स्ट्रोक और हृदय संबंधी बीमारियों का भी कारण बन सकता है वायु प्रदूषण, एक्सपर्ट से जानिए कैसे

प्रदूषण सार्वजनिक स्‍वास्‍थ्‍य की दृष्टि से काफी गंभीर चिंता का विषय है और इसे बढ़ती मौतों तथा बीमारियों के प्रमुख कारणों में से एक गिना जाता है।

Air pollution stroke ka jokhim bhi badha sakta hai
वायु प्रदूषण स्ट्रोक का जोखिम भी बढ़ा सकता है। चित्र: शटरस्टॉक
Dr Jaideep Bansal Updated: 1 Nov 2021, 11:20 am IST
  • 135

यह समय सिर्फ मौसम में बदलाव और त्योहारों का ही नहीं है। इसके साथ ही वायु प्रदूषण (Air Pollution) का स्तर भी बढ़ने लगा है। अगर आपको लगता है कि वायु प्रदूषण सिर्फ आपके फेफड़ों (Lungs) को ही नुकसान पहुंचाता है, तो आपने इसके जोखिम को पूरी तरह समझा नहीं है। वायु प्रदूषण असल में  स्ट्रोक (Air pollution and stroke) और कार्डियोवास्कुलर बीमारियों (Cardiovascular disease) का कारण भी बन सकता है। आइए जानते हैं वायु प्रदूषण से उत्पन्न होने वाले स्वास्थ्य जोखिमों (Air Pollution health hazards) के बारे में विस्तार से।

हवा में बढ़ने वाला प्रदूषण और आपका स्वास्थ्य 

प्रदूषण सार्वजनिक स्‍वास्‍थ्‍य की दृष्टि से काफी गंभीर चिंता का विषय है और इसे बढ़ती मौतों तथा बीमारियों के प्रमुख कारणों में से एक गिना जाता है। ऐसे कई प्रदूषक हैं जो मनुष्‍यों के स्‍वास्‍थ्‍य की दृष्टि से काफी खतरनाक होते हैं। इनमें प्रमुख हैं हवा में मौजूद पार्टिकुलेट मैटर और गैसीय प्रदूषक जैसे सल्‍फर डाइऑक्‍साइड, कार्बन मोनोऑक्‍साइड, ओज़ोन तथा नाइट्रोजन ऑक्‍साइड।

हवा में मौजूद पार्टिकुलेट मैटर मुख्‍य रूप से सड़कों की धूल-धक्‍कड़, सड़कों पर दौड़ते वाहनों, निर्माण कार्यों, औद्योगिक उत्‍सर्जनों, बिजलीघरों, औद्योगिक एवं रिहायशी स्‍थानों पर तेल, लकड़ी या कोयले से की जाने वाली हीटिंग की वजह से पैदा होते हैं।

क्या हैं प्रदूषण के स्रोत 

गैसीय प्रदूषक मुख्‍य रूप से जीवाश्‍म आधारित बिजलीघरों में पैदा होते हैं। जबकि नाइट्रोजन ऑक्‍साइड मुख्‍य रूप से मोटरवाहनों के ट्रैफिक, रिहायशी हीटिंग, बिजली उत्‍पादन तथा उद्योगों  के चलते हवा में घुलती है।

वायु प्रदूषण किस प्रकार स्‍ट्रोक का कारण बन सकता है

हालांकि वायु प्रदूषण की वजह से व्‍यक्तिगत रूप से स्‍ट्रोक का जोखिम अपेक्षाकृत कम होता है, लेकिन इसके चलते एक्‍सपोज़र काफी होता है।

Air pollution stroke ka bhi karan ban sakta hai
वायु प्रदूषण स्ट्रोक का भी कारण बन सकता है। चित्र:शटरस्टॉक

वायु प्रदूषण से होने वाला खतरा एक्‍सपोज़र की अवधि और प्रदूषक की विषाक्‍तता दोनों पर निर्भर होता है। एक बार जब प्रदूषक तत्‍व मनुष्‍य के शरीर में प्रविष्‍ट हो जाता है, तो उससे होने वाला खतरा प्रदूषक की रासायनिक संरचना पर निर्भर करता है।

समझिए वायु प्रदूषण और स्ट्रोक की पूरी प्रक्रिया 

प्रदूषकों के साथ स्‍ट्रोक की जैविक प्रक्रिया काफी जटिल होती है। हाल के अध्‍ययनों से स्‍पष्‍ट हो चुका है कि वायु प्रदूषक शरीर में ऑक्‍सीजन तथा ग्‍लूकोज़ की कमी पैदा कर सकते हैं। साइनैप्टिक प्रक्रियाओं तथा प्‍लेटलेट एक्‍टीवेशन में बदलाव कर सकते हैं। फाइब्रिनोजेन, फैक्‍टर VIII बढ़ा सकते हैं।

टिश्‍यू फैक्‍टर रिलीज़ को प्रभावित करने के साथ-साथ इंफ्लेमेट्री साइटोकाइंस के साथ भी छेड़खानी कर एंडोलीथियल कार्यप्रणाली को कम कर सकते हैं। जिसके चलते खून का थक्‍का जमने या थ्रॉम्‍बोसस बनने की आशंका बढ़ जाती है।

सांसों के जरिए शरीर में प्रविष्‍ट होने वाले ऐसे प्रदूषक तत्‍व एल्वियली की सतह पर न्‍यूरल सैंसरी रिसेप्‍टर्स को उत्‍प्रेरित करते हैं। जो ऑटोनॉमिक कार्यप्रणालियों को सक्रिय करती हैं। जिसकी वजह से कार्डियोवास्‍क्‍युलर होमियोस्‍टेसिस हो सकता है। इससे एरिथीमिया के मामले या इसकी आशंका बढ़ जाती है, जो स्‍ट्रोक का कारण बन सकती है।

यहां हैं प्रदूषणकारी तत्‍वों को घटाने के उपाय 

वायु प्रदूषण को कम करने के लिए औद्योगिक क्षेत्रों को रिहायशी इलाकों से हटाने, यातायात की स्थितियों में सुधार, निर्माण गतिविधियों के संबंध में कड़क मानकों को लागू करने जैसी नीतियों से स्थिति में बदलाव लाए जा सकते हैं।

यहां हैं कुछ जीवनशैली संबंधी बदलाव, जो आपके काम आ सकते हैं 

प्रदूषकों के संपर्क में कम से कम आने के लिए अपनी जीवनशैली, आदतों में बदलाव किया जा सकता है और साथ ही आसान उपायों को लागू किया जा सकता है।

निजी वाहन चलाने की बजाय पैदल चलें, कार पूलिंग का अधिकाधिक इस्‍तेमाल करें, कचरे का सही निस्‍तारण करें, प्रदूषणयुक्‍त जगहों पर मास्‍क का प्रयोग करें, सड़कों पर अधिक ट्रैफिक और व्‍यस्‍त समय के दौरान जाने से बचें, घरों में, खासतौर से किचन में हवा की आवाजाही का उचित प्रबंध होना चाहिए, घरों में हीटिंग और कुकिंग के लिए लकड़ी या कोयले जैसे बायोमास ईंधन के प्रयोग से बचें।

Asthma ke rogiyo ko pollution ke sampark me aane se bachna chahiye
अस्थमा के रोगियों को प्रदूषण के संपर्क में आने से बचना चाहिए। चित्र: शटरस्टॉक

जिन लोगों को हृदय रोग, अस्‍थमा की शिकायत है या जो इम्‍युनोसप्रेसिव थेरेपी ले रहे हैं, उन्‍हें प्रदूषकों के संपर्क में आने से बचना चाहिए।

निष्‍कर्ष

वायु प्रदूषण और कार्डियोवास्‍क्‍युलर रोगों के आपस में संबंध के बारे में कई महत्‍वपूर्ण साक्ष्‍य सामने आए हैं। अनेक अध्‍ययनों से इस बात का खुलासा हुआ है कि लंबे और लघु अवधि के लिए वायु प्रदूषण के संपर्क में आने से स्‍ट्रोक का जोखिम बढ़ता है।

इन अध्‍ययनों ने उस संभावित प्रक्रिया की ओर भी इशारा किया है जो एंडोथिलियल डिस्‍फंक्‍शन, एथेरोस्‍क्‍लेरॉसिस, प्‍लेटलेट एक्‍टीवेशन तथा कोग्‍युलेशन का कारण बनती है।

अब चूंकि यह साबित हो चुका है कि वायु प्रदूषण स्‍ट्रोक समेत कई तरह के कार्डियोवास्‍क्‍युलर रोगों के लिहाज़ से जोखिमकारी है। अत: व्‍यक्तिगत तथा समाज के स्‍तर पर इससे बचाव के लिए हर संभव उपाय किए जाने चाहिए।

यह भी पढ़ें – बदलते मौसम में बच्चों को बचाना है बीमारियों के संक्रमण से, तो इन 5 बातों का रखें ध्यान

  • 135
लेखक के बारे में
Dr Jaideep Bansal Dr Jaideep Bansal

Dr Jaideep Bansal is Director & HOD - Neurology, Fortis Hospital Shalimar Bagh ...और पढ़ें

पीरियड ट्रैकर

अपनी माहवारी को ट्रैक करें हेल्थशॉट्स, पीरियड ट्रैकर
के साथ।

ट्रैक करें
अगला लेख

हेल्थशॉट्स पीरियड ट्रैकर का उपयोग करके अपने
मासिक धर्म के स्वास्थ्य को ट्रैक करें

ट्रैक करें