Angular Cheilitis : होठों के कोनों पर दरारें बढ़ने लगी हैं, तो जानिए इनका कारण और राहत के उपाय

होठों के कोनों पर बढ़ने लगी हैं दरारें, तो ज़रा सावधान हो जाएं। अगर आप भी इस तरह की समस्या का सामना कर रहीं हैं, तो यह सामान्य नहीं हैं। यह असल में एंगुलर चेलिटिस (Angular Cheilitis) के लक्षण हैं।
सभी चित्र देखे Jaanein angular cheilitis ko kaise dur karein
जानते हैं होठों के कोनों पर बनने वाले घाव को दूर करने की आसान टिप्स। चित्र- अडोबी स्टॉक
ज्योति सोही Updated: 23 Jan 2024, 15:41 pm IST
  • 140

मौसम में आने वाली तब्दीली के चलते हाठों का रूखापन और क्रैक्स का आना सामान्य समस्या है। मगर यह रूखापन कभी-कभी इतना बढ़ जाता है कि होंठों के कोनों पर दरारें पड़ने लगती हैं। इसके साथ ही होठों के आसपास लालिमा, दर्द, खुजली और जलन भी होने लगती है। अगर आप भी इस तरह की समस्याओं का सामना कर रहीं हैं, तो यह सामान्य नहीं हैं। यह असल में एंगुलर चेलिटिस (Angular Cheilitis) के लक्षण हैं। जानिए क्या है यह समस्या और इससे कैसे बचा (Angular Cheilitis home remedies) जा सकता है।

मुंह के कोनों में एकत्रित होने वाला स्लाइवा इस समस्या का मुख्य कारण है। इस समस्या को एंगुलर चेलिटिस कहा जाता है। इससे राहत पाने के लिए डाइट में बदलाव लाने के अलावा कुछ होम रेमीडीज़ का भी प्रयोग किया जाता है। जानते हैं होठों के कोनों पर बनने वाले घाव को दूर करने की आसान टिप्स।

स्किन एक्सपर्ट डॉ नवराज सिंह विर्क के अनुसार होठों के दोनों ओर बनने वाले क्रेक्स को एंगुलर चेलिटिस कहा जाता है। इससे मुंह के दोनों ओर लालिमा, सूजन और पैच दिखने लगते है। अधिकतर फंगल या फिर बैक्टीरियल इंफेक्शन के कारण यह स्थिति पैदा होने लगती है। इस समस्या से ग्रस्त व्यक्ति को दर्द और सूजन की समस्या का सामना करना पड़ता है। आमतौर पर उपचार के लिए अच्छी प्रतिक्रिया देता है। इस समस्या से ग्रस्त व्यक्ति को सूजन और दर्द के अलावा ब्लीडिंग और खुजली की समस्या का सामना करना पड़ता है।

Jaanein hoton ki twacha ko kaise banayein swasth
होठों के दोनों ओर बनने वाले क्रेक्स को एंगुलर चेलिटिस कहा जाता है। इससे मुंह के दोनों ओर लालिमा, सूजन और पैच दिखने लगते है। चित्र शटरस्टॉक।

जानें एंगुलर चेलिटिस के लक्षण (Angular Cheilitis Symptoms)

होठों के दोनों ओर लालिमा बढ़ने लगती है और त्वचा पर सूजन बढ़ जाती है।

खुजली की समस्या हर पल बनी रहती है। त्वचा पर हल्की जलन महसूस होना

मुंह के दोनों और बनने वाली दरारों में से खून आना।

त्वचा की ड्राईनेस बढ़ने लगती है, जो दरारें बनने का कारण बन जाती है।

एनआईएच के अनुसार आमतौर पर जब स्लाइवा यानि लार मुंह के कोनों में एकत्रित होने लगती है, तो उससे कॉर्नर के टिशूज में दरारें आने लगती हैं। इससे उस स्थान पर बैक्टीरिया पनपने की संभावना बढ़ने लगती है। कैंडिडा यीस्ट और स्टैफिलोकोकस बैक्टीरिया इस समस्या को बढ़ा देते हैं।

जानते हैं होठों के कॉर्नर पर बढ़ने वाली दरारों से कैसे राहत पाएं (Angular Cheilitis Home Remedies)

1. शहद

होठों के दोनों ओर बढ़ने वाली दरारों को दूर करने के लिए उस पर शहद को अप्लाई करें। एंटी माइक्रोबियल और एंटी इंफ्लामेटरी गुणो से भरपूर शहद को कोनों पर लगाने से दर्द और सूजन से राहत मिलती है। इसे दिन से 2 से 3 बार अप्लाई करें। 10 से 15 मिनट तक लगाए रखने के बाद इसे कपड़े की मदद से साफ कर लें।

2. एलोवेरा जेल

कूलिंग प्रापर्टीज़ से भरपूर एलोवेरा जेल को जलन और खुजली वाले स्थान पर लगाने से तुरत राहत मिलने लगती है। इसमें पाए जाने वाले एंटीबैक्टीरियल त्वचा पर पनपने वाले संकमण को दूर करने में मदद करते हैं। इसके नियमित उपयोग से त्वचा मॉइश्चराइज़ रहती है और सूजन व जलन से भी बची रहती है। 30 मिनट तक क्रैक्स पर लगाए रखने के बाद त्वचा को क्लीन करें।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें
Aloe vera ko lips ke corner par karein apply
कूलिंग प्रापर्टीज़ से भरपूर एलोवेरा जेल को जलन और खुजली वाले स्थान पर लगाने से तुरत राहत मिलने लगती है। चित्र : अडोबीस्टॉक

3. टी ट्री ऑयल

टी ट्री ऑयल में एंटी वायरल और एंटी फंगल के गुण पाए जाते हैं। इससे बढ़ने वाले संक्रमण की रोकथाम में मदद मिलती है। हांलाकि इसे त्वचा अप्लाई करने से हल्की जलन का एहसास होने लगता है, मगर जल्द आराम भी आने लगता है। इसे ओवरनाइट मुंह के दोनों ओर कोनों पर लगाकर रखने से आराम मिलने लगता है।

4. नारियल का तेल

नारियल के तेल में नेचुरल माइंश्चराइजिंग एजेंट पाए जाते हैं। इससे त्वचा का रूखापन दूर होकर स्किन मुलायम और हेल्दी बनी रहती है। इसके लिए नारियल के तेल को दिन में 2 से 3 बार होठों के दोनों ओर लगाएं। इससे बैकटीरियल इंफे्क्शन की समस्या से राहत मिल जाती है।

5. खीरे का रस

त्वचा को मुलायम बनाने के साथ हाइड्रेट रखने के लिए खीरे के स्लाइज़ या रस का प्रयोग करें। इसे माउथ के कॉर्नर्स पर लगाने से त्वचा का रूखापन दूर होता है और संक्रमण से राहत मिलती है। इसमें मौजूद विटामिन और मिनरल की मात्रा त्वचा की फ्रेशनेस को बनाए रखती है। इससे कई प्रकार की स्किन संबधी समस्याओं से राहत मिलने लगती है।

ये भी पढ़ें- क्या आपकी स्किन केयर किट में शामिल है डर्मा रोलर? हम बता रहे हैं चेहरे पर इसे इस्तेमाल करने 4 फायदे

  • 140
लेखक के बारे में

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

पीरियड ट्रैकर

अपनी माहवारी को ट्रैक करें हेल्थशॉट्स, पीरियड ट्रैकर
के साथ।

ट्रैक करें
अगला लेख