हर साल 28 जुलाई को वर्ल्ड हेपिटाइटिस डे (World Hepatitis day) मनाया जाता है। इस माहमारी के दौर में वायरल हेपेटाइटिस की गंभीरता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए, इस बार की थीम (World Hepatitis Day 2021 Theme) है हेपेटाइटिस इंतजार नहीं करता (Hepatitis cant wait) । क्योंकि आंकड़े बताते हैं कि हर 30 सेकेंड में एक व्यक्ति की मौत इस गंभीर बीमारी की वजह से होती है। हेपेटाइटिस के पांच स्ट्रेन हैं ए,बी,सी,डी,ई। बरसात के मौसम (Rainy season) में सबसे ज्यादा फैलने वाला वायरस हेपेटाइटिस ई (Hepatitis E) है।
यह वायरस ऐसे पानी को पीने से फैलता है, जिसमें इस वायरस से संक्रमित लोगों के मल या विषयक पदार्थ मिले हुए होते हैं। यह वायरस कच्चे मीट जैसे पोर्क, वेनिशन आदि खाने से भी फैल सकता है।
मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नई दिल्ली में गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के निदेशक और प्रमुख, डॉक्टर विकास सिंगला के अनुसार हेपेटाइटिस ई वायरस एक छोटा आरएनए (RNA) वायरस है। जो जीनोटाइप के आधार पर चार तरह का होता है। इन चार में से जीनोटाइप 1 और 2 मानव में संक्रमण (Human Illness) का कारण बनते हैं।
यह भी पढ़ें- मास्क पहनने में क्या आपको भी संकोच या शर्म महसूस होती है? तो जानिए इसे कैसे छोड़ना है
अगर आप एक ट्रैवलर (Traveller) हैं या आपको ऐसी जगह जाना पड़ रहा हैं, जहां सेनिटेशन(Sanitation) अच्छे से उपलब्ध नहीं है, तो आपको हेपेटाइटिस ई वायरस हो सकता है।
बहुत से लोगों को खास कर बच्चों में इस वायरस के कोई स्पष्ट लक्षण नहीं दिखाई देते। लेकिन कुछ लोगों में 2-4 दिनों में निम्न लक्षण देखने को मिल सकते हैं।
इस वायरस का सबसे अधिक खतरा गर्भवती महिलाओं को होता है, क्योंकि इसके कारण उनका लीवर डैमेज हो सकता है और उनकी मृत्यु भी हो सकती है।
जिन लोगों का ऑर्गन ट्रांसप्लांट हुआ है या जिन लोगों की इम्युनिटी बहुत कमजोर है उन्हें इससे ठीक होने में अधिक समय लग सकता है और उन्हें लक्षण भी गंभीर हो सकते हैं।
इसका पता केवल लैब में होने वाले टेस्ट के द्वारा ही लग सकता है। इसलिए अगर आपके हेल्थ केयर प्रोवाइडर आपको किसी प्रकार का टेस्ट करवाने की सलाह देते हैं, तो आपको बिल्कुल भी देर नहीं करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें- अगर आप भी बंदरों को फीड करती हैं, तो आपकी चिंता बढ़ा सकते हैं मंकी बी वायरस के मामले
इसका खास रूप से कोई उपचार उपलब्ध नहीं है, लेकिन लक्षण धीरे-धीरे ठीक होने लगते हैं। इसलिए आपको लक्षणों का उपचार करना चाहिए और आप आसानी से इससे ठीक हो सकते हैं।
इससे बचाव के लिए अभी तक किसी प्रकार की वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। हालांकि आप इस वायरस के रिस्क फैक्टर से बच सकती हैं –
इस प्रकार आप इस वायरस से खुद को बचा सकती हैं।
हेल्थशॉट्स पीरियड ट्रैकर का उपयोग करके अपने
मासिक धर्म के स्वास्थ्य को ट्रैक करें