scorecardresearch

दुनिया की सबसे बड़ी नेमत हैं आंखें, अपनी आंखों का ख्‍याल रखने के लिए फॉलो करें ये 5 अच्‍छी आदतें

कोरोना, लॉकडाउन और वर्क फ्रॉम होम का सारा भार आंखों पर ही आन पड़ा है। इसलिए इन दिनों आपकी आंखों को एक्स्ट्रा केयर की जरूरत है।
Updated On: 17 Oct 2023, 05:05 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
आखों की देखभाल के लिए अपनाएं ये टिप्स. चित्र : शटरस्टॉक
आखों की देखभाल के लिए अपनाएं ये टिप्स. चित्र : शटरस्टॉक

अपने बढ़ते वज़न और कैलोरीज की चिंता करते-करते हम अपनी आंखों का ख्याल रखना भूल जाते हैं, जिनसे हमें ये खूबसूरत दुनिया देखना का मौका मिलता है। वैसे तो सारे अंग महत्वपूर्ण हैं लेकिन शायद दुनिया की सबसे बड़ी नेमत आंखें हैं। इसलिए, स्वास्थ्य के साथ – साथ इनका भी ख्याल रखना हमारी ज़िम्मेदारी है!

पूरा दिन स्क्रीन के सामने बिता कर, हम कभी यह समझ ही नहीं पाते हैं कि हमारी आखों को भी आराम की ज़रुरत है! इसलिए, बेहद ज़रूरी है कि हम कुछ अच्छी आदतें अपनाएं, क्योंकि आखों की देखभाल करना भी ज़रूरी है।

अपनी आंखों का ख्‍याल रखने के लिए फॉलो करें ये 5 अच्‍छी आदतें

1. स्वस्थ भोजन करें

आंखों की देखभाल करने में सबसे महत्वपूर्ण है कि आप क्या खाती हैं। ओमेगा -3 फैटी एसिड, ल्यूटिन, जिंक और विटामिन C और E जैसे पोषक तत्व मैकुलर डिजनरेशन और मोतियाबिंद जैसी उम्र से संबंधित दृष्टि समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकते हैं। उन्हें प्राप्त करने के लिए, अपने आहार में इन फूड्स को शामिल करें:

हरी पत्तेदार सब्जियां जैसे पालक,
केल और कोलार्ड
सामन,
टूना और अन्य तैलीय मछली
अंडे, नट, बीन्स, और अन्य मांसाहारी प्रोटीन स्रोत
संतरा और अन्य खट्टे फल या जूस

आँखों की दृष्टि अच्छी रखने के लिए खाएं ताज़ा फल और सब्जियां । चित्र-शटरस्टॉक।
आँखों की दृष्टि अच्छी रखने के लिए खाएं ताज़ा फल और सब्जियां । चित्र-शटरस्टॉक।

सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार (सीडीसी) स्वस्थ आहार स्वस्थ वज़न बनाये रखने में मदद करता है जिससे टाइप – 2 मधुमेह का जोखिम कम होता है, और यह वयस्कों में अंधेपन का प्रमुख कारण है।

2. नियमित व्यायाम करें

व्यायाम मधुमेह, उच्च रक्तचाप और उच्च कोलेस्ट्रॉल को रोकने या नियंत्रित करने में मदद कर सकता है। इन रोगों के कारण कुछ आंख या दृष्टि संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए यदि आप नियमित रूप से व्यायाम करती हैं, तो आप आंखों और दृष्टि संबंधी समस्याओं के होने के जोखिम को कम कर सकती हैं।

3. सन ग्लासेज पहनें

सूर्य के संपर्क में आने से आपकी आंखों को नुकसान हो सकता है, मोतियाबिंद और उम्र से संबंधित आँखों की रौशनी कम होने का खतरा बढ़ सकता है। धूप के चश्मे का उपयोग करके अपनी आंखों की सुरक्षा करें जो यूवी-ए और यूवी-बी दोनों विकिरणों को 99 से 100% तक रोक देते हैं।

Pollपोल
प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?
इन 5 आसान तरीकों से दें आंखों को आराम। चित्र- शटर स्टॉक।
इन 5 आसान तरीकों से दें आंखों को आराम। चित्र- शटर स्टॉक।

4. धूम्रपान करना छोड़ दें

धूम्रपान करने से मोतियाबिंद की संभावना बढ़ जाती है, यह आपके ऑप्टिक तंत्रिका को नुकसान पहुंचाकर आंख की समस्याओं का कारण बनता है। इसके अलावा, धूम्रपान उम्र से संबंधित नेत्र रोगों जैसे मैकुलर डिजनरेशन और मोतियाबिंद के जोखिम को भी बढ़ाता है।

5. अपनी आखों को आराम दें

यदि आप अपना ज़्यादातर समय कंप्यूटर या लैपटॉप के सामने बिताती हैं, तो आप अपनी आँखें झपकाना भूल सकती हैं और आपकी आँखें थक सकती हैं। आंखों का तनाव कम करने के लिए 20-20-20 नियम आजमाएं: हर 20 मिनट में 20 सेकंड के लिए अपने सामने करीब 20 फीट दूर देखें। यदि आपकी आंखों का तनाव दूर नहीं होता है, तो अपने डॉक्टर से कंप्यूटर के चश्मे के बारे में बात करें।

यह भी पढ़ें : क्या मानसून में कोरोना वायरस के फैलाव का खतरा बढ़ सकता है? जानिए क्या कहते हैं विशेषज्ञ

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ

प्रकृति में गंभीर और ख्‍यालों में आज़ाद। किताबें पढ़ने और कविता लिखने की शौकीन हूं और जीवन के प्रति सकारात्‍मक दृष्टिकोण रखती हूं।

अगला लेख