scorecardresearch

खुद को यंग और एनर्जेटिक बनाए रखना है तो दिल से याद रखें ये 6 सेल्फ केयर टिप्स

कहीं आप अपने स्वास्थ्य की अनदेखी तो नहीं कर रहीं। महिला होने का मतलब परिवार का ख्याल रखना और खुद को भूलना नहीं। वरना उम्र के साथ परेशानियां बढ़ेंगी।
Updated On: 23 Oct 2023, 09:37 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
women health care tips ko zarur follow karen
फोलेट एक महत्वपूर्ण बी विटामिन है जो डीएनए और कोशिका विभाजन करने में मदद करता है। चित्र: शटरस्टॉक

स्वास्थ्य (Health) का ध्यान रखना जितना जरूरी औरों के लिए है उतना ही आपके लिए भी। आप काम करने के लिए शॉर्टकट (Shortcut) तो अपना सकती हैं, लेकिन अपनी हेल्थ को ठीक रखने के लिए कौन सा शॉर्टकट अपनाएंगी। इस महामारी (Pandemic) के युग में तो और भी जरूरी हो गया है स्वास्थ्य का ध्यान रखना।

स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए आपको अपने लाइफस्टाइल(Lifestyle) को बदलने की जरूरत है। इन दिनों अधिकांश लेडीज़ वर्क फ्रॉम होम (work-from-home) कर रही हैं। ऐसे में उनके ऊपर घर और ऑफिस की दोहरी जिम्मेदारी है। जिन्हें वे तभी निभा सकती हैं, जब वे अपने स्वास्थ्य (Health) का ध्यान अच्छी तरह से रखें।

आपको किसी भी अन्य व्यक्ति की केयर करने से पहले सेल्फ केयर पर ध्यान देना चाहिए। जानिए आपकी सेहत के लिए उपयोगी टिप्स।

1 धूम्रपान करना बंद कर दें

अगर आपकी धूम्रपान करने की आदत है, तो इसे छोड़ दें। यह आदत आपके फेफड़ों और हृदय के लिए बहुत हानिकारक है। आपकी गुड हेल्थ के लिए स्मोकिंग करना छोड़ दें। कोविड-19 के दौर में स्मोकिंग आपके लिए और भी घातक साबित हो सकती है। यह न सिर्फ आपके फेफड़ों, बल्कि आपकी स्किन और प्रजनन क्षमता को भी बुरी तरह प्रभावित करती है। 

smoking apko early aging ka shikar bana sakti hai
स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है सिगरेट का सेवन. चित्र : शटरस्टॉक

2 हर साल अपना चेक अप जरूर करवाएं

आपको हर साल एक बार पूरे शरीर का चेकअप करवाना चाहिए। यह आपको स्वस्थ्य रखने व क्रोनिक बीमारियों से बचाने में मदद करेगा।

3 अपनी नींद को कुर्बान न करें : 

अकसर जब भी कोई एक्स्ट्रा जिम्मेदारी आती है, आप सबसे पहले अपनी नींद कुर्बान करती हैं। फिर चाहें ऑफिस का छूटा हुआ काम हो या घर में किसी नए काम की तैयारी करना। उस पर वेब सिरीज और सोशल मीडिया ने भी अच्छी और गहरी नींद लेना मुश्किल कर दिया है। 

हमेशा 8 घंटे की पूरी नींद लें। कम नींद से आपको एजिंग के लक्षण होते हैं।  इससे आपकी मानसिक सेहत भी खराब होती है। साथ में स्ट्रेस और डिप्रेशन बढ़ते हैं।

Pollपोल
प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?

4 सूर्य की रोशनी में अधिक न रहें

माना सूर्य आपके शरीर के लिए आवश्यक है। क्योंकि यह विटामिन डी स्रोत है। लेकिन अधिक सूर्य की रोशनी के कारण आपको स्किन से जुड़ी समस्या भी हो सकती हैं। जैसे सन बर्न, एजिंग के लक्षण दिखना और कैंसर आदि होना। आप दिन के 10 बजे से 2 बजे तक सूर्य की रोशनी से बचें। सन स्क्रीन का प्रयोग करना बिल्कुल भी न भूलें।

यह भी पढ़ें- खुश और रिलैक्स रहना चाहती हैं, तो ट्राई करें ये 5 मूड बूस्टिंग परफ्यूम्स

5 शारीरिक गतिविधि जरूर करें : 

मोटापा हर बीमारी की जड़ होता है। इसलिए आपको रोजाना कुछ देर के लिए हल्की फुल्की एक्सरसाइज जरूर करनी चाहिए। एक्सरसाइज के लिए जिम जाना जरूरी नहीं है। आप घर पर योग और व्यायाम कर सकती हैं। 

healthy diet apke liye zaruri hai
अपने लिए हमेशा हेल्दी आहार चुनें : शटरस्टॉक

अगर आपको लगता कि आप व्यायाम के लिए समय नहीं निकाल पा रहीं हैं, डांसिंग, सीढ़ियां चढ़ना या पैदल चलने को अपने रूटीन में जरूर शामिल करें।

6 पोषण युक्त आहार लें : 

आपके शरीर के लिए पोषण बहुत आवश्यक है। आपको एक संतुलित डाइट का सेवन जरूर करना चाहिए। ताकि आपके शरीर के लिए जरूरी पोषण आपको मिल सके। कोशिश करें कि आप अधिक से अधिक फल, सब्जियां और प्रोटीन का सेवन करें। कम से कम जंक फूड खायें।

तो लेडीज़ इन कुछ टिप्स को फौलो कर आप  स्वस्थ रहेंगी। आप रेगुलर स्क्रीनिंग भी जरूर करवाएं।

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
मोनिका अग्रवाल
मोनिका अग्रवाल

स्वतंत्र लेखिका-पत्रकार मोनिका अग्रवाल ब्यूटी, फिटनेस और स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर लगातार काम कर रहीं हैं। अपने खाली समय में बैडमिंटन खेलना और साहित्य पढ़ना पसंद करती हैं।

अगला लेख