डायबिटीज में भी रख रहीं हैं करवा चौथ का व्रत, तो इन बातों को न करें नजरंदाज

करवा चौथ के साथ आस्था, प्रेम और पारिवारिक परंपरा बहुत कुछ जुड़ा होता है। जिसके कारण कुछ बीमार या डायबिटिक महिलाएं भी व्रत नहीं छोड़तीं। पर आपको कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए।
karwa-chauth-fasting.jpg
करवा चौथ के साथ पारिवारिक परंपरा जुड़ी होती है। चित्र शटरस्टॉक
निशा कपूर Updated: 20 Oct 2023, 09:42 am IST
  • 148

करवा चौथ व्रत के साथ अब मिलेनियल्स का लव एंड हेट का रिश्ता हो चुका है। कुछ इसे प्यार का प्रतीक मानती हैं और पूरे दिन निर्जला व्रत रखना चाहती हैं। जबकि कुछ इसे पितृसत्तात्मक मानती हैं और इस तरह के किसी भी व्रत को नहीं मानतीं। पर आपकी मां, दादी या सासू मां के विचार इस बारे में अलग हो सकते हैं। हम जिन्हें ओल्ड जनरेशन कहते हैं, वे कारण-अकारण भी कुछ चीजों से बंधी रहती हैं। करवा चौथ के बारे में भी बहुत कुछ ऐसा ही है। कुछ महिलाएं तो बीमार होने के बावजदू इस व्रत को नहीं छोड़ना चाहतीं। ऐसे में आपकी जिम्मेदारी है कि आप अपनी एजिंग मॉम या सासू मां की सेहत का ख्याल रखें। यहां हम उन चीजों के बारे में बात करने वाले हैं, जो डायबिटीज से ग्रस्त लोगों के लिए जरूरी हैं। अगर डायबिटीज होने के बावजदू वे व्रत (Karwa chauth fasting tips for diabetic) रख रहीं हैं, तो उन्हें कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए।

करवाचौथ का व्रत (Karwa chauth fast) जो विवाहित महिलाएं अपने पति की लम्बी आयु के लिए रखती है। इस व्रत का समय बहुत लम्बा होता है यह सूर्योदय के साथ शुरू होता है और चांद निकलने के बाद सम्पन्न होता है। वैसे तो समय-समय पर व्रत रखने से बॉडी डिटॉक्‍स होती रहती है, लेकिन यदि आपको कोई बीमारी हो तो यह व्रत आपके स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है। खासतौर से डायबिटीज के मरीजों के लिए कोई लंबी अवधि का व्रत रखना सही नहीं है। इससे उनका ब्लड शुगर लेवल बढ़ने या घटने का जोखिम बना रहता है।

Intermittent-fasting-pink.jpg
7 तरह से की जा सकती है इंटरमिटेंट फास्टिंग। चित्र शटरस्टॉक

प्रसिद्ध डायटीशियन गरिमा गोयल कहती हैं, “अगर, डायबिटीज के बावजूद उपवास रखती हैं, तो हाइपोग्लाइसीमिया का जोखिम बना रहता है। इसलिए मधुमेह से ग्रस्त महिलाओं को करवा चौथ का व्रत पूरे दिन बिना पानी पिए नहीं रखना चाहिए, क्योंकि इससे उन्हें डिहाइड्रेशन की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।”

वे आगे कहती हैं, “व्रत खोलने के बाद महिलाएं अक्सर फैट, कार्बोहाइड्रेट और कैलोरी से भरपूर भोजन का सेवन करती है। लेकिन इस आहार का सेवन करने से हाइपरग्‍लेसेमिया का लेवल बढ़ जाता है और ग्‍लाइसेमिक इंडेक्‍स भी प्रभावित होता है। इसलिए अपनी डाइट में कुछ बदलाव करके मधुमेह से ग्रस्त महिलाएं इस उपवास को रख सकती हैं।

यह भी पढ़े- वेट लॉस के लिए कीटो डाइट ले रही हैं, तो जान लें कुछ जरूरी बातें

एक्सपर्ट दे रहीं हैं डायबिटीज में करवा चौथ व्रत रखने के कुछ टिप्स

1 इस तरह करें व्रत की शुरुआत

गरिमा सुझाव देती हैं, “इस व्रत में महिलाएं सुबह के समय सरगी का सेवन करती हैं। तो इस बात का ध्यान रखें कि आपकी सरगी में प्रोटीन और कॉम्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट शामिल होना चाहिए। क्‍योंकि पूरे दिन के लिए आपको सरगी से ही एनर्जी मिलती है। प्रोटीन आपको लम्बे समय तक भरा हुआ महसूस करता है।“

पोल

क्या ज्यादा मीठा खाने से डायबिटीज का खतरा ज्यादा होता है?

2 व्रत खोलते समय भी रखें ध्यान

उपवास को खोलते समय हमेशा याद रखें कि सबसे पहले खुद को हाइड्रेट करें और लाइट फ़ूड ही खाएं। दिन भर के व्रत के बाद आपकी बॉडी में पानी की कमी हो जाती है। इसलिए हाइड्रेट करने के लिए नींबू पानी या ताजे फलों के जूस सेवन करें। भोजन में तेज मसाले, तलेभुने पदार्थ खाने की जगह प्रोटीन से भरपूर पदार्थ लें। जिससे आपके शरीर में आने वाली कमजोरी दूर हो सके। आप अपनी डाइट में हरी सब्जियां, दाल, चपाती और दही ले सकती हैं।

plastic bottel bahut sare chemicles deti hai
अधिक पानी का सेवन मस्तिष्क की दुर्बलता का कारण बन सकता है। चित्र: शटरस्टॉक

3 दिन भर प्यासी न रहें

हालांकि यह निर्जला व्रत है, पर अगर आपको डायबिटीज है तो यह आपके लिए सही नहीं होगा। अपनी सेहत को प्राथमिकता पर रखें और पूरे दिन प्यासी न रहें। दिन में एक या दो बार लिक्विड डाइट जरूर लें।

4 दवा न छोड़ें

गरिमा गोयल सुझाव देती हैं कि कोई भी उपवास आपकी सेहत से बढ़कर नहीं हैं। अगर आपका ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए दवा की जरूरत होती है, तो अपनी दवाएं न छोड़ें। रक्त शर्करा बनाए रखने के लिए यह जरूरी है कि आप अपनी दवा लेती रहें।

खुद के स्वास्थ्य को जोखिम में डालकर किसी आस्था को पूरा करना सही नहीं हैं। इसलिए महिलाओं को ख़ासकर जो मधुमेह से पीड़ित है या किसी अन्य बीमारी से ग्रस्त है एक स्वस्थ और योजनाबद्ध तरीके से इस व्रत को रखना चाहिए।

यह भी पढ़े- स्किन के लिए बेस्ट रेमेडी है दही, जानिए घर पर कैसे किया जा सकता है कर्ड फेशियल

  • 148
लेखक के बारे में

देसी फूड, देसी स्टाइल, प्रोग्रेसिव सोच, खूब घूमना और सफर में कुछ अच्छी किताबें पढ़ना, यही है निशा का स्वैग। ...और पढ़ें

अगला लेख