scorecardresearch

कोविड-19 बढ़ाता है गर्भवती महिलाओं में ब्लड क्लॉट का रिस्क, जानिए क्‍या कहता है शोध

गर्भवती महिलाओं के लिए यह जानना बहुत ज़रूरी है, क्योंकि कोरोना वायरस आपके और आपके बच्चे के लिए खतरनाक है।
Updated On: 10 Dec 2020, 12:57 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
इस समय में गर्भवती महिलाओं को और ज्‍यादा सतर्क रहना होगा। चित्र: शटरस्‍टॉक

यह बार-बार कहा जाता है कि कोविड-19 बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा खतरनाक है। हर नयी रिसर्च में इस बात की पुष्टि हो रही है कि गर्भावस्था के लिए कोविड-19 ज्यादा हानिकारक हो सकता है।

जर्नल एंडॉक्ट्राईनोलॉजी में प्रकाशित शोध के अनुसार एस्ट्रोजन हॉर्मोन्स के कारण कोविड-19 प्रेग्नेंसी में अधिक समस्या उत्पन्न कर रहा है।

इस स्टडी में पाया गया है कि कोरोना वायरस बर्थ कंट्रोल दवाईयां ले रहीं महिलाओं में भी ब्लड क्लॉट की समस्या बढ़ाता है।

टफ्ट यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिसिन, यूएस के शोधकर्ताओं के अनुसार कोविड-19 के कारण स्वस्थ महिलाओं में भी खून के थक्के जमने की शिकायत आ रही है।

कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स लेना हो सकता है खतरनाक

अगर आप कोविड-19 से इन्फेक्टेड हैं या हाल ही में रिकवरी हुई हैं, तो प्रेग्नेंट न होने पर भी आपके शरीर मे ब्लड क्लोटिंग की समस्या हो सकती है।

प्रेगनेंसी में इम्‍युनिटी कमजोर हो जाती है। चित्र: शटरस्‍टॉक

टफ्ट्स यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिसिन के कोरेस्‍पॉंडिंग प्रोफेसर डेनियल स्प्रैट कहते हैं, “अगर आप किसी भी प्रकार की हॉर्मोनल दवा ले रहीं हैं और आपको कोविड-19 संक्रमण हो जाता है, तो वह पिल्स तुरंत लेना बंद कर देना चाहिए। हालांकि इस विषय पर और रिसर्च होना बाकी है कि क्यों कोरोना वायरस ब्लड कोओगुलेशन में अवरोध उत्पन्न करता है।”

वैज्ञानिकों का कहना है कि इस रिसर्च के लिए ह्यूमन टिश्यू सैम्पल की ज़रूरत है, जो अभी मुहैया नहीं कराए जा रहे।

Pollपोल
प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?

जब तक अधिक रिसर्च नहीं हो जाती तब तक केवल इतना ही कहा जा सकता है कि सुरक्षित रहें। प्रेगनेंसी में आप संक्रमण का आसानी से शिकार बन सकती हैं।

प्रेगनेंट हैं तो घर के बाहर बिल्कुल न निकलें, किसी बाहरी व्यक्ति से न मिलें और डॉक्टर की सुझाई हुई इम्युनिटी बूस्टर दवा लेती रहें।

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
टीम हेल्‍थ शॉट्स
टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं।

अगला लेख