क्या डायबिटीज के मरीज खा सकते हैं शकरकंद? न्यूट्रीशनिस्ट दे रही हैं इसका जवाब

नाम के कारण लोग इसे एक मीठा खाद्य पदार्थ मानते हैं। ज्यादातर लोगों में यह अवधारणा बनी हुई है, कि इसे डायबिटीज में नहीं खाना चाहिए। क्या ये सही है? आइये पता करें।
sweet potato se hogi hemoglobin ki kami poori
शकरकंद बीटा कैरोटीन जैसे कैरोटीनॉयड का अच्छा स्रोत है। इससे त्वचा का लचीलापन बढ़ने लगता है। चित्र- अडोबी स्टॉक
Published On: 2 Jan 2024, 08:00 am IST
  • 124

स्वीट पोटैटो (Sweet Potato) यानी कि शकरकंद को विंटर सुपरफूड के नाम से जाना जाता है। यह कई महत्वपूर्ण पोषक तत्वों का एक बेहतरीन स्रोत हैं, जो इसे आपकी सेहत के लिए बेहद खास बना देते हैं। सर्दियों में लोग इसे बेहद चाव से खाना पसंद करते हैं, क्योंकि इसका स्वाद कमाल का होता है। परंतु अक्सर लोगों के मन में यह सवाल रहता है, क्या डायबिटीज में शकरकंद खा सकते हैं?

नाम के कारण लोग इसे एक मीठा खाद्य पदार्थ मानते हैं। ज्यादातर लोगों में यह अवधारणा बनी हुई है, कि इसे डायबिटीज में नहीं खाना चाहिए। आज इस लेख के माध्यम से जानेंगे की डायबिटीज के मरीजों के लिए स्वीट पोटैटो का सेवन सुरक्षित है या नहीं?

हेल्थ शॉट्स ने इस विषय पर न्यूट्रीफाई बाई पूनम डाइट एंड वैलनेस क्लिनिक एंड अकेडमी की डायरेक्टर पूनम दुनेजा से बात की। चलिए जानते हैं, डायबिटीज में शकरकंद के सेवन को लेकर क्या कहती हैं एक्सपर्ट।

सबसे पहले जानिए क्या हैं शकरकंद के फायदे (sweet potato health benefits)

1. पाचन क्रिया के लिए फायदेमंद है

शकरकंद फाइबर का एक बेहतरीन स्रोत है, जो गट हेल्थ और डाइजेशन के लिए बेहद महत्वपूर्ण होते हैं। इसके सेवन से एडल्ट और बच्चे दोनों में कांसेपशियन की समस्या नहीं होती और यह बॉवेल मूवमेंट के बेहतर रेगुलेशन में मदद करता है। इसके साथ ही शकरकंद का सेवन गैस्ट्रिक अल्सर को मैनेज करने में भी आपकी मदद करता है।

Digestion me sudhar kre
पाचन क्रिया को सक्रीय रखे. चित्र : एडॉबीस्टॉक

2. विजन इंप्रूव करे

स्वीट पोटैटो में बीटा कैरोटीन की मात्रा पाई जाती है। इसके अलावा इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट इसकी गुणवत्ता को और ज्यादा बढ़ा देते हैं। शरीर में जाने के बाद बीटा कैरोटीन विटामिन ए में बदल जाता है। कई ऐसी आंखों से संबंधी समस्या है, जो विटामिन ए की कमी से होती हैं, ऐसे में शकरकंद के सेवन से इन समस्याओं का खतरा कम हो जाता है।

यह भी पढ़ें: New Year Resolution : इस साल इन 5 फन एक्टिविटीज को करें अपनी फैमिली टाइम में शामिल, मेंटल हेल्थ होगी बूस्ट

3. हृदय स्वास्थ्य को बनाए रखे

शकरकंद में फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा पाई जाती है, जो कार्डियोवैस्कुलर डिजीज के खतरे को कम कर देते हैं। इसके साथ ही इसके सेवन से क्रोनरी डिजीज नहीं होती।

Pollपोल
प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?

4. इम्यूनिटी बूस्ट करे

स्वीट पोटैटो एंटीऑक्सीडेंट और बीटा कैरोटीन का एक समृद्ध स्रोत है। बीटा कैरोटीन शरीर में जाकर विटामिन ए में बदल जाते हैं। विटामिन ए इम्यूनिटी को बढ़ावा देता है, और शरीर को संक्रमण से लड़ने के लिए तैयार करता है।

skin tan door karta hai
एक खास प्रोटीन है जो स्किन टेक्सचर को मेंटेन रखते हैं। चित्र : एडॉबीस्टॉक

5. त्वचा स्वास्थ्य को बढ़ावा दे

शकरकंद विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन ई और एंटीऑक्सीडेंट का एक समृद्ध स्रोत है। विटामिन सी और विटामिन ई त्वचा एवं बालों की सेहत के लिए बेहद महत्वपूर्ण होते हैं। विटामिन सी त्वचा में कोलेजन को बढ़ावा देते हैं, यह एक खास प्रोटीन है जो स्किन टेक्सचर को मेंटेन रखते हैं।

क्या डायबिटीज के मरीजों के लिए शकरकंद का सेवन सुरक्षित है (sweet potato in diabetes)

एक्सपर्ट के अनुसार स्वीट पोटैटो में भरपूर मात्रा में कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है। साथ ही यह मैग्नीशियम और फाइबर का एक बेहतरीन स्रोत है, जो इन्सुलिन रेजिस्टेंस को कम करता है और ब्लड शुगर लेवल को स्थाई रहने में मदद करता है। इसमें मौजूद बीटा कैरोटीन और अन्य महत्वपूर्ण विटामिन एवं मिनरल्स इसे टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों के लिए बेहद खास बना देते हैं। स्वीट पोटैटो का ग्लाइसेमिक इंडेक्स बेहद कम होता है, ऐसे में इसके सेवन से ब्लड शुगर लेवल अचानक से नहीं बढ़ता।

low gylicamic index fruits
कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाले फलों से डायबटिज को रोकें। चित्र-शटरस्टॉक।

क्या है शकरकंद को डाइट में शामिल करने का सही तरीका

डायबिटीज के मरीज शकरकंद को कई रूपों में अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। इनमें सबसे अच्छा तरीका है, शकरकंद को रोस्ट करना और इन्हें कच्चा सलाद के रूप में लेना। वहीं यदि आप चाहे तो इसे स्मूदी के रूप में भी ले सकती हैं। स्वीट पोटैटो स्मूदी में दालचीनी पाउडर स्प्रिंकल करना न भूलें। जिस प्रकार आप सैंडविच स्प्रेड, जैम आदि का इस्तेमाल करती हैं, ठीक उसी प्रकार स्वीट पोटैटो को अपनी डाइट में शामिल कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें: पीनट बटर के साथ लें मूंगफली की गुडनेस का लाभ, हम बता रहे हैं इसकी रेसिपी और फायदे

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी
अंजलि कुमारी

पत्रकारिता में 3 साल से सक्रिय अंजलि महिलाओं में सेहत संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं। हेल्थ शॉट्स के लेखों के माध्यम से वे सौन्दर्य, खान पान, मानसिक स्वास्थ्य सहित यौन शिक्षा प्रदान करने की एक छोटी सी कोशिश कर रही हैं।

अगला लेख