scorecardresearch

Dengue home remedies : बारिश- जलभराव के कारण देश भर में बढ़ रहे हैं डेंगू के मामले, 4S हैं डेंगू से बचाव का मंत्र

बारिश से जलभराव और साफ सफाई की कमी डेंगू के खतरे को बढ़ा देती है। दरअसल, उमस भरी गर्मी और मानसून की शुरूआत के साथ ही डेंगू के मरीजों की तादाद बढ़ने लगती हैं। जानते हैं डेंगू बुखार से बचाव के लिए घरेलू नुस्खे
Published On: 8 Jul 2024, 05:02 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Dr. Avi kumar
इनपुट फ्राॅम
सभी चित्र देखे Dengue se kaise bachein
बरसात के मौसम में मादा एडीज़ मच्छर के काटने से डेंगू फीवर का सामना करना पड़ता है। इसे हड्डी तोड़ बुखार भी कहा जाता है। चित्र-शटरस्टॉक

बारिश के कारण दूषित पानी की समस्या बढ़ने लगती है, जिससे मच्छर व जल जनित समस्याओं का खतरा मंडराने लगता है। बार बार होने वाली बारिश से जलभराव और साफ सफाई की कमी डेंगू (Dengue) के खतरे को बढ़ा देती है। दरअसल, उमस भरी गर्मी और मानसून की शुरूआत के साथ ही डेंगू के मरीजों की तादाद बढ़ने लगती हैं। जलभराव के कारण पनपने वाला मादा एडीज़ मच्छर दिन में काटता है और इससे व्यक्ति 5 से 7 दिन तक ग्रस्त रहता है। जगह-जगह हो रहे जलभराव के कारण डेंगू (Dengue) के मामले बढ़ने लगे हैं। हाल ही में इससे 11 लोग की मौत हो चुकी हैं।

जनवरी से अब तक दिल्ली में बीते डेंगू के 240 मामले दर्ज किए गए हैं। इससे पहले कि यह बीमारी और अधिक फैल जाए, आपको इसके बचाव के मंत्र और होम रेमेडीज (Dengue Home Remedies) के बारे में जान लेना चाहिए।

Dengue se kaise bachein
डेंगू एक आम बीमारी है जो सही समय पर सही दवा और देखभाल न मिलने पर जटिल हो सकती है। चित्र- अडोबी स्टॉक

खतरनाक है डेंगू फीवर यानी हड्डी तोड़ बुखार (Dengue fever aka broken bone fever)

बरसात के मौसम में मादा एडीज़ मच्छर के काटने से डेंगू फीवर (Dengue fever) का सामना करना पड़ता है। इसे हड्डी तोड़ बुखार भी कहा जाता है। इससे शरीर में दर्द, ठंड लगने, उल्टी, कमज़ोरी, भूख न लगना और रैशेज की समस्या बढ़ जाती है। समय पर जांच और इलाज न मिलने से ये समस्या जानलेवा बन जाती है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार साल 2023 में सबसे ज्यादा डेगू (Dengue)के मामले रिकार्ड किए गए और उससे 80 देश प्रभावित हुए। डेंगू के 6.5 मिलियन से अधिक मामले प्रकाश में आए और इससे 7300 लोगों की मौत हुई। मच्छर से काटने वाली इस समस्या से ग्रस्त होने पर कुछ लोगों में माइल्ड संकेत और कुछ में लक्षण नज़र नहीं आते हैं। 2 से 7 दिन तक शरीर में रहने वाला बुखार 104 डिग्री तक पहुंच जाता है। एंटीजन ब्लड टेस्ट व एंटीबॉडी टेस्ट के ज़रिए इस समस्या के बारे में पता लगाया जा सकता है।

4 एस हैं डेंगू से बचाव की रणनीति (4 s to control dengue)

इस बारे में बातचीत करते हुए फोर्टिस हॉस्पिटल में पल्मोनोलॉजी विभाग के सीनियर कंसल्टेंट डॉ अवि कुमार बताते हैं कि डेंगू (Dengue)से बचाव के लिए फोर एस मैथड को फॉलो किया जाता है। इसके लिए सबसे पहले सर्च एंड डेस्ट्रॉय मॉस्किटो ब्रीडिंग प्लेस यानि जलभराव को खत्म करें। सीक अर्ली कसलटेशन यानि डॉक्टरी जांच करवाएं। इसके बाद सेल्फ प्रोटेक्शन ज़रूरी है और फिर स्प्रे और फॉगिंग की मदद लें। खुद को डेंगू (Dengue) की समस्या से बचाने के लिए पूरी बाजू के कपड़े पहनकर ही बाहर निकलें। इसके अलावा घर के खिड़कियां और दरवाज़े बंद रखें। शरीर को संक्रमणों से बचाने के लिए प्रचुर मात्रा में पानी पिएं। इससे शरीर संक्रमण के प्रभाव से बच सकता है।

यहां हैं डेंगू से जल्दी रिकवरी में मददगार होम रेमेडीज (Dengue home remedies)

1. शरीर को हाइड्रेट रखें (Hydrate)

बार-बार पानी का सेवन करने से शरीर में गर्मी और संक्रमण का प्रभाव कम होने लगता है। पानी की नियमित मात्रा शरीर में सिरदर्द, बदन दर्द और संक्रमण के स्तर को कम करने में मदद मिलती है। इसके अलावा शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स का स्तर बना रहता है, जिससे प्लेटलेट काउंट को नियमित रखने और एपिटाइट को बनाए रखने में मदद मिलती है।

body ko hydrate rakhein
ज्यादा मात्रा में पानी का सेवन करने से शरीर से विषैले पदार्थों को डिटॉक्स करने में मदद मिलती है। चित्र : अडोबी स्टॉक

2. मेथीदाना का पानी पिएं (Fenugreek seeds water)

फाइबर से भरपूर मेथीदाने को ओवरनाइट सोक करके रख दें और 7 से 8 घंटे के बाद उस पानी को पीएं। इसमें मौजूद एंटी बैक्टीरियल गुण शरीर में संक्रमण के प्रभाव को कम कर देते हैं। इसके अलावा मेटाबॉलिज्म को भी बूस्ट करता है। सीमित मात्रा में इसका सेवन करने से शरीर का इम्यून सिस्टम मज़बूत बनने लगता है।

Pollपोल
प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?

3. गिलोय का रस पिएं (Geloy juice)

ज्वर नाशक के नाम से मशहूर शरीर को बाहरी बैक्टीरिया का सामना करने में गिलोय का रस फायदा पहुंचाता है। इसके सेवन से शरीर के टॉक्सिंस को बाहर निकालकर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ने लगती है। साथ ही बुखार के दौरान शरीर में प्लेटलेट का काउंट भी मेंटेन रहता है। खाली पेट गिलाय का रस पीने से फायदा मिलता है। इसके अलावा इसके डंठल का रस भी कारगर साबित होता है।

4. अदरक की चाय (Ginger tea)

अदरक में मौजूद जिंजरोल कंपाउड से शरीर को एंटी.इंफ्लेमेटरी और एंटीमाइक्रोबियल प्रॉपर्टीज़ की प्राप्ति होती है। अदरक की चाय पीने से शरीर में होने वाले दर्द को दूर किया जा सकता है। साथ ही पाचन संबधी समस्याएं हल होने लगती हैं। 1 कप पानी में आधा इंच अदरक को उबालकर पीने से शरीर को मज़बूती मिलती है।

Adrak ki chai ke fayde
अदरक में मौजूद जिंजरोलए कंपाउड से शरीर को एंटी.इंफ्लेमेटरी और एंटीमाइक्रोबियल प्रॉपर्टीज़ की प्राप्ति होती है। चित्र शटरस्टॉक।

इन बातों का रखें ख्याल

  1. ज्यादा दिन तक किसी भी बर्तन में पानी भरकर रखने से परहेज़ करे।
  2. फुल स्लीव्स के कपड़े पहनकर ही घर से बाहर जाएं और स्प्रे का भी प्रयोग करें।
  3. घर की हाइजीन को मेंटेन रखें और मक्खी व मच्छरों से दूर रहने का प्रयास करें। खाद्य पदार्थों को ढ़ककर रखें।
  4. बाहर का खाना खाने से बचें और घर का खाना ही खाएं। हैवी मील्स की जगह लाइट मील्स लें और पानी अधिक मात्रा में पिएं।

ये भी पढ़ें-  Dengue diet : डेंगू फीवर हो गया है, तो जल्दी रिकवरी के लिए आहार में शामिल करें ये 5 खाद्य पदार्थ 

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख