ज्‍यादा मीठा खा रहीं हैं, तो सावधान हो जाइए! एक्‍स्‍ट्रा शुगर हो सकती है कैंसर सेल्‍स का कारण 

ज्यादा मीठा खा रहीं हैं तो ऐसे में आपको अब अधिक सावधाने होने की जरूरत है, क्योंकि एक अध्ययन के मुताबिक चीनी का अधिक सेवन कैंसर सेल्स का कारण बन सकता है।
aapko zyaada meetha khane se parhej karna chahiye
आपको बहुत ज्‍यादा मीठा खाने से परहेज करना चाहिए। चित्र: शटरस्‍टॉक
विनीत Updated: 12 Oct 2023, 05:38 pm IST
  • 86

जब स्वास्थ्य की बात आती है, तो चीनी को किसी भी तरह से स्वास्थ्य के लिए सही नहीं माना जाता है। यह टाइप 2 डायबिटीज, हृदय रोग जैसी कई स्वास्थ्य संबंधी समस्‍याओं के लिए जिम्मेदार है। इसके साथ ही यह त्वचा में डलनेस भी बढ़ा देती है। हाल ही में हुए शोध में यह सामने आया है कि यह कैंसर सेल्‍स के विकास के लिए भी जिम्‍मेदार हो सकती है। तो अगर आप अब भी बहुत ज्‍यादा चीनी का सेवन कर रहीं है तो सावधान हो जाइए।

क्या कहती स्टडी

नेचर कम्युनिकेशंस नामक जर्नल में हाल ही में प्रकाशित नौ साल के अध्ययन में, शोधकर्ताओं ने लैब में यीस्‍ट  कोशिकाओं का बारीकी से अवलोकन किया, जो कैंसर की कोशिका की तरह काम करती हैं। अध्ययन के अंत में, उन्होंने निष्कर्ष निकाला कि खमीर कोशिका किण्वन प्रक्रिया उनके गुणन और विस्तार की ओर ले जाती है।

अध्ययन ने यह निष्कर्ष निकालने में मदद की कि शरीर में मौजूद कैंसर कोशिकाओं को किण्वित चीनी से ऊर्जा मिलती है, जिसे वारबर्ग प्रभाव (Warburg effect) कहा जाता है। यह प्रक्रिया गैर-कैंसर कोशिकाओं के विकास के बिल्कुल विपरीत है, जो शरीर के लिए ग्लूकोज को ऊर्जा में परिवर्तित करने के लिए ऑक्सीजन का उपयोग करते हैं।

बेल्जियम के शोधकर्ताओं ने बताया कि चीनी का सेवन करने से शरीर में विद्यमान कैंसर कोशिकाएं जागृत होती हैं और ट्यूमर के तेजी से बढ़ने का कारण बनती है।

इससे पहले भी कई स्टडी कर चुकी हैं दावा

यह पहला अध्ययन नहीं है जिसने कैंसर कोशिकाओं के विकास के साथ चीनी को जोड़ा है। इस तरह के पहले भी अध्ययन हुए हैं, जिनसे यह पता चला है कि बड़ी मात्रा में चीनी का सेवन करने से एसोफेजियल कैंसर सहित एक निश्चित प्रकार के कैंसर का खतरा बढ़ सकता है। बहुत अधिक चीनी खाने से न सिर्फ वजन बढ़ता है,बल्कि यह मधुमेह और कैंसर का खतरा भी बढ़ा सकती है।

यह भी पढ़ें: आपका शरीर दे रहा है स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी ये 6 संदेश, कहीं ये किसी गंभीर बीमारी के लक्षण तो नहीं!

पोल

क्या ज्यादा मीठा खाने से डायबिटीज का खतरा ज्यादा होता है?

हालांकि यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि कैंसर कोशिकाएं इस तरह का व्यवहार कैसे करती हैं, लेकिन वैज्ञानिकों का मानना ​​है कि यह सबूत कैंसर रोगियों के लिए आहार की योजना बनाने में मदद कर सकता है।

क्‍या आप भी मूड ऑफ होने पर कुछ मीठा खाने लगती हैं? चित्र: शटरस्‍टाॅॅक
चीनी सभी के लिए खराब है। चित्र: शटरस्‍टाॅॅक

चीनी का सेवन का सेवन छोड़ने के कई लाभ

चीनी का सेवन बंद करना एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण काम है। लेकिन एक बार जब आप चीनी की क्रेविंग के दुष्चक्र से बाहर निकल जाती हैं, तो यह आपके स्वास्थ्य के लिए कई तरह से फायदेमंद हो सकता है। यह न सिर्फ आपके गंभीर रोगों के विकास के जोखिम को कम करता है। बल्कि इसे आपके स्वास्थ्य संबंधी भी अनेक लाभ हैं।

त्वचा के लिए है फायदेमंद

जब आप चीनी का सेवन छोड़ देती हैं तो यह आपकी त्वचा के लिए फायदेमंद होता है। आपके रक्तप्रवाह में शर्करा की अधिक मात्रा त्वचा की कोलेजन की मरम्मत में बाधा डाल सकती है, जो प्रोटीन आपकी त्वचा को कोमल बनाये रखता है। आहार में अत्यधिक चीनी भी त्वचा की लोच को कम कर सकती है और समय से पहले झुर्रियों को जन्म देती है।

अध्ययनों से पता चलता है कि चीनी का सेवन कम करने से आपकी त्वचा कम उम्र की हो सकती है और उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा कर सकती है।

वजन घटाने में मदद मिलती है

उच्च मात्रा में चीनी का सेवन आमतौर पर वजन बढ़ाने के साथ जुड़ा हुआ है। चीनी के सेवन को नियंत्रित करना आपके लिए फैट को कम करना आसान बना सकता है, खासकर पेट के हिस्‍से में। पेट में अत्यधिक वसा संचय मधुमेह, उच्च कोलेस्ट्रॉल और विभिन्न स्वास्थ्य चिंताओं को जन्म देता है।

यह भी पढ़ें: क्‍या आपको भी सर्दियों में ज्‍यादा आती है नींद? जानिए यह सामान्य है या किसी शारीरिक समस्या के संकेत

शरीर को ऊर्जा बनाए रखने में भी मदद करता है

चीनी साधारण कार्ब्स से ज्यादा कुछ नहीं है, जिसका सीधा सा मतलब है कि वे जल्दी पच जाते हैं और आपके रक्तप्रवाह में जल्दी प्रवेश करते हैं। इससे शुगर रश होता है और ऊर्जा में तुरंत वृद्धि होती है। लेकिन जब इस चीनी को मेटाबोलाइज़ किया जाता है, तो यह एक ऊर्जा मंदी की ओर जाता है। एक बार जब आप अपनी सेहत के लिए चीनी छोड़ देंगे, तो आपको इस समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा।

  • 86
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में

अपने प्यार में हूं। खाने-पीने,घूमने-फिरने का शौकीन। अगर टाइम है तो बस वर्कआउट के लिए। ...और पढ़ें

अगला लेख