scorecardresearch facebook

Acanthosis nigricans : गर्दन और कोहनी का सख्त कालापन हो सकता है एकेंथोसिस निग्रिकेंस, जानिए क्या है यह

एकेंथोसिस निग्रिकेंस एक स्किन संबंधी समस्या है, जिसमें त्वचा पर सख्त, खुरदुरे, गहरे काले पैच हो जाते हैं। यह सामान्यत: त्वचा के रंग के गहरे हो जाने से अलग है और इसे उपचार की जरूरत होती है। यह सबसे ज्यादा कोहनी, घुटनों या गर्दन पर नजर आते हैं।
एकेंथोसिस निग्रिकन्स एक स्किन की समस्या है जिसमें त्वचा पर गहरे, काले पैच होते हैं। चित्र- अडोबी स्टॉक
Updated On: 5 Aug 2024, 05:31 pm IST

बहुत से लोगों ने एकेंथोसिस निग्रिकेंस (Acanthosis nigricans) के बारे में कभी नहीं सुना है। हालांकि यह कोई दुर्लभ स्थिति नहीं है, जिसे आपने कभी देखा न हो। इसके बावजूद बहुत कम लोग इसके बारे में जानते हैं। मगर कई बार एकेंथोसिस निग्रिकन्स के लक्षण परेशान करने वाले हो सकते हैं। इसलिए आपको भी त्वचा की इस स्थिति के बारे में जागरुक होना चाहिए। डायबिटीज, गहरे रंग की त्वचा, मोटापा, पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (PCOS) जैसे सामान्य जोखिम कारकों वाले लोगों में इस स्थिति के विकसित होने की सबसे अधिक संभावना है। तो चलिए जानते हैं एकेंथोसिस निग्रिकेंस (Acanthosis nigricans) के लक्षण (Symptoms), कारण (Causes) और उपचार (Treatment) के बोर में सब कुछ।

क्या होता है एकेंथोसिस निग्रिकेंस (what is Acanthosis nigricans)

एकेंथोसिस निग्रिकेंस की विशेषता मोटे धब्बे होते हैं, जो गर्दन, आर्मपिट और कमर जैसे फोल्ड या क्रीज वाले क्षेत्रों में दिखाई देते हैं। ये धब्बे शरीर के अंदर किसी तरह की समस्या या आनुवंशिक प्रवृत्ति का संकेत हो सकते हैं। उदाहरण के लिए, एकेंथोसिस निग्रिकेंस मोटापे या इंसुलिन रेजिस्टेंस वाले व्यक्तियों में अधिक प्रचलित है।


कुछ मामलों में, एकेंथोसिस निग्रिकन्स एक इंटरनल मेडिकल स्थिति से जुड़ा हो सकता है। चित्र- अडोबी स्टॉक

एकेंथोसिस निग्रिकन्स के लक्षण (acanthosis nigricans symptoms)

यह एक स्किन की समस्या है, जिसमें त्वचा पर गहरे, काले पैच होते हैं जो आस-पास के क्षेत्रों की तुलना में खुरदरे या मोटे लग सकते हैं। ये पैच आमतौर पर शरीर की सिलवटों (जहां स्किन आपस में चिपकती है) जैसे गर्दन, आर्मपिट, कमर और स्तनों के नीचे दिखाई देते हैं। कुछ मामलों में, ये पैच उभरे हुए भी हो सकते हैं और त्वचा के टैग बना सकते हैं।

यह ध्यान देने योग्य है कि गहरे रंग की त्वचा वाले व्यक्तियों में हल्के रंग की त्वचा वाले लोगों की तुलना में निग्रिकेंस का रंग ज्यादा गहरा और जटिल हो सकता है। अमूमन गहरे रंग के पैच और आस-पास की त्वचा के बीच का अंतर अधिक स्पष्ट हो सकता है।

कुछ मामलों में, एकेंथोसिस निग्रिकेंस (Acanthosis nigricans) एक इंटरनल मेडिकल स्थिति से जुड़ा हो सकता है। जिसे घातक एकेंथोसिस निग्रिकेन्स के रूप में जाना जाता है। एकेंथोसिस निग्रिकेन्स का यह दुर्लभ रूप अक्सर तेजी से वजन घटाने और अन्य लक्षणों के साथ होता है। यदि आप अपनी त्वचा में परिवर्तन के साथ अचानक और अस्पष्टीकृत वजन घटने का अनुभव करते हैं,  तो तुरंत डॉक्टर से मिलना जरूरी है।

क्या हैं एकेंथोसिस निग्रिकन्स के कारण (Causes of acanthosis nigricans)

1 डायबिटीज 

इंसुलिन रेजिस्टेंस और इंसुलिन के उच्च स्तर अक्सर एकेंथोसिस निग्रिकन्स से जुड़े होते हैं। जब शरीर इंसुलिन के प्रति प्रतिरोधी हो जाता है, तो यह अधिक इंसुलिन बनाकर क्षतिपूर्ति करता है। यह अतिरिक्त इंसुलिन त्वचा कोशिकाओं को बढ़ने में मदद कर सकता है, जिससे एकेंथोसिस निग्रिकन्स का विकास होता है। डायबिटीज या प्री-डायबिटीज वाले लोग अक्सर इंसुलिन रेजिस्टेंस का अनुभव करते हैं, जिससे उन्हें यह स्थिति होने की अधिक संभावना होती है।

2  मोटापा 

बहुत अधिक वजन होना एकेंथोसिस निग्रिकन्स होने का एक बड़ा जोखिम कारक है। अतिरिक्त वजन उठाने से शरीर की प्रक्रियाओं पर अधिक दबाव पड़ता है, जिसमें इंसुलिन को नियंत्रित करना भी शामिल है। वसा कोशिकाएं ऐसे हार्मोन जारी करती हैं जो इंसुलिन के काम करने के तरीके को बिगाड़ सकते हैं, जिससे इंसुलिन रेजिस्टेंस और हाई इंसुलिन स्तर हो सकता है। यही कारण है कि मोटे लोगों को उनके मेटाबॉलिज्म में इन परिवर्तनों के कारण एकेंथोसिस निग्रिकन्स होने का अधिक खतरा होता है।

Pollपोल
प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?

3 कैंसर एवं अन्य मेडिकल कंडीशन

एकेंथोसिस निग्रिकन्स को कुछ प्रकार के कैंसर या अन्य मेडिकल समस्याओं से भी जोड़ा जा सकता है। दुर्लभ मामलों में, यह त्वचा की स्थिति पेट या लिवर कैंसर जैसे शरीर के अंदर के कैंसर का प्रारंभिक चेतावनी संकेत हो सकता है।

डॉ. युति नखवा, ग्लोबल हॉस्पिटल परेल, मुंबई में कंसल्टेंट डर्मेटोलॉजिस्ट और कॉस्मेटोलॉजिस्ट ने इसके इलाज के बारे में ज्यादा जानकारी दी।

एकेंथोसिस निग्रिकन्स का इलाज आपको जड़ से करना जरूरी है। चित्र- अडोबी स्टॉक

एकेंथोसिस निग्रिकेन्स का उपचार कैसे करें (treatment of acanthosis nigricans)

डॉ. युति नखवा बताती है कि एकेंथोसिस निग्रिकन्स का इलाज आपको जड़ से करना जरूरी है। यह स्थिति अक्सर इंसुलिन रेजिस्टेंस और मोटापे से जुड़ी होती है, इसलिए इन कारकों पर काम करने से लक्षणों में काफी सुधार हो सकता है। एकेंथोसिस निग्रिकन्स को मैनेज करने के लिए जीवनशैली में बदलाव महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

इसके उपचारों में से एक वजन घटाने और व्यायाम पर ध्यान केंद्रित करना है। अतिरिक्त वजन कम करने से इंसुलिन रेजिस्टेंस कम हो सकता है और समग्र स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है। नियमित शारीरिक गतिविधि न केवल वजन घटाने में मदद करती है बल्कि इंसुलिन संवेदनशीलता को भी बढ़ाती है, जो एकेंथोसिस निग्रिकन्स की गंभीरता को कम कर सकती है।

जीवनशैली में बदलाव के साथ-साथ, कई क्रीम का उपयोग भी किया जा सकता है। त्वचा विशेषज्ञ सीधे त्वचा पर लगाने के लिए रेटिनोइड्स (विटामिन ए) या केराटोलिटिक क्रीम (जैसे सैलिसिलिक एसिड या ग्लाइकोलिक एसिड) युक्त क्रीम की सलाह भी देते है।

ये भी पढ़े- बालों के लिए आज भी बेस्ट है सरसों का तेल, हेल्दी हेयर के लिए जानिए इसे कैसे करना है इस्तेमाल

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
संध्या सिंह
संध्या सिंह

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे  शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं।

अगला लेख