scorecardresearch facebook

विशेषज्ञ से जानिए क्‍या वाकई चीनी युक्त खाद्य पदार्थ खाने से कैंसर हो सकता है?

चीनी और कैंसर के बीच लिंक पर लंबे समय से बहस चल रही है। लेकिन क्या इसका ये मतलब है कि आपको चीनी से भरपूर खाद्य पदार्थों को खाना बंद कर देना चाहिए? जानिये ऑन्कोलॉजिस्ट का क्या कहना है।
Written by: Dr Niranjan Naik
Published On: 8 Feb 2021, 08:00 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
natiral sugar ka sevan karein
नारियल चीनी अन्य चीनी की तरह रिफाइंड नहीं है चित्र: शटरस्‍टॉक

आपने सुना होगा कि ज्यादा शुगर इन्टेक कैंसर को बढ़ावा देता है और हमें चीनी युक्त सभी खाद्य और पेय पदार्थों से बचना चाहिए। हालांकि यह कुछ अर्थों में सच हो सकता है और हमें पता होना चाहिए कि हमारे शरीर की प्रत्येक कोशिका ऊर्जा के लिए ग्लूकोज के रूप में रक्त शर्करा का उपयोग करती है। हालांकि, कैंसर कोशिकाएं सामान्य कोशिकाओं की तुलना में लगभग 200 गुना अधिक उपयोग करती हैं। ऐसे ट्यूमर जो पतले होने लगते हैं, ऐसे में ग्लूकोज उनके विकास को और तेज़ कर देता हैं।

हमारे शरीर में चीनी कहां से आती है?

चीनी हमारे शरीर में हमारे आहार से आती है। मेरा मतलब सिर्फ चॉकलेट या डेजर्ट नहीं है। ये निम्नलिखित खाद्य पदार्थों में भी पाई जाती है:

कैंसर के लिए कई कारक जिम्‍मेदार हो सकते हैं। चित्र: शटरस्‍टॉक
कैंसर के लिए कई कारक जिम्‍मेदार हो सकते हैं। चित्र: शटरस्‍टॉक

ऐसे फल जिनमें फ्रुक्टोस (Fructose) होता है
सब्जियों में ग्लूकोस (Glucose) होता है
डेरी प्रोडक्ट्स में लैक्टोस (Lactose) होता है
कार्बोहाइड्रेट्स (Carbohydrates) जैसे चावल, ब्रेड, पास्ता आदि

आप देख सकते हैं कि एक स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो करने से आपका फ़ूड इन्टेक कितना कम हो जाएगा और आपके शरीर में ज़रूरी मात्र में न्यूट्रीएंट्स भी नही पहुंच पाएंगे। इसके साथ ही रिस्ट्रिक्टेड डाइट का पालन करने से आपको और ज्यादा स्ट्रेस हो सकता है। जिसकी वजह से अन्य कई प्रकार की बीमारियां खड़ी हो सकती हैं।

फलों में भी हो सकती है शुगर

जबकि कई फलों में चीनी की मात्रा अधिक होती है और वे पोषक तत्वों से भी भरपूर होते हैं। जो कैंसर के खतरे को कम करते हैं। लोग अक्सर चीनी के कारण दूध को डाइट से बाहर कर देते हैं। हालांकि, दूध में भरपूर मात्रा में प्रोटीन होता है जिसे कैंसर से बचाव हो सकता है।

अगर अपने चीनी के सेवन को कंट्रोल करना चाहती हैं, तो ये आसान उपाय ट्राय करें। चित्र: शटरस्‍टॉक
अगर अपने चीनी के सेवन को कंट्रोल करना चाहती हैं, तो ये आसान उपाय ट्राय करें। चित्र: शटरस्‍टॉक

इसके अलावा यह कैल्शियम में भी समृद्ध है। आपको अन्य खाद्य पदार्थों जैसे कैंडी, कुकीज़, चॉकलेट या केक के पोषक तत्वों को दूध से कम्पेयर नहीं करना चाहिए। क्योंकि इनमें चीनी की मात्रा कई आधिक होती है और ज़रूरी पोषक तत्व कम।

आपका शरीर चीनी पर कैसे काम करता है और ये कैसे आपको जोखिम में डालती है

ऐसे शोध हुए हैं, जो बताते हैं कि अधिक चीनी के सेवन से कैंसर का खतरा नहीं बढ़ाता है, लेकिन कैंसर का खतरा इस बात से जुड़ा हुआ है कि हमारा शरीर किस तरह से चीनी के प्रति काम करता है। यदि हम चीनी युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन करते हैं और यदि हम इन्सुलिन रेसिस्टेंट हैं तो शरीर में चीनी की मात्रा में भारी वृद्धि होती है।

Pollपोल
प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?

यही आगे जाकर कैंसर सेल्स को बढ़ाता है। अगर ब्लड शुगर लेवल अच्छे से कंट्रोल होता है तो कम IGF रिलीज़ होते हैं जिससे कैंसर सेल्स की ग्रोथ कम हो जाएगी।

हमें शुगर लेवल में स्पाइक से बचना चाहिए। जिसके लिए हमें चीनी छोड़ने की बिल्कुल ज़रुरत नहीं है, बल्कि सही मात्रा में पोषक आहार चुनने की ज़रुरत है, जिसमें सही मात्रा में प्रोटीन, फाइबर और फैट मौजूद हों।

क्‍या आप भी मूड ऑफ होने पर कुछ मीठा खाने लगती हैं? चित्र: शटरस्‍टाॅॅक
चीनी सभी के लिए खराब है। चित्र: शटरस्‍टाॅॅक

हमें अपने खाद्य पदार्थों को सावधानी से चुनना चाहिए

खाद्य पदार्थों का चयन करते समय हमें समझदार होने की आवश्यकता है। जैसे, आलू के चिप्स के एक पैकेट का सेवन करने के बजाय, हम साधारण नट्स और ड्राई फ्रूट्स खाना पसंद कर सकते हैं। हमें हमेशा मीठा पेय और अधिक मात्रा में डेजर्ट खाने से बचना चाहिए। इससे वजन भी नही बढेगा और कैंसर का जोखिम भी कम हो जाएगा। ऐसा करने से आप और ढ़ेरों बीमारियों से बचे रहेंगे।

हमें साधारण शर्करा और परिष्कृत अनाज को सीमित करना चाहिए। इनमें कैंडी, केक, कुकीज, और पाईज़ शामिल हैं। इसके अलावा, हमें शर्करा वाले पेय का सेवन समाप्त करना चाहिए, जिसमें पैक फलों का रस, एनर्जी ड्रिंक्स और शीतल पेय शामिल हैं। फलों या सब्जियों को स्थान दें। इनमे कई विटामिन, खनिज, एंटीऑक्सिडेंट, फाइटोकेमिकल्स और फाइबर होते हैं जो शरीर को स्वस्थ रखते हैं।

यह भी पढ़ें – हेल्‍दी और ग्‍लोइंग स्किन के लिए इस वेलेंटाइन्‍स वीक अपने आहार में शामिल करें ये 9 जरूरी चीजें

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
Dr Niranjan Naik
Dr Niranjan Naik

Dr Niranjan Naik is the director, surgical oncology at Fortis Memorial Research Institute in Gurugram

अगला लेख