खतरनाक हो सकता है इंसुलिन रेसिस्टेंस, एक्सपर्ट बता रहे हैं इसके 4 संकेत और बचाव के उपाय

इंसुलिन रेसिस्टेंस यानी डायबिटीज होने का पहला पायदान। शरीर को इसके संकेत शुरुआत में ही मिलने लगते हैं। एक्सपर्ट बताती हैं कि हमें इन संकेतों के प्रति सचेत रहना चाहिए और इस पर कंट्रोल करने के लिए उपाय भी करना चाहिए।
insulin resistance ke karan ho sakta hai belly fat
तनाव वजन बढ़ने के प्रमुख कारणों में से एक है, खासकर पेट क्षेत्र में। चित्र : अडोबी स्टॉक
स्मिता सिंह Updated: 29 Oct 2023, 08:34 pm IST
  • 125

खराब लाइफस्टाइल का सबसे बुरा प्रभाव हॉर्मोन का उत्पादन करने वाले एंडोक्राइन ग्लैंड पर पड़ता है। इसके कारण कई अंग ठीक से काम करना बंद कर देते हैं। इसका प्रभाव पैनक्रीआज पर भी पड़ता है। इसका प्रभाव इंसुलिन पर भी पड़ता है। इंसुलिन ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मुख्य भूमिका निभाता है। कुछ लोगों में इंसुलिन रेसिस्टेंस यानी इंसुलिन प्रतिरोध के रूप में सामने आता है। इंसुलिन रेसिस्टेंस के कुछ लक्षण शरीर में दिखने लगते हैं। इन संकेतों को जानने से पहले इंसुलिन रेसिस्टेंस (insulin resistance) के बारे में जानते हैं।

क्या है इंसुलिन प्रतिरोध (Insulin Resistance)

इंसुलिन रेसिस्टेंस तब होता है, जब मांसपेशियों, फैट और लिवर की कोशिकाएं इंसुलिन के प्रति अच्छी प्रतिक्रिया नहीं देती हैं। ऊर्जा के लिए ब्लड से ग्लूकोज का उपयोग नहीं कर पाती हैं। इसकी भरपाई के लिए पैन्क्रेआज अधिक इंसुलिन बनाने लगता है। इसके कारण समय के साथ ब्लड शुगर लेवल बढ़ सकता है। इंसुलिन रेसिस्टेंस सिंड्रोम के कारण मोटापा, हाई ब्लड प्रेशर, हाई कोलेस्ट्रॉल और टाइप 2 मधुमेह जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इसे मेटाबॉलिक सिंड्रोम भी कहा जाता है। इंसुलिन प्रतिरोध के कारण गर्दन, बगल, पेट की चर्बी और स्किन टैग के आसपास पिगमेंटेशन हो सकती है।

यहां हैं एक्सपर्ट के बताये इंसुलिन रेसिस्टेंस के संकेत (Sign of Insulin Resistance)

हॉर्मोन एंड गट हेल्थ कोच मनप्रीत कालरा बताती हैं कि आपके शरीर में कुछ बदलाव दिखने लगे, तो ये इंसुलिन रेसिस्टेंस के लक्षण हो सकते हैं।

1 बेली फैट (Belly Fat)

मनप्रीत कालरा के अनुसार, इंसुलिन रेसिस्टेंस का सबसे पहला लक्षण पेट पर बढ़ी हुई चर्बी के रूप में सामने आता है। पेट के अलावा कमर पर भी फैट जमने लगती है। बाद में यही मोटापा टाइप 2 डायबिटीज का कारण बनता है।

2 गर्दन पर डार्क पिगमेंटेशन (Dark Pigmentation on Neck)

इस काले धब्बे को एकैन्थोसिस नाइग्रिकन्स कहा जाता है। यह आमतौर पर एक संकेत है कि शरीर एक्स्ट्रा इंसुलिन बना रहा है, जिसका वह अच्छी तरह से उपयोग नहीं कर सकता है। इंसुलिन ब्लड अप से स्किन काली पड़ने लगती है। इसे इंसुलिन प्रतिरोध कहा जाता है।

3 अंडर आर्म में डार्क पिगमेंटेशन (Dark Pigmentation Under arms)

प्यूबिक एरिया में भी काले धब्बे बनने लगते हैं ।

4 स्किन टैग्स (Skin Tags)

इंसुलिन रेसिस्टेंस का संकेत स्किन टैग के रूप में भी मिल सकता है। वैसे मोटे लोगों पर भी स्किन टैग बनने लगते हैं। इस पर अभी और शोध हो रहे हैं।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें
insulin resistance ke karan skin tag hota hai.
इंसुलिन रेसिस्टेंस का संकेत स्किन टैग के रूप में भी मिल सकता है। चित्र : अडोबी स्टॉक

 सेंसिटिविटी के लिए 5 माइक्रोन्यूट्रीएंट लें (5 Micronutrients for Insulin Sensitivity)

मनप्रीत कालरा बताती हैं कि शरीर की इंसुलिन सेंसिटिविटी को कंट्रोल करने के लिए पोषक तत्वों से भरपूर आहार सबसे अधिक मदद करते हैं। इंसुलिन रेसिस्टेंस को नियंत्रित करने के लिए व्यक्ति को 5 माइक्रोन्यूट्रीएंट लेना चाहिए।

1 विटामिन डी (Vitamin D)

विटामिन डी इंसुलिन रिसेप्टर ( INSULIN RECEPTOR) को रेगुलेट करते हैं । इससे इंसुलिन रेसिस्टेंस कम होता है। इसके लिए 10-15 मिनट सूर्य की रोशनी में बैठना चाहिए। यह समय 9-11 के बीच होना चाहिये।

2 विटामिन बी 12 ((Vitamin B12)

यह एंडोथीलियल फंक्शन को इम्प्रूव कर ब्लड शुगर लेवल को रेगुलेट (insulin resistance) करता है। इसके लिए दही और पनीर को नियमित रूप से आहार में शामिल करना चाहिए।

3 मैग्नीशियम (Magnesium)

यह ग्लूकोज मेटाबोलिज्म को इम्प्रूव करता है। इंसुलिन लेवल को स्थिर करता है। हरी पत्तीदार सब्जियां, काजू और केला इसके मुख्य स्रोत हैं।

4 विटामिन ई (Vitamin E)

यह ओक्सिडेटिव स्ट्रेस और इन्फ्लेमेशन को कम कर इंसुलिन सेंसिटिविटी को इम्प्रूव (insulin resistance) करता है। सूर्यमुखी के बीज, बादाम और मूंगफली इसके स्रोत हैं।

5 क्रोमियम (Chromium)

यह इंसुलिन एक्शन को रेगुलेट कर ग्लूकोज मेटाबोलिज्म को इम्प्रूव करता है। ग्रीन बीन्स और ब्रोकली इसके मुख्य स्रोत हैं

broccoli insulin resistance theek karta hai.
ब्रोकोली इंसुलिन एक्शन को रेगुलेट कर ग्लूकोज मेटाबोलिज्म को इम्प्रूव करता है। चित्र : अडोबी स्टॉक

अंत में

आप कैसा महसूस करते हैं यह देखकर आप यह नहीं बता सकते कि आपको इंसुलिन प्रतिरोध (insulin resistance) है। इसके लिए आपको ब्लड टेस्ट करवाना होगा, जो ब्लड शुगर लेवल की जांच करता है।

यह भी पढ़ें :- आपको बीमार कर सकते हैं नेल पॉलिश और ब्यूटी प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल होने वाले केमिकल, इनसे बचना है जरूरी

  • 125
लेखक के बारे में

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है।...और पढ़ें

अगला लेख