स्वास्थ्य (Health) का ध्यान रखना जितना जरूरी औरों के लिए है उतना ही आपके लिए भी। आप काम करने के लिए शॉर्टकट (Shortcut) तो अपना सकती हैं, लेकिन अपनी हेल्थ को ठीक रखने के लिए कौन सा शॉर्टकट अपनाएंगी। इस महामारी (Pandemic) के युग में तो और भी जरूरी हो गया है स्वास्थ्य का ध्यान रखना।
स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए आपको अपने लाइफस्टाइल(Lifestyle) को बदलने की जरूरत है। इन दिनों अधिकांश लेडीज़ वर्क फ्रॉम होम (work-from-home) कर रही हैं। ऐसे में उनके ऊपर घर और ऑफिस की दोहरी जिम्मेदारी है। जिन्हें वे तभी निभा सकती हैं, जब वे अपने स्वास्थ्य (Health) का ध्यान अच्छी तरह से रखें।
आपको किसी भी अन्य व्यक्ति की केयर करने से पहले सेल्फ केयर पर ध्यान देना चाहिए। जानिए आपकी सेहत के लिए उपयोगी टिप्स।
अगर आपकी धूम्रपान करने की आदत है, तो इसे छोड़ दें। यह आदत आपके फेफड़ों और हृदय के लिए बहुत हानिकारक है। आपकी गुड हेल्थ के लिए स्मोकिंग करना छोड़ दें। कोविड-19 के दौर में स्मोकिंग आपके लिए और भी घातक साबित हो सकती है। यह न सिर्फ आपके फेफड़ों, बल्कि आपकी स्किन और प्रजनन क्षमता को भी बुरी तरह प्रभावित करती है।
आपको हर साल एक बार पूरे शरीर का चेकअप करवाना चाहिए। यह आपको स्वस्थ्य रखने व क्रोनिक बीमारियों से बचाने में मदद करेगा।
अकसर जब भी कोई एक्स्ट्रा जिम्मेदारी आती है, आप सबसे पहले अपनी नींद कुर्बान करती हैं। फिर चाहें ऑफिस का छूटा हुआ काम हो या घर में किसी नए काम की तैयारी करना। उस पर वेब सिरीज और सोशल मीडिया ने भी अच्छी और गहरी नींद लेना मुश्किल कर दिया है।
हमेशा 8 घंटे की पूरी नींद लें। कम नींद से आपको एजिंग के लक्षण होते हैं। इससे आपकी मानसिक सेहत भी खराब होती है। साथ में स्ट्रेस और डिप्रेशन बढ़ते हैं।
माना सूर्य आपके शरीर के लिए आवश्यक है। क्योंकि यह विटामिन डी स्रोत है। लेकिन अधिक सूर्य की रोशनी के कारण आपको स्किन से जुड़ी समस्या भी हो सकती हैं। जैसे सन बर्न, एजिंग के लक्षण दिखना और कैंसर आदि होना। आप दिन के 10 बजे से 2 बजे तक सूर्य की रोशनी से बचें। सन स्क्रीन का प्रयोग करना बिल्कुल भी न भूलें।
यह भी पढ़ें- खुश और रिलैक्स रहना चाहती हैं, तो ट्राई करें ये 5 मूड बूस्टिंग परफ्यूम्स
मोटापा हर बीमारी की जड़ होता है। इसलिए आपको रोजाना कुछ देर के लिए हल्की फुल्की एक्सरसाइज जरूर करनी चाहिए। एक्सरसाइज के लिए जिम जाना जरूरी नहीं है। आप घर पर योग और व्यायाम कर सकती हैं।
अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें
कस्टमाइज़ करेंअगर आपको लगता कि आप व्यायाम के लिए समय नहीं निकाल पा रहीं हैं, डांसिंग, सीढ़ियां चढ़ना या पैदल चलने को अपने रूटीन में जरूर शामिल करें।
आपके शरीर के लिए पोषण बहुत आवश्यक है। आपको एक संतुलित डाइट का सेवन जरूर करना चाहिए। ताकि आपके शरीर के लिए जरूरी पोषण आपको मिल सके। कोशिश करें कि आप अधिक से अधिक फल, सब्जियां और प्रोटीन का सेवन करें। कम से कम जंक फूड खायें।
तो लेडीज़ इन कुछ टिप्स को फौलो कर आप स्वस्थ रहेंगी। आप रेगुलर स्क्रीनिंग भी जरूर करवाएं।