बढ़ते प्रदूषण और गर्मी के साथ बढ़ने लगी हैं आंखों की समस्याएं, जानिए कैसे करना है इनसे बचाव

वायु प्रदूषण हमारे पूरे शरीर को प्रभावित करता है। यह आंखों के स्वास्थ्य को भी प्रभावित कर देता है। इसके कारण आई एलर्जी, इरिटेशन खुजली, जलन जैसी आंखों की कई अन्य समस्याएं हो सकती हैं।
sun glasses apko uv rays se bacha sakte hain
एयर पॉलूशन आंखों के स्वास्थ्य को भी प्रभावित करता है। विशेषज्ञ बताते हैं कि इसके कारण आंखों की समस्या बढ़ जाती है। चित्र:शटरस्टॉक
स्मिता सिंह Updated: 23 Oct 2023, 09:26 am IST
  • 125

वायु प्रदूषण (air pollution) स्वास्थ्य के लिए सबसे बड़े पर्यावरणीय जोखिमों (environmental risk) में से एक है। वायु प्रदूषण हृदय रोग (Heart Disease), स्ट्रोक (Heart Stroke) फेफड़ों के कैंसर (Lung Cancer) और अस्थमा (Asthma) सहित क्रोनिक और एक्यूट श्वसन संबंधी बीमारियों के जोखिम को बढ़ा सकता है। एयर पॉलूशन आंखों के स्वास्थ्य को भी प्रभावित करता है। विशेषज्ञ बताते हैं कि इसके कारण आंखों की समस्या बढ़ जाती है। यह आंखों के कई रोग के जोखिम को भी बढ़ावा देता है। वायु प्रदूषण किस तरह हमारी आंखों के स्वास्थ्य को प्रभावित करता (air pollution effect on eye) है, इसके लिए हमने बात की शार्प साईट आई हॉस्पिटल्स के वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ. विकाश वैभव से।

गर्मियों में हवा की गुणवत्ता का आंखों की सेहत पर असर (Summer air quality on eye health)

गर्मी आने पर धूप और गर्म तापमान को अक्सर हम समग्र स्वास्थ्य, विशेष रूप से अनमोल आंखों पर वायु गुणवत्ता के प्रभाव को नजरअंदाज कर देते हैं। इस मौसम में एयर पोलूटेंट और एयर क्वालिटी का आंखों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इस मौसम में विजन को सुरक्षित रखने के लिए कुछ उपाय किये जा सकते हैं।

यहां हैं आंखों की समस्याएं और उनसे बचाव के उपाय

1. एयर क्वालिटी इंडेक्स का रखें ध्यान (Air quality Index)

डॉ. विकाश वैभव कहते हैं, ‘गर्मी में एयर पोलूटेंट की वृद्धि हो जाती है। इससे आंखों में जलन हो सकती है। इससे खुजली, रेडनेस, पानी आना और यहां तक कि आंखों की एलर्जी जैसे लक्षण हो सकते हैं। ड्राई आई सिंड्रोम (Dry eye syndrome) या एलर्जी जैसी स्थितियों वाले व्यक्ति को और अधिक दिक्कत हो सकती हैं। ऐसी स्थिति में अपने क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air quality Index) को ध्यान में रखें और आवश्यक सावधानी बरतें। प्रदूषकों से बचने के लिए सनग्लास का इस्तेमाल और सिर-चेहरे को कॉटन से ढंकना जरूरी है।’

2अल्ट्रा वायलेट रेज से बचने के लिए चौड़ी टोपी पहनें (wide-brimmed hat for UV Rays Risk)

डॉ. विकाश वैभव के अनुसार, यूवी किरणें सालों भर खतरा पैदा करती हैं। गर्मी के महीनों में विशेष रूप से तीव्र हो जाती हैं। यूवी किरणों के लंबे समय तक संपर्क में रहने से आंखों की स्थिति गंभीर हो सकती है। इसमें मोतियाबिंद(cataracts), धब्बेदार अध: पतन (macular degeneration) और पर्टिगियम (pterygium) शामिल हैं।

eye care ke tips
एयर पोलूशन  अधिक होने पर चौड़ी टोपी पहनकर घर से बाहर निकलें। चित्र : शटरस्टॉक

धूप का चश्मा (sunglasses) या चौड़ी टोपी पहनने (wide-brimmed hat) से आंखों को हानिकारक यूवी विकिरण से बचाने में मदद मिल सकती है।

3. लुब्रिकेटिंग आई ड्रॉप्स का करें इस्तेमाल (Lubricating Eye Drops)

गर्मी से आंसुओं का वाष्पीकरण (Vaporization) बढ़ सकता है। इसके परिणामस्वरूप सूखी आंखें हो सकती हैं। इसके अतिरिक्त, एयर कंडिशन में समय बिताना इस स्थिति को बढ़ा सकता है। इससे बचाव के लिए दिन भर लगातार पानी पिएं। यदि आप सक्रिय हैं, तो मौसम के गर्म होने पर सामान्य से अधिक तरल पदार्थ पिएं। लुब्रिकेटिंग आई ड्रॉप्स (Lubricating Eye Drops) का उपयोग सूखापन और डिहायड्रेशन (Dryness and Dehydration) कम करने और आंखों की नमी बनाए रखने में मदद कर सकता है

4. एलर्जी से बचने के लिए एयर प्यूरिफायर का उपयोग (Air Purifier for allergy)

गर्मी में एलर्जी आंखों की परेशानी और जलन को ट्रिगर कर सकती है। इस मौसम में पोलेन ग्रेन, मोल्ड स्पोर (mould spores) और अन्य एलर्जेंस अधिक होते हैं। इससे एलर्जिक विकार (allergic conjunctivitis) और हे फीवर (hay fever) होता है।

air purifier ka prayog
एयर प्यूरिफायर का उपयोग करके एलर्जी के संपर्क को कम करने की कोशिश करें। चित्र : शटरस्टॉक

खिड़कियों को बंद रखकर, एयर प्यूरिफायर का उपयोग करके और नियमित रूप से इनडोर स्थानों की सफाई करके एलर्जी के संपर्क को कम करने की कोशिश (air pollution effect on eye) करें। इससे आंखों की एलर्जी के लक्षणों को कम करने में मदद मिल सकती है

अंत में

गर्मी में बदलती वायु गुणवत्ता के बीच आंखों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना जरूरी है। प्रदूषकों के प्रति सचेत रहकर, आंखों को यूवी किरणों से बचाकर, सूखापन और एलर्जी को दूर कर और उचित स्वच्छता बनाए रखते हुए हम अपने विजन की रक्षा कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें :- आपकी आंखें भी अकसर लाल रहती हैं, जानिए इसका कारण और घरेलू उपचार

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

  • 125
लेखक के बारे में

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है।...और पढ़ें

अगला लेख