पोल

क्या ज्यादा मीठा खाने से डायबिटीज का खतरा ज्यादा होता है?

4. फलों का सेवन

एंटी इन्फ्लेमेटरी गुणों से भरपूर कुछ प्रकार के फल जैसे कि ब्लूबेरी, स्ट्रॉबेरी और ब्लैकबेरी एक बेहतरीन ब्रेकफास्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं। इन सभी में फाइबर की गुणवत्ता पाई जाती है, जो इन्हें आपके लिवर के लिए अधिक खास बना देती हैं।

Peanut butter khane se teji se vajan kam hota hai.
आलमंड नट बटर खाने से वजन कम होता है। चित्र: शटरस्‍टॉक

5. आल्मंड नट बटर

आलमंड नट बटर हेल्दी प्रोटीन और हेल्दी फैट की गुणवत्ता प्रदान करता है। इस प्रकार इसका सेवन फैटी लीवर की स्थिति में सुरक्षित होता है। वहीं यदि किसी को लीवर संबंधी समस्या है, तो वे इसे अपने ब्रेकफास्ट में शामिल कर सकते हैं।

फैटी लिवर के मरीज कर सकते हैं इन हेल्दी ड्रिंक्स का सेवन :

कॉफी (Coffee): ब्लैक कॉफी में कई ऐसे कंपोनेंट पाए जाते हैं, जो लीवर के लिए फायदेमंद होते हैं। खासकर ये लीवर को डैमेज होने से प्रोटेक्ट करता है।

ग्रीन टी (Green tea): ग्रीन टी में लिवर प्रोटेक्टिंग कई खास प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं, जो लीवर को स्वस्थ रहने में मदद करती हैं। आप इसे अपने ब्रेकफास्ट में शामिल कर सकती हैं।

वॉटर (water): सुबह उठकर पानी पीना बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है नींबू और अन्य खट्टे फल के रस को पानी में निचोड़ कर लेने से लिवर फंक्शन को सही से कार्य करने में मदद मिलती है। इससे लिवर बॉडी टॉक्सिंस को आसानी से एलिमिनेट कर पता है।

फैटी लिवर के मरीजों को इन अनहेल्दी विकल्पों से बचना चाहिए:

चीनी युक्त अनाज
मैदा और हाइड्रोजेनेटेड ऑयल से बने ब्रेड से परहेज करें।
डोनट्स और पेस्ट्रीज में शुगर और ट्रांस फैट की मात्रा पाई जाती है, इनसे परहेज करें।
सभी प्रकार के प्रोसैस्ड फूड्स से दूरी बनाए रखें।
ब्रेकफास्ट में सोडियम और अनहेल्दी फैट से भरपूर मीट का सेवन न करें।
बाजार में मिलने वाले एड्रेस शुगर युक्त फ्रूट जूस लेने से बचें।

liver-health
लिवर स्वास्थ्य के लिए हेल्दी ब्रेकफास्ट ऑप्शन की तलाश में हैं. चित्र : एडॉबीस्टॉक

बेहतर लिवर स्वास्थ्य के लिए इन ब्रेकफास्ट टिप्स को याद रखें

1. ब्रेकफास्ट में बाजार में मिलने वाले मिक्सड फ्रूट जैम आदि की जगह, अपने खुद के फलों को प्रिजर्व करें और इनमें बिना किसी एडिटिव और शुगर को ऐड किए हेल्दी फ्रूट जैम तैयार करें।

2. लिवर हेल्दी ब्रेकफास्ट तैयार करने के लिए प्रोटीन, कंपलेक्स कार्बोहाइड्रेट और फाइबर का कंबीनेशन तैयार करें।

3. यदि आप मॉर्निंग में फ्रूट जूस पीना चाहती हैं, तो बाजार से एडेड शुगर और प्रिजर्वेटिव्स युक्त पैकेज्ड फ्रूट जूस की जगह, जूसर की मदद से घर पर फ्रेश जूस तैयार करें और इसे तुरंत पिएं।

4. लिवर स्वास्थ्य के लिए हेल्दी ब्रेकफास्ट ऑप्शन की तलाश में हैं, तो शुगर लेने से बचें। इसकी जगह शहद, कोकोनोट शुगर का इस्तेमाल कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें : Bone Health : दूध के अलावा ये 7 नॉन डेयरी फूड्स भी बना सकते हैं आपकी हड्डियों को मजबूत

  • 124
लेखक के बारे में

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट अंजलि फूड, ब्यूटी, हेल्थ और वेलनेस पर लगातार लिख रहीं हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख