scorecardresearch

आयुर्वेद विशेषज्ञ बता रही हैं शहद लेने का सही तरीका और समय, क्योंकि यह आहार नहीं औषधि है

व्यंजनों को मीठा बनाने के अलावा शहद सर्दी और फ्लू से राहत सहित कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान करता है। इससे शरीर स्वस्थ बना रहता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ जाती है। मगर पहले जानें शहद लेने का सही तरीका।
Updated On: 7 Mar 2025, 05:55 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Honey ke fayde
शहद को आहार में शामिल करने से डाइजेशन बूस्ट होता है और मौसमी बीमारियों से भी राहत मिल जाती है। चित्र : अडोबी स्टॉक

अक्सर मौसम के करवट लेते ही वातावरण में संक्रमण का प्रभाव तेज़ होने लगता है। इससे सर्दी, जुकाम और खांसी की समस्या बनी रहती है। ऐसे में दवाओं का रूख करने के अलावा अगर आप किसी घरेलू नुस्खे की तलाश कर रहे हैं, तो शहद एक बेहतरीन विकल्प है। इससे शरीर स्वस्थ बना रहता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ जाती है। हल्के सुनहरे रंग और मिठास से भरे शहद का इस्तेमाल अमूमन सभी उम्र के लोग करते है। इन्हें जहां पानी मे मिलाकर पिया जाता है, तो वहीं कुछ लोग इसे रेसिपीज़ में भी एड कर लेते है। क्या शहद को अन्य चीजों में मिलाकर खाना स्वास्थ्यवर्धक है (How to eat honey) और क्या इससे संक्रमण को दूर किया जा सकता है। ऐसे में अन्य सवालों के जवाब दे रही हैं डिंपल जांगड़ा।

इसमें कोई दोराय नहीं कि व्यंजनों को मीठा बनाने के अलावा (How to eat honey) शहद सर्दी और फ्लू से राहत सहित कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान करता है। लेकिन अपनी पसंद की किसी भी चीज़ में शहद मिलाना बंद कर दें। शहद के कुछ संयोजन फायदे से ज़्यादा नुकसान पहुँचा सकते हैं। लोगों द्वारा की जाने वाली आम गलतियों में से एक है शहद को गर्म पानी में मिलाकर खाली पेट पीना। ऐसे और भी तत्व हैं जिन्हें आपको शहद के साथ नहीं मिलाना चाहिए! जानें शहद लेने का सही तरीका।

क्यों शहद स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है (Honey benefits)

ज़्यादातर कार्बोहाइड्रेट शहद में होते हैं। लेकिन इसमें अन्य पोषक तत्वों की भी मात्रा पाई जाती हैं। यूएडीए के अनुसार 100 ग्राम शहद में 82.4 ग्राम कार्बोहाइड्रेट, 17 ग्राम पानी और कैल्शियम 6 एमजी, पोटेशियम 52 मिलीग्राम और विटामिन सी 0.5 मिलीग्राम पाए जाते हैं। मगर पहले जानें शहद लेने का सही तरीका।

Raw honey kyu hai fademand
शहद में पोषक एंटी बैक्टीरियल और एंटी माइक्रोबियल गुण नाक और गले में अतिरिक्त  बलगम को साफ करने में मदद करता है। चित्र : अडॉबीस्टॉक

शहद किस तरह से स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है (How honey is beneficial)

  • शहद में पोषक एंटी बैक्टीरियल और एंटी माइक्रोबियल गुण नाक और गले में अतिरिक्त  बलगम को साफ करने में मदद करता है।
  • आयुर्वेदिक विशेषज्ञ डिंपल जांगडा का कहना है कि यह सर्दी, खांसी को रोकने और प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ावा देने में मददगार साबित होता है।
  • इससे शरीर में मुक्त कणों का प्रभाव कम होता है और ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करने में मदद मिलती है।
  • इसमें रोगाणुरोधी गुण होते हैं जो संक्रमण को रोकने और घाव भरने में सहायता करते हैं।
  • इसका प्रीबायोटिक प्रभाव होने से पाचनतंत्र को मज़बूती मिलती है और स्वास्थ्य में भी सुधार होता है जो आंत संबधी समस्याओं से राहत दिलाता है।
  • प्री डायबिटिक, मधुमेह, एसिडिटी व जलन जैसे लक्षणों वाले लोगों को शहद देने से बचें। पहले जानें शहद लेने का सही तरीका।

शहद लेने का सही तरीका (How to eat honey)

गट हेल्थ एंड आयुर्वेद कोच डिंपल जांगड़ा बताती हैं कि हल्के गुनगुने पानी में शहद को मिलाकर पीना फायदेमंद साबित होता। दरअसल, शहद का गाढ़ापन गर्म पानी में आसानी से मिलकर तरह पदार्थ का रूप ले लेता है। इसके लिए पानी के टेम्परेचर को चेक करना ज़रूरी है। चेक करने के लिए उंगली को 5 से 10 सेकण्ड के लिए पानी में डुबोकर रखें। अगर आप इतने समय तक ताप को सहन कर सकते हैं, तो वो पानी पीने योग्य समझा जाता है।

1. शहद और नींबू

नींबू के साथ शहद को मिलाकर खाने से गले में होने वाली दर्द और खराश कम होने लगती है। नींबू और शहद में विटामिन सी होता है जो प्रतिरक्षा बढ़ाने लगता है। 2006 में एनल्स ऑफ़ न्यूट्रिशन एंड मेटाबॉलिज्म में प्रकाशित शोध के अनुसार विटामिन सी व्हाइट ब्लड सेल्स के विकास को बढ़ावा देते है जो शरीर को संक्रमण से लड़ने में मदद कर सकता है।

2. शहद और अदरक

अदरक और शहद पाचन में सुधार करने के लिए एक बेहतरीन कॉम्बो हैं। वे मतली से राहत के लिए एक अच्छा घरेलू उपाय भी हैं। अदरक में सूजन.रोधी गुण होते हैं जो पाचन में सहायता करते हैं और सूजन को कम करते हैं।

Adrak hai weight loss mei madadgaar
शहद और अदरक पाचन में सुधार करने के लिए एक बेहतरीन कॉम्बो हैं। वे मतली से राहत के लिए एक अच्छा घरेलू उपाय भी हैं।। चित्र- अडोबी स्टॉक

3. शहद और दालचीनी

इन दोनों सामग्रियों में एंटीऑक्सिडेंट के साथ साथ सूजन रोधी गुण भी होते हैं। शहद और दालचीनी के संयोजन का उपयोग प्रतिरक्षा को बढ़ावा देने और आपके रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षित रूप से किया जाता है।

Pollपोल
प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?

4. शहद और मेवे

काजू, बादाम या अखरोट जैसे मेवों के साथ शहद को मिलाकर खाने से स्वादिष्ट और पोषक तत्वों से भरपूर नाश्ता मिलता है। मेवे हेल्दी फैट्स और प्रोटीन प्रदान करते हैं। दिनभर में रिफाइंड कार्ब्स और अनहेल्दी स्नैक्स खाने के बजाय शहद का सेवन करें।

honey cashew
काजू में एक बेहद खास तरह के एंजाइम होते हैं, जो प्रोटीन को तोड़ने में आपकी मदद करते हैं। चित्र : अडॉबीस्टॉक

शहद कब खाएं (When to eat honey)

शहद को मिठाई के रूप में नहीं बल्कि दवा के रूप में इस्तेमाल करें। डिंपल जांगड़ा बताती हैं कि इसे सर्दी और खांसी के दौरान खाएं और बुखार की स्थिति में इससे परहेज करें। इसे चाय, कॉफी, कुकीज़ और केक से मिलाने से बचना चाहिए। इससे शहद की गुणवत्ता प्रभावित होने लगती है। 10 साल से कम उम्र बच्चों के लिए शहद का सेवन फायदेमंद है। दरअसल, उनके शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता कमज़ोर होती है। ऐसे में उन्हें शहद देना चाहिए। शहद को बच्चों के लिए रखें और बड़ों को इसे खान से परहेज करना चाहिए।

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख