scorecardresearch facebook

क्‍या आहार में से नमक हटाने का प्‍लान बना रहीं हैं, तो पहले इसके साइड इफेक्ट भी जान लें 

बढ़ता वजन, लाइफस्‍टाइल डिजीज और जंक फूड की आदत के चलते सबसे पहले जो सलाह दी जाती है, वह है खाने से नमक कम करने की। पर जब आप अपनी डाइट से नमक पूरी तरह से बाहर कर देती हैं, तो आपके शरीर पर इसके साइड इफेक्‍ट भी हो सकते हैं।
काला नमक पेट के स्‍वास्‍थ्‍य के लिए अच्‍छा है। चित्र: शटरस्‍टाॅॅक
काला नमक पेट के स्‍वास्‍थ्‍य के लिए अच्‍छा है। चित्र: शटरस्‍टाॅॅक
Written by: विनीत
Updated On: 23 Nov 2023, 02:19 pm IST

हम में से कई लोगों ने अपने खाने में नमक को कम कर दिया है। बल्कि कई बार तो हम नमक को पूरी तरह से नजरअंदाज कर देते हैं, क्योंकि नमक को स्वास्थ्य के लिए बुरा माना जाता है। हालांकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। आखिरकार, नमक एक महत्वपूर्ण इलेक्ट्रोलाइट (electrolyte) है जो हमारे शरीर को सामान्य रूप से कार्य करने में मदद करता है।

अगर आप नमक के सेवन से बचने के बारे में सोच रही हैं, तो यह सुनिश्चित करें कि पूरी तरह से इसका सेवन बंद नहीं करना है। साथ ही यह समझने की कोशिश करें कि इस नए बदलाव को लेकर हमारे शरीर पर  इसका कैसा असर होगा।

ऐसे कई डाइट प्‍लान हैं जो आपको नमक के सेवन से बचने की सलाह देते हैं। यही कारण है कि हम आपके साथ कम सोडियम के प्रभाव को साझा कर रहे हैं। साथ ही यह भी बता रहे हैं कि क्‍यों इस तरह के डाइट प्‍लान को शुरू करने से पहले आपके लिए जरूरी है अपने डॉक्‍टर से परामर्श करना।

सबसे आसान है कि आप आयोडीन युक्‍त नमक का सेवन करें। चित्र: शटरस्‍टॉक
सबसे आसान है कि आप आयोडीन युक्‍त नमक का सेवन करें। चित्र: शटरस्‍टॉक

क्यों जरूरी है हमारे शरीर के लिए नमक

नमक का सेवन हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है। शरीर में नमक की कमी होने पर कई तरह की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन जर्नल में 2011 के एक अध्ययन के अनुसार, नमक की खपत के कारण हमारे शरीर से सोडियम का उत्सर्जन कम होना, हृदय रोगों और कोरोनरी हार्ट फेल्योर (coronary heart failure) के लिए उत्तरदायी हो सकता है।

यह भी पढ़ें: अगर परिवार में रहा है किसी को कोलन कैंसर, तो आपके लिए भी बढ़ जाता है इसका जोखिम

इसके अलावा स्टडी यह भी कहती है कि कम नमक वाले आहार का सेवन करने से हमारे शरीर से सोडियम की मात्रा कम हो जाती है। जिससे हमारे हृदय की स्थिति खराब हो सकती है। साथ ही इसके परिणामस्वरूप हृदय संबंधी बीमारियों का जोखिम भी बढ़ जाता है।

नमक बंद करने पर आपके शरीर में होती ये 5 प्रतिक्रिया 

  1. आपका जी मिचला सकता है

नमक न खाने से कोलेस्ट्रॉल के स्तर पर बड़ा असर पड़ सकता है। हालांकि आमतौर पर इसके कोई शुरुआती लक्षण नहीं होते हैं। लेकिन यह हृदय के साथ ही शरीर के अन्य हिस्सों पर भी हमला कर सकता है। ऐसे में आपको जी मिचलाने का अनुभव हो सकता है।

Pollपोल
प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?
  1. डिहाइड्रेशन जैसी स्थिति बन सकती है

जब सोडियम का स्तर आपके रक्त में अचानक (dramatically) रूप से गिरता है, तो आप उन लक्षणों का अनुभव कर सकती हैं जो डिहाइड्रेशन के दौरान आप महसूस करती हैं। ऐसे में आपका मुंह सूखना, चक्कर आना, प्यास लगना और कम पेशाब आना जैसे लक्षण देखने को मिल सकते हैं।

नमक की कमी से डिहाइड्रेशन की समस्या भी हो सकती है। चित्र: शटरस्‍टॉक
  1. इंसुलिन प्रतिरोध (insulin resistance) को प्रभावित कर सकता है

अध्ययनों से पता चला है कि जब हमें अपने आहार में पर्याप्त सोडियम नहीं मिलता है, तो यह हमारे इंसुलिन प्रतिरोध (insulin resistance) को प्रभावित कर सकता है। इसका मतलब यह है कि हमारा शरीर इंसुलिन के प्रति अच्छी प्रतिक्रिया नहीं देता है, जिससे यह ब्लड शुगर में वृद्धि का कारण भी बन सकता है।

  1. आपके दिल को हानि पहुंचा सकता है

कम सोडियम वाले आहार को स्वास्थ्य के लिए बहुत बेहतर बताया जाता है। खासकर हृदय संबंधी समस्याओं वाले लोगों के लिए ऐसा करना बहुत लाभकारी बताया जाता है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि ऐसा सभी के लिए नहीं हो सकता। खासकर जब आपका हृदय पूरी तरह स्वस्थ है। क्योंकि एक अध्ययन के अनुसार जब हम कम नमक खाते हैं या बहुत अधिक नमक खाते हैं, तो ऐसा करना हमारे हृदय की पहले से मौजूदा स्थिति को और बदतर बना सकता है।

यह भी पढ़ें: किडनी स्‍टोन से लेकर मेमोरी लॉस तक, सर्दियों में कम पानी पीने के हो सकते हैं कई गंभीर नुकसान

  1. आपका वजन बढ़ सकता है

आयोडीन युक्त नमक आपके हार्मोन के लिए जरूरी है। अगर आप अपने नमक का सेवन पूरी तरह से कम कर देते हैं, तो आपके आयोडीन के स्रोत सीमित हो जाएंगे। इससे आपका वजन बढ़ना शुरू हो सकता है। साथ ही आप चेहरे झुलसना, त्वचा रूखी होना के साथ ही आप मांसपेशियों में कमजोरी और थकान का अनुभव भी कर सकती हैं।

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
विनीत
विनीत

अपने प्यार में हूं। खाने-पीने,घूमने-फिरने का शौकीन। अगर टाइम है तो बस वर्कआउट के लिए।

अगला लेख