scorecardresearch

डायबिटीज पेशेंट के लिए सेफ है इन 5 कुकिंग ऑयल में खाना पकाना

डायबिटीज पेशेंट के लिए सही कुकिंग ऑयल का चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है। इससे न सिर्फ उनका फैट इंटेक बैलेंस हो पाता है, बल्कि ब्लड शुगर लेवल भी कंट्रोल रहता है। 
Updated On: 20 Oct 2023, 09:26 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
cooking oil diabetics ke liye
हेल्दी और बैलेंस फूड पकाने लिए गुड फैट वाले तेल का प्रयोग जरूरी है। चित्र: शटरस्टॉक

जब स्वस्थ आहार की बात आती है, तो सही तेल का चुनाव महत्वपूर्ण होता है। खासकर उन लोगों के लिए जिन्हें डायबिटीज है। डायबिटीज के रोगियों को बहुत सोच-समझकर खाने-पीने की चीजें लेनी होती हैं। आइए कुछ ऐसे वेजिटेबल ऑयल (diabetic friendly cooking oils) के बारे में बात करते हैं, जो मधुमेह के रोगियों के लिए सुरक्षित है।

डायबिटीज को मैनेज करने के लिए कुकिंग ऑयल के महत्व को जानने के लिए हेल्थ शॉट्स ने मदरहुड हॉस्पिटल्स, इंदौर की कंसल्टेंट-डाइटीशियन और न्यूट्रिशनिस्ट रूपश्री जायसवाल से बात की। उन्होंने इस बारे में विस्तार से बताया कि डायबिटिक मरीजों के लिए कौन-कौन सा कुकिंग ऑयल सबसे अच्छा है।

मधुमेह के प्रबंधन के लिए खाना पकाने के तेल का महत्व

डॉ. रूपश्री कहती हैं, “खाने में सबसे महत्वपूर्ण सामग्री में से एक खाना पकाने का तेल है, खासकर मधुमेह जैसी बीमारी वाले लोगों के लिए। मधुमेह पीड़ितों को वसा सेवन पर नजर रखनी चाहिए।” हम यह पहले से जानते हैं कि सभी वसा अच्छे नहीं होते हैं। इसलिए हेल्दी और बैलेंस फूड पकाने लिए गुड फैट वाले तेल का प्रयोग जरूरी है। 

अमेरिकी डायबिटीज एसोसिएशन इस बात पर जोर देता है कि जहां तक संभव हो ट्रांस फैट से बचने और सैचुरेटेड फैट की तुलना में अधिक मोनोअनसैचुरेटेड और पॉलीअनसेचुरेटेड फैट का सेवन करना चाहिए। 

इसलिए डॉ. रूपश्री ने कुछ बेहतरीन खाना पकाने के तेल सूचीबद्ध किए हैं, जिनमें हेल्दी फैट होता है और डायबिटीज डाइट के हिस्से के रूप में इसका कम मात्रा में सेवन किया जा सकता है।

यहां हैं डायबिटीज पेशेंट के उपयोग में आ सकने वाले 5 कुकिंग ऑयल  

  1. जैतून का तेल ( Olive oil) 

वर्जिन ओलिव ऑयल सलाद और चावल के मिश्रण के साथ कच्चा खाया जाता है। इसे गरम नहीं किया जाता है, जबकि पोमेस ऑलिव ऑयल खाना पकाने के माध्यम के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें टायरोसोल नामक एक एंटीऑक्सिडेंट होता है। यह थेराप्यूटिक एजेंट के रूप में काम करता है। यह इंसुलिन रेसिस्टेंस को बेहतर बनाने में मदद करता है। इसके अलावा, इस तेल में सूजन-रोधी गुण होते हैं। इसकी हल्की स्थिरता के कारण यह मोटापे के जोखिम को भी कम करता है।

  1. तिल का तेल (Sesame oil) 

तिल का तेल भारतीय घरों में आसानी से उपलब्ध है। यह एक प्रसिद्ध तेल है, जो त्वचा और बालों को लाभ पहुंचा सकता है। तिल का तेल विटामिन ई और अन्य एंटीऑक्सिडेंट जैसे लिग्नांस और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है।

Pollपोल
प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?
Sesame oil healthy nutrition pradaan karta hai
तिल का तेल विटामिन ई , एंटीऑक्सिडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है।चित्र: शटरस्‍टॉक

इसलिए यह मधुमेह के रोगी के लिए भी फायदेमंद होता है। यह ब्लड शुगर और कोलेस्ट्रॉल नियंत्रण में मदद करता है।

  1. चावल की भूसी का तेल (Rice bran oil) 

डॉ. रूपश्री कहती हैं, “दिल की सेहत के लिए सबसे सेहतमंद तेल राइस ब्रान ऑयल माना जाता है। इसमें बहुत सारे मोनोअनसैचुरेटेड फैटी एसिड और एंटीऑक्सिडेंट होते हैं, जो डायबिटीज पेशेंट के लिए अच्छे होते हैं।” अमेरिकन जर्नल ऑफ मेडिसिन के एक शोध से पता चलता है। तिल के तेल और चावल की भूसी के तेल को एक साथ खाना पकाने के तेल के रूप में उपयोग करने से हाइपरग्लाइसेमिया कम हो सकता है और ब्लड शुगर लेवल नियंत्रित रहता है।

  1. मूंगफली का तेल (Peanut oil) 

एक अन्य तेल जिसका उपयोग मधुमेह रोगियों के लिए खाना पकाने के लिए किया जा सकता है, वह है मूंगफली का तेल। मूंगफली का तेल पॉलीअनसेचुरेटेड और मोनोअनसैचुरेटेड वसा से भरपूर होता है। जो खराब कोलेस्ट्रॉल पर नियंत्रण रखने में मदद करता है। इसलिए मधुमेह से पीड़ित लोगों के लिए यह बहुत अच्छा है। इस पौष्टिक स्वाद वाले तेल में विटामिन ई के फायदे भी होते हैं।

  1. नारियल का तेल

नारियल के तेल से त्वचा, बालों और संपूर्ण स्वास्थ्य को बहुत फायदा पहुंचता है। डाॅ. रूपश्री कहती हैं, “नारियल का तेल भूख को कम करता है। फैट को बेहतर तरीके से बर्न करता है। यह फैट घटाने और वजन प्रबंधन में भी मदद करता है।

coconut oil
नारियल तेल डायबिटीज पेशेंट के लिए लाभदायक है। चित्र शटरस्टॉक।

यह शरीर में गुड कोलेस्ट्रॉल के स्तर को बढ़ाता है। यह हृदय स्वास्थ्य को बनाए रखता है।”  यह हेल्दी सैचुरेटेड फैट का एक स्रोत है, जो ब्लड शुगर लेवल को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने में मदद कर सकता है।

यह भी पढ़ें:-इन 5 सुपरफूड्स के साथ आप बेहतर तरीके से मैनेज कर सकती हैं पीसीओएस 

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
टीम हेल्‍थ शॉट्स
टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं।

अगला लेख