कोरोनावायरस ने हमारे जीवन को पूरी तरह से बदल दिया है। विश्व भर में अभी भी कोरोनावायरस का कहर जारी है। ऐसे में लोगों को बहुत ज्यादा जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी जा रही है। लेकिन अगर आप कोविड-19 के दौरान छुट्टियां प्लान करने के बारे में सोच रही हैं तो ऐसे में निश्चित ही अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। इसलिए हम आपको बता रहे हैं कि कोविड-19 के दौर में आप किस तरह एक सुरक्षित ट्रिप प्लान कर सकती हैं। चलिए जानते हैं आपको क्या-क्या सावधानियां बरतने की जरूरत है।
अगर आप कोविड-19 के दौर में छुट्टियां प्लान करने के बारे में सोच रहीं हैं, तो आपको अपनी सेहत के बारे में पूरी जानकारी रखना बहुत जरूरी है। अगर आप सर्दी, जुकाम, गले में खराश या बुखार महसूस कर रही हैं, तो ऐसे में आपको अधिक सतर्क रहेने की आवश्यकता है। आपकी छुट्टियों के दौरान इस तरह की समस्या होने पर, आप जल्दी ही संक्रमण की चपेट में आ सकती हैं।
यह भी पढ़ें: बेहतर नींद चाहती हैं, तो चार तकिये लेकर सोएं, हम बताते हैं इसके 5 कारण
आप जिस स्थान पर अपनी छुट्टियां प्लान कर रहीं हैं, उस स्थान की अच्छी तरह जानकारी लें। यह सुनिश्चित करें कि वहां फिलहाल कोविड-19 की क्या स्थिति बनी हुई है। अगर वहां की स्थिति सामान्य नहीं है, तो आपके लिए ऐसे स्थान पर छुट्टियां प्लान करना अधिक जोखिम भरा हो सकता है। तो ऐसी जगह पर छुट्टियां न प्लान करना ही बेहतर है।
छुट्टियां प्लान कर रही हैं, तो आपको कुछ जरूरी सामान को अपने साथ रखना बहुत जरूरी है। आपको अपने कपड़ों के अलावा भी कोविड-19 के दौर में कुछ अन्य जरूरी समान की आवश्यकता होगी। कोरोनावायरस के इस दौर में मास्क पहनना और अपने हाथों को बार-बार सैनिटाइज करना हमारे जीवन का एक हिस्सा बन गया है। इसलिए छुट्टियों के दौरान अपने बैग में एक्स्ट्रा मास्क और हैंड सैनिटाइजर जरूर रखें।
नई जगह पर आपके लिए इन चीजों को ढूंढना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। ऐसे में आपको अपनी छुट्टियों के दौरान किसी भी तरह की परेशानी हो, इसके लिए अपने बैग में जरूरी सामान के साथ एक्स्ट्रा मास्क और हैंड सैनिटाइजर जरूर रखें।
कोरोनावायरस के दौर में छुट्टियां प्लान कर रही हैं, तो आपको अपने खानपान का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। क्योंकि इन दिनों आप बाहर के खाने की गुणवत्ता पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं कर सकती। कोशिश करें कि छुट्टियों के दौरान ऐसा भोजन करें जिसमें हाइजीन का विशेष ध्यान रखा गया हो। स्ट्रीट फूड से परहेज करना ही अच्छा है।
यह भी पढ़ें: आपकी सेहत के लिए अच्छा है गर्म पानी पीना, पर ज्यादा पीना हो सकता है नुकसानदायक
अगर पहले से किसी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्या की दवा ले रही हैं, तो आपको अपनी दवाओं को हमेशा अपने पास रखना चाहिए। वैसे तो ऐसी स्थिति में आपको बाहर घूमने-फिरने की सलाह नहीं दी जाती। क्योंकि बीमार व्यक्ति के संक्रमित होने का जोखिम सबसे ज्यादा होता है।
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।