क्या मेहंदी का आपकी सेहत से कोई कनैक्शन है? आइए पता करते हैं

भारतीय संस्कृति में हाथों पर मेहंदी लगाना शुभ माना जाता है! इसलिए इसका इस्तेमाल शादियों और दिवाली, रक्षाबंधन, ईद, करवा चौथ, तीज आदि अवसरों पर किया जाता है। पर क्या इसका आपकी सेहत पर कोई असर पड़ता है?
mehndi ke fayde
जानिए आपके स्वास्थ्य को कैसे प्रभावित करती है मेहंदी। चित्र : शटरस्टॉक

मेंहदी की एक वैज्ञानिक प्रासंगिकता भी है, क्योंकि यह तनाव, सिरदर्द, थकान आदि को दूर करने में मदद करती है। साथ ही, यह शरीर को भी ठंडक पहुंचाती है और यह भूरे बालों के लिए एक प्राकृतिक डाई के रूप में भी काम करती है।

मेंहदी के पत्तों को आमतौर पर सुखाया जाता है, कुचला जाता है और घर पर पाउडर के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। ये पत्ते पर्याप्त पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं, जो बालों के विकास और स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हैं।

एनसीबीआई (NCBI) के अनुसार मेहंदी में मौजूद – टैनिन, कैटेचिन, फ्लेवोनोइड्स, आवश्यक फैटी एसिड और विटामिन ई जैसे एंटीऑक्सीडेंट बालों के स्वास्थ्य के लिए कई लाभकारी गुण प्रदान करते हैं।

मेहंदी का कई तरीकों से इस्तेमाल किया जाता है। मगर इसके कुछ साइड इफेक्ट्स भी हैं, जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए जैसे –

mehndi ke nuksaan
यह त्वचा के लिए हानिकारक भी हो सकती है. चित्र : शटरस्टॉक

त्वचा और बालों के लिए मेहंदी के साइड इफेक्ट्स

त्वचा और बालों पर मेहंदी लगाना ज़्यादातर सुरक्षित है। मगर इसके कुछ दुष्परिणाम भी हैं जैसे कि लालिमा, खुजली, जलन, सूजन, छाले और त्वचा पर निशान पड़ना। अक्सर ये एलर्जी प्रतिक्रियाएं मेंहदी में मिलाए गए एक घटक के कारण होती हैं। यह जोड़ा घटक “ब्लैक” मेंहदी में सबसे आम है।

यह भी पढ़ें : हरियाली तीज पर ये होम फेशियल टिप्स देंगे आपके चेहरे को पार्लर जैसा निखार

गर्भावस्था या स्तनपान के दौरान मेहंदी का उपयोग न करें

यदि आप गर्भवती हैं या स्तनपान करा रही हैं तो आपकी मेहंदी की महक से घबराहट हो सकती है। साथ ही, इसे अपने मुंह के संपर्क में न आने दें। हालांकि, यह जानने के लिए पर्याप्त जानकारी नहीं है कि गर्भवती या स्तनपान के दौरान त्वचा पर मेंहदी लगाना सुरक्षित है या नहीं, तो फिर भी इसके इस्तेमाल से बचें।

मेहंदी को बच्चों से दूर रखें

बच्चे की त्वचा पर मेंहदी लगाना असुरक्षित हो सकता है। गलती से मेंहदी निगलने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। यह पेट खराब, मांसपेशियों के टूटने, किडनी फेलियर, लाल रक्त कोशिकाओं का नुकसान और मृत्यु का कारण बन सकती है।

Henna-benefits-hair
हमेशा आर्गेनिक मेहंदी का ही इस्तेमाल करें. चित्र : शटरस्टॉक

ग्लूकोज-6-फॉस्फेट डिहाइड्रोजनेज (G6PD) की कमी हैं तो सावधान रहें

शिशुओं और G6PD की कमी वाले बच्चों की त्वचा पर मेहंदी लगाने से उनकी लाल रक्त कोशिकाएं फट सकती हैं। इसके अलावा, अगर आपको मेंहदी से एलर्जी है, तो इससे बचें।

बाजार में उपलब्ध मेहंदी में जितने भी केमिकल्स का इस्तेमाल होता है, उससे त्वचा पर रिएक्शन हो सकता है। इसलिए, मेहंदी लगाने से पहले यह जांच लें कि यह पूरी तरह से प्राकृतिक है या नहीं!

यह भी पढ़ें : डोंट वरी लेडीज, अपच और गैस के कारण भी हो सकता है छाती में दर्द, समझिए ये कैसे परेशान करता है

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

  • 112
लेखक के बारे में

प्रकृति में गंभीर और ख्‍यालों में आज़ाद। किताबें पढ़ने और कविता लिखने की शौकीन हूं और जीवन के प्रति सकारात्‍मक दृष्टिकोण रखती हूं। ...और पढ़ें

अगला लेख