आज के वक्त में रात को नींद न आने की समस्या युवाओं में एक आम समस्या बनकर सामने आ रही है। रात को देर तक मोबाइल चलाना और फिर मोबाइल रखने के बाद भी नींद न आना कई प्रकार की शारीरिक समस्याओं व मानसिक तनाव का कारण बन सकता है। मोबाइल की एडिक्शन इतनी ज्यादा हो जाती है कि हम चाह कर भी रात को मोबाइल से दूर नहीं रह पाते। जिसका खामियाजा हमारी नींद को उठाना पड़ता है। मगर चिंता न करें, क्योंकि इस स्थिति से बाहर निकलने में योग आपकी मदद कर सकता है। यहां हम उन योगासनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप बिस्तर पर ही कर सकती हैं।
रात को नींद न पूरी होने से आपको थकावट, कर्कश, घबराहट, गुस्से के अलावा भी बहुत सारी समस्याएं मिल सकती हैं। जिनके बारे में शायद ही आपको जानकारी हो। नींद की कमी से दीर्घकालिक प्रभाव वास्तविक हैं। यह आपकी मानसिक क्षमताओं को खत्म कर देता है और आपके शारीरिक स्वास्थ्य को वास्तविक जोखिम में डालता है।
वजन बढ़ने से लेकर कमजोर इम्यूनिटी तक, विज्ञान ने खराब नींद को कई स्वास्थ्य समस्याओं से जोड़ा है। यह आपकी असामयिक मृत्यु (Early death) का कारण भी बन सकता है। दरअसल 2010 में हुए अध्ययनों का एनसीबीआई पर मौजूद डाटा बताता है, कि रात में बहुत कम सोने से असमय मृत्यु का खतरा बढ़ जाता है।
हमारा सेंट्रल नर्वस सिस्टम पूरे शरीर का एक सूचना राजमार्ग है। जिस को बेहतर ढंग से काम करने के लिए एक अच्छी नींद की जरूरत होती है। लेकिन नींद न आने की बीमारी शरीर को आमतौर पर जानकारी भेजने और संसाधित करने के तरीकों को बाधित कर सकती है। यदि नींद की कमी लंबे समय तक बनी रहती है, तो आपको मतिभ्रम होना शुरू हो सकता है । न सो पाने के मनोवैज्ञानिक जोखिमों में शामिल हैं:
आपकी नींद की कमी से आपकी पाचन क्रिया का गहरा संबंध है। दरअसल नींद की कमी अधिक वजन और मोटापे के पीछे का एक मुख्य कारण है। जब हमारी नींद पूरी नहीं होती तो यह हमारे दो हॉर्मोन्स को प्रभावित करता है। जिसमें, लेप्टिन और घ्रेलिन के में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है। पर्याप्त नींद के बिना, आपका मस्तिष्क लेप्टिन को कम करता है और घ्रेलिन को बढ़ाता है, जिससे आपकी भूख बढ़ जाती है।
वहीं दूसरी तरफ नींद की कमी हमें अंदर से इतना थका देती है कि हमारा शरीर व्यायाम करने के लिए पर्याप्त ऊर्जा नहीं जुटा पाता। समय के साथ, कम शारीरिक गतिविधि आपका वजन बढ़ा सकती है और आपके पाचन पर प्रभाव डाल सकती हैं।
कुछ ऐसे बेड टाइम योग हैं, जिनका रोजाना नियमित रूप से अभ्यास करने से आपको नींद ना आने की समस्या व अनिद्रा के लक्षणों को प्रबंधित करने में मदद मिल सकती है। इनकी मदद से आप जल्दी सो सकती हैं।
रात को यदि नींद खुलने के बाद आपको नींद नहीं आती, उस स्थिति में भी यह योग आपकी सहायता करेंगे। चलिए जानते हैं कौन से हैं वह योगासन जो आपको बेहतर नींद दे सकते हैं।
1: अपने कूल्हों के नीचे एक कुशन या मुड़ा हुआ कंबल रखें, और दीवार के सामने अपने दाहिने हिस्से के साथ बैठें, घुटनों को मोड़कर और अपने पैरों को अपने कूल्हों की ओर खींचे।
2: अपनी पीठ के बल लेटने के लिए अपने पैरों को दीवार से सटाएं। अपने कूल्हों को दीवार के सामने या थोड़ा दूर रखें। अपनी बाहों को आरामदायक स्थिति में रखें।
3: इस स्थिति में 20 मिनट तक रहें और फिर धीरे से दीवार से दूर धकेलते हुए मुद्रा को छोड़ दें।
4: कुछ क्षणों के लिए अपनी पीठ के बल आराम करें।
यह भी पढ़े : World Kidney Day : जानिए आप किडनी डिसऑर्डर के जोखिम से खुद को कैसे बचा सकती हैं