हर समय की थकान हो सकती है लिवर डैमेज का संकेत, जानिए इसे कैसे बचाना है

लिवर आपके शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग और आपके लाइफस्टाइल का सबसे ज्यादा असर इसी पर होता है। इसलिए एक्सपर्ट से जानिए क्या है लिवर डैमेज के शुरुआती लक्षण और इससे बचाव के उपाय
liver damage ke lakshan
हर समय की थकान हो सकती है लिवर डैमेज का संकेत। चित्र : शटरस्टॉक
Dr. Avnish Seth Updated: 23 Oct 2023, 09:47 am IST
  • 111

स्कॉटलैंड में एक बार के बाहर लगे साइनबोर्ड पर लिखा था, “लिवर बुरी चीज़ है…इसे सजा दीजिए!” लिवर हमारे शरीर का एक अहम हिस्सा है और उस साइनबोर्ड में जो कुछ भी लिखा था, वह मज़ाकिया अंदाज़ में लिखा गया था। मगर, हमें यह याद रखना होगा कि हमारी जीवनशैली, शरीर के किसी भी अन्य अंग के मुकाबले लिवर को सबसे ज़्यादा प्रभावित करती है।

इसलिए, आइए कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बात करते हैं जिससे लिवर को सेहतमंद बनाया जा सकता है। मगर, उससे पहले जान लेते हैं कमजोर लिवर के लक्षण –

लिवर के कमज़ोर होने के शुरुआती लक्षणों में से एक है मोटापा (Obesity)!

मोटापे की वजह से आप अपने कपड़ों में फ़िट नहीं हो पाते हैं और मोटापा (बीएमआई >25 kg/m2) खतरनाक स्तर तक पहुंच जाता है और लिवर को प्रभावित करने लगता है। ऐसा माना जाता है कि 5 में से 1 भारतीय फ़ैटी लिवर की समस्या से जूझ रहा है, जो आगे चलकर लिवर की गंभीर बीमारी का रूप ले सकती है।

यह अच्छी बात है कि हर दिन आप सुबह उठकर अपना वज़न लें और इसके बाद ही अपने खानपान और व्यायाम के बारे में योजना बनाएं। आपको बता दें कि कैलोरी, फ़ास्ट फ़ूड और फ़्रुक्टोज़ से भरपूर खानपान फ़ैटी लिवर को बढ़ावा देते हैं।

liver damage ke lakshan
लिवर डैमेज का शुरुआती लक्षण है मोटापा . चित्र : शटरस्टॉक

आपको व्यायाम करने का मन ही नहीं करता – कमजोरी (Weakness)

थकान और ऊर्जा की कमी, लिवर की गंभीर बीमारियों के शुरुआती लक्षण होते हैं। फ़ैटी लिवर से बचाव के लिए व्यक्ति को सप्ताह में 5 दिन कम से कम 30 दिनों तक (सप्ताह में 150 मिनट) ब्रिस्क वॉकिंग, रनिंग या साइकलिंग जैसे ऐरोबिक व्यायाम करना चाहिए।

इंटरवल ट्रेनिंग में ब्रिस्क वॉक के बीच में कुछ देर जॉगिंग, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग और खास मांसपेशियों के व्यायाम से पैकेज पूरा होता है। आखिर में यह याद रखना होगा कि कोई भी व्यायाम करना, कुछ न करने से बेहतर होता है।

अगर आपको हर दिन ड्रिंक करने का मन करता है (Heavy Drinking):

वीकेंड पर ड्रिंक का आनंद लेना अच्छी बात है, लेकिन हर दिन पीने की तलब होना, ये परेशानी की बात है। पुरुषों के लिए 5 वर्षों तक हफ़्ते में 21 स्मॉल ड्रिंक से ज़्यादा और महिलाओं के लिए 14 स्मॉल ड्रिंक से ज़्यादा पीना लिवर की बीमारी का कारण बन सकता है। एक बार फ़ैटी लिवर हो जाने पर एल्कोहॉल से पूरी तरह परहेज़ करने में ही समझदारी है।

यदि आप बिना वजह परेशान महसूस कर रही हैं (Not feeling Well)

खून में बिलिरुबीन की मात्रा बढ़ने से बिना किसी खास वजह के परेशानी महसूस होती है। बीमारी का पता चलने से काफी पहले अधेड़ उम्र की महिलाओं में शुरुआती बिलियरी कोलैंगिटिस महीनों तक परेशानी की वजह बन सकता है। ऐसा हो सकता है कि आप स्वस्थ महसूस कर रही हों, लेकिन आप परेशानी में पड़ सकते हैं।

liver damage ka karan
थकान भी हो सकती है लिवर डैमेज का कारण। चित्र : शटरस्टॉक

हथेलियों का गुलाबी पड़ना लिवर सिरॉसिस की है निशानी

हद से ज़्यादा गुलाबी दिख रही हथेलियां लिवर सिरॉसिस की वजह से हो सकती हैं, खास तौर पर एल्कोहॉल की वजह से। स्पाइडर नाइएवी उभरे हुए ऐसे लाल धब्बे होते हैं जो सीने के ऊपरी हिस्से और बांहों पर लिवर के सिरॉसिस में दिखाई देते हैं।

असुरक्षित टैटू बनवाना भी आपके लिवर के लिए खतरनाक हो सकता है

आमतौर पर आबादी में से 4 फ़ीसदी लोगों को हेपेटाइटिस B और 1.5 फ़ीसदी लोगों को हेपेटाइटिस C होता है। असुरक्षित टैटू कराने से हेपेटाइटिस बी या हेपेटाइटिस सी के संक्रमण का खतरा हो सकता है जो लिवर की बीमारी का कारण बन सकता है। डिस्पोज़ेबल सुइयों का इस्तेमाल न करना परेशानी का कारण बन सकता है। इसलिए, चलते-फिरते किसी भी दुकान से टैटू कराने से बचना चाहिए।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

तो, अपने लिवर को स्वस्थ रखने के लिए आप क्या कर सकते हैं?

1 वार्षिक जांच

कम-से-कम हर साल आपको क्लिनिकल टेस्ट, लिवर फ़ंक्शन ब्लड टेस्ट और पेट का अल्ट्रासाउंड शामिल होना चाहिए। फ़ाइबरोस्कैन अपेक्षाकृत नया और कम नुकसानदायक तरीका है जिससे लिवर के फ़ैट और उसके सख्त होने की जांच की जाती है।

2 बॉडी बनाने वाले सप्लीमेंट्स से बचें

हेपेटाइटिस A और B से बचाव के लिए टीकाकरण मुफ़्त में उपलब्ध है। हालांकि, शुद्ध प्रोटीन सप्लीमेंट्स सुरक्षित हैं, लेकिन बॉडी बिल्डिंग और वज़न कम करने के लिए हर्बल और डायटरी सप्लिमेंट्स का इस्तेमाल करने से बचें।

liver damage ke karan
आपको इन दावों से सावधान रहना है। चित्र: शटरस्‍टॉक

ऐसा इसलिए, क्योंकि दवाओं की वजह से होने वाली लिवर की 20 फ़ीसदी बीमारियां इन्हीं की वजह से होती हैं। बिना लेबल वाले आयुर्वेदिक और हर्बल दवाओं से बचना चाहिए क्योंकि इनकी वजह से लेड, आर्सेनिक या मरकरी पॉइज़निंग का खतरा होता है।

3 कॉफी का सेवन सीमित करें

आखिर में, कई अध्ययनों से पता चला है कि हर दिन 3 या इससे ज़्यादा कप कॉफ़ी पीने से एल्कोहॉल, फ़ैटी लिवर, हेपेटाइटिस वायरस की वजह से लिवर डैमेज का जोखिम बढ़ता है। इससे लिवर कैंसर होने का खतरा भी कम होता है। इसलिए कॉफी का सेवन सीमित करें। अपने कॉफी खुद बनाएं, ताकि आपको अपने हर कप का हिसाब रहे।

यह भी पढ़ें : 6 भारतीय मसाले जो कर सकते हैं एसिडिटी और खट्टी डकारों की छुट्टी! जानिए इनके उपयोग का तरीका

  • 111
लेखक के बारे में

Dr. Avnish Seth is Principal Director, Gastroenterology, Hepatobiliary Sciences and Transplant Heptology, Fortis Memorial Research Institute, Gurugram ...और पढ़ें

पीरियड ट्रैकर

अपनी माहवारी को ट्रैक करें हेल्थशॉट्स, पीरियड ट्रैकर
के साथ।

ट्रैक करें
अगला लेख