पीठ या सिर दर्द भी हो सकते हैं पॉलीसिस्टिक किडनी डिजीज के लक्षण, तुरंत जांच कराना है समझदारी

यदि आप बार-बार गंभीर पीठ दर्द, गुर्दे या सिरदर्द का अनुभव कर रही हैं, तो ये हो सकते हैं पॉलीसिस्टिक किडनी डिजीज के लक्षण। ये सभी लक्षण महसूस होने पर चिकित्सक से परामर्श लेना है जरूरी।
kidney problem
यदि आप बार-बार गंभीर पीठ दर्द का अनुभव कर रही हैं, तो चिकित्सक से परामर्श करें। चित्र : शटर स्टॉक
स्मिता सिंह Published: 11 Jan 2023, 12:30 pm IST
  • 126

यूरिनरी सिस्टम का प्रमुख अंग है किडनी। यह ब्लड को साफ़ करता है। इस दौरान वेस्ट मटेरियल के रूप में यूरीन शरीर से बाहर आता है। किसी कारण से किडनी के फंक्शन में गडबडी हो सकती है। इस कारण कई तरह की स्वास्थ्य समस्या हो सकती है। इसके कारण पॉलीसिस्टिक किडनी रोग (Polycystic Kidney Disease) होने की संभावना हो सकती है। पॉलीसिस्टिक किडनी रोग क्या है और इसका इलाज क्या है, यह जानने के लिए पारस हॉस्पिटल्स, गुरुग्राम में नेफ्रोलॉजी विभाग के एसोसिएट कंसल्टेंट डॉ. माधुरी जेटली से बात की गई।

कैसे विकसित होता है पॉलीसिस्टिक किडनी रोग

डॉ. माधुरी जेटली बताती हैं, ‘पॉलीसिस्टिक किडनी रोग (PKD) के कारण गुर्दे यानी किडनी में कई अल्सर (Cyst) का विकास हो जाता है। यह गुर्दे के आकार और वजन में वृद्धि का कारण बनता है। सिस्ट वाली किडनी का वजन 20-30 पाउंड तक हो सकता है। यह सबसे प्रचलित गुर्दा विकार (Kidney Disorder) है, जो परिवार के माध्यम से हम तक आ सकता है। यदि माता-पिता दोनों को यह बीमारी है, तो इस बात की 50% संभावना है कि बच्चे को भी यह बीमारी होगी। यदि माता-पिता में से केवल एक को यह बीमारी है, तो भी बच्चे को यह रोग होने का 25% जोखिम रहता है। इसमें बच्चा विकसित करने की बजाय इसे अगली पीढ़ी तक पहुंचाता है।’

पॉलीसिस्टिक किडनी रोग के लक्षण (Polycystic Kidney Disease Symptom)

1. इसके कारण हाई ब्लड प्रेशर हो सकती है
2. सिस्ट इन्फेक्शन के कारण दर्द हो सकता है। आकार बढ़ने पर सिस्ट टूट सकता है। इसके कारण सिस्ट में रक्तस्राव या संक्रमण हो सकता है।
4यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (UTI) के कारण बार-बार पेशाब आना, पेशाब के साथ दर्द और बुखार भी हो सकता है।
5. किडनी खराब होना (Kidney Failure)

यहां हैं पॉलीसिस्टिक किडनी विकार के रोकथाम(Polycystic Kidney Disorder Prevention) और ट्रीटमेंट (Polycystic Kidney Disorder Treatment) के उपाय

1. कंट्रोल करें हाई ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure)

पॉलीसिस्टिक किडनी रोग होने पर हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करना बहुत जरूरी हो जाता है। इसके लिए डॉक्टर द्वारा एंटीहाइपरटेंसिव दवा (Antihypertensive medication) प्रेसक्राइब की जा सकती है।

2. स्वस्थ आहार (Healthy Diet) और सक्रिय जीवनशैली (Lifestyle)

खानपान की आदतों में सुधार करना बहुत जरूरी है। पोषक तत्वों से भरपूर आहार को अपनी डाइट में शामिल करें। जैसे ही स्वस्थ आहार और सक्रिय जीवनशैली को आप फॉलो करना शुरू करेंगी, वैसे ही अंतर महसूस करना भी शुरू कर देंगी।

3. नियमित रूप से व्यायाम (Exercise for Kidney Disease)

रोजाना व्यायाम कई रोगों को दूर रखता है। एक्सरसाइज से वजन कंट्रोल रह सकता है। इससे पॉलीसिस्टिक किडनी विकार से बचाव किया जा सकता है।

balance exercise jaroori
नियमित एक्सरसाइज से पॉलीसिस्टिक किडनी विकार से बचाव किया जा सकता है। चित्र: शटरस्टॉक

4. नमक (Salty Food) का सेवन कम करें

खूब पानी पिएं। खूब ताजी सब्जियां और फल खाएं। किडनी को स्वस्थ रखने के लिए नमक का संतुलित मात्र में सेवन बहुत जरूरी है। अपने आहार में नमक का सेवन सीमित करें।

5.  प्रोसेस्ड फ़ूड (Processed Food) हैं किडनी के लिए हानिकारक

प्रोसेस्ड, पैकेज्ड, डिब्बाबंद, फ्रोजन मील, क्योर्ड, जंक फूड, फास्ट फूड, पहले से तैयार अचार या रेस्तरां का भोजन नहीं लेने से इस विकार से बचाव किया जा सकता है। पॉलीसिस्टिक किडनी विकार होने पर इन आहार का सेवन बिल्कुल बंद कर दें।

6. स्मोकिंग, ड्रिंकिंग और रेड मीट (Red meat) को कहें “ना”

यदि धूम्रपान की आदत है, तो इसे छोड़ दें। बीयर और शराब सहित सभी मादक पेय पदार्थों से दूर रहें। रेड मीट का सेवन बंद कर दें। ये किडनी के लिए घातक हैं।

7 सिस्ट (Cyst) को निकाला जा सकता है

यदि आप बार-बार पीठ दर्द या गंभीर पीठ दर्द का अनुभव कर रही हैं। गुर्दे या सिरदर्द का अनुभव कर रही हैं, तो चिकित्सक से परामर्श करें। गंभीर पीठ और पैर दर्द को कम करने के लिए सिस्ट को कभी-कभी निकाला जाता है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें
सिस्ट को ऑपरेट भी किया जा सकता है। चित्र : शटरस्टॉक

8 हर तीन महीने पर चेकअप (Check up) है जरूरी

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हर तीन महीने में चेकअप करवाकर अपनी प्रगति पर नज़र रखें। यह महत्वपूर्ण है। क्योंकि सिस्ट बढ़ भी सकता है, जो बाद में गुर्दे की विफलता में गिरावट का कारण भी बन सकता है। एक बार जब किडनी खराब हो जाती है, तो रोगी को डायलिसिस और फिर आराम की आवश्यकता होती है।

9 . किडनी ट्रांसप्लांट (Kidney Transplant)

एक अन्य उपचार विकल्प गुर्दा प्रत्यारोपण है। प्रत्यारोपित किडनी पीकेडी (PKD) विकसित नहीं करती है।

यह भी पढ़ें :-बोन हेल्थ के लिए नुकसानदेह हो सकता है एस्पिरिन का असीमित इस्तेमाल, एक्सपर्ट बता रहे हैं कैसे

  • 126
लेखक के बारे में

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है।...और पढ़ें

पीरियड ट्रैकर

अपनी माहवारी को ट्रैक करें हेल्थशॉट्स, पीरियड ट्रैकर
के साथ।

ट्रैक करें
अगला लेख