scorecardresearch

रोजमर्रा की ये 5 आदतें पहुंचा सकती हैं आपकी स्पाइन को नुकसान, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

सिर्फ गलत एक्‍सरसाइज या ओवरबर्डन ही आपकी स्‍पाइन को नुकसान नहीं पहुंचाता, बल्कि रोजमर्रा की कुछ गलत आदतें भी इसके लिए जिम्‍मेदार हो सकती हैं।
Written by: विनीत
Updated On: 22 Feb 2021, 10:05 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
आपकी रोजाना की कुछ आदतें आपकी स्पाईन के लिए बेहद नुकसानदायक साबित हो सकती हैं। चित्र-शटरस्टॉक।

21 वीं सदी में पीठ की समस्याएं आम होती जा रही हैं, जो कि आमतौर पर एक गतिहीन जीवन शैली, नए गैजेट्स और उन पर लगातार चिपके रहने के कारण होती हैं। खराब मुद्रा और पुराने दर्द के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन वैज्ञानिक कुछ ऐसे कारणों का खुलासा कर रहे हैं, जिनसे आप अभी तक अनजान होंगी।

उदाहरण के लिए, क्या आप जानती हैं कि आपकी नौकरी पुरानी पीठ दर्द का प्रमुख कारण हो सकती है? आराम की कमी भी आपकी मुद्रा को प्रभावित करती है।

हम यहां आपको उन सबसे लोकप्रिय आदतों के बारे में बता रहे हैं, जिनको लेकर वैज्ञानिकों का मानना है कि वह पुराने पीठ दर्द का कारण हैं।

  1. सर्केडियन रिदम का विघटन

शोधकर्ताओं ने पाया कि इंटरवर्टेब्रल डिस्क में कोशिकाओं की स्थिति सीधे इस बात पर निर्भर करती है कि आपका दिन और रात का चक्र (day and night cycle) कितना स्थिर है।

वैज्ञानिकों का मानना ​​है कि जब हमारी सर्कैडियन लय बाधित होती है (उम्र, पुरानी अनिद्रा और रात की शिफ्ट के कारण), तो ये कोशिकाएं ख़राब होने लगती हैं, जिससे सूजन हो जाती है और हमारी पीठ के निचले हिस्से में दर्द और इंटरवर्टेब्रल डिस्क के विकास में कमी होने की आशंका बढ़ जाती है।

अन्य अध्ययनों से पता चला है कि हमारे शरीर में कुछ नेचुरल एंटी-इन्फ्लेमेटरी रसायन दिन के दौरान बेहतर रूप से उत्पादित होते हैं।

तो अपनी रीढ़ की हड्डी की उम्र बढ़ने की गति को धीमा करने के लिए, आपको एक शेड्यूल का पालन करने की जरूरत है।

Pollपोल
प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?
वर्क फ्रॉम होम ने हमारे जीवन को बहुत गहरे से प्रभावित किया है। चित्र: शटरस्‍टाॅॅॅक
हम अक्सर पीठ के निचले हिस्से में दर्द और सूजन का अनुभव करते हैं।। चित्र: शटरस्‍टाॅक
  1. खड़े होकर काम करना

हम सभी ने सुना है कि बहुत देर तक बैठना हानिकारक है। लेकिन हर समय अपने पैरों पर रहने की आवश्यकता भी, आपके स्वास्थ्य के लिए उतनी ही खराब हो सकती है। सिर्फ खड़े रहने से आपकी गर्दन, रीढ़ और कंधों की स्थिति पर भारी असर पड़ सकता है।

जब रीढ़ की हड्डी की बात आती है, तो एक गलत आसन के भयानक परिणाम हो सकते हैं जिससे पुराने दर्द और गंभीर कर्वेचर्स (Curvatures) जैसी समस्या हो सकती है।

स्वस्थ रहने के लिए हमारी मांसपेशियों और जोड़ों को लचीलेपन की आवश्यकता होती है, और खराब मुद्रा पहले संकेतों में से एक है कि आप कुछ गलत कर रहे हैं।

अधिकांश समय, यदि आपका सिर या कंधे गलत स्थिति में हैं, तो इसका मतलब है कि आप अपने ऊपरी शरीर को अच्छी तरह से नियंत्रित नहीं कर रहे हैं।

यह कर्वेचर (Curvature) की ओर जाता है और आपके शरीर के मूवमेंट्स के दौरान खराब मुद्रा की क्षतिपूर्ति करता है। इससे शरीर पर और भी अधिक तनाव आता है।

खराब मुद्रा से बचने के लिए, हमें खड़े होना, बैठना, और एक तरह से लेटना चाहिए जो मांसपेशियों और लिगामेंट (ligaments) पर कम से कम तनाव डालता है और रीढ़ की हड्डी का समर्थन करता है, खासकर मूवमेंट्स और खेलने के दौरान।

यह भी पढें:  इस अध्ययन के अनुसार ज्‍यादा दूध पीने से बढ़ सकता है बोन फ्रैक्चर का जोखिम, जानिए क्‍यों

  1. पर्याप्त आराम नहीं करना

हम में से ज्‍यादातर महिलाएं  पहले पहल इसके संकेतों पर ध्‍यान नहीं देती, जब तक कि वह गंभीर न हो जाए। हालांकि, जब भी आपको अपनी पीठ में थोड़ी सी भी तकलीफ महसूस हो तो आराम करना बहुत जरूरी है।

बेशक, आप हमेशा ऐसे समय में खुद को आराम करने की अनुमति नहीं दे सकतीं। लेकिन आपके पास जब भी समय हो आराम करना न भूलें।

अपनी मांसपेशियों पर अतिरिक्त तनाव को कम करने के लिए, अपने पैरों को ऊपर की ओर रखकर लेट जाएं।

अच्‍छी नींद के लिए अच्‍छा आहार भी जरूरी है। चित्र: शटरस्‍टॉक
शरीर को पर्याप्त आराम देना बहुत जरूरी है। चित्र: शटरस्‍टॉक
  1. बहुत अधिक मानसिक कार्य

कभी-कभी लंबे समय तक मेहनत करने वाला आपका मस्तिष्क भी पीठ दर्द का कारण बन सकता है।

यह भी पढें: क्‍या वाकई नाश्‍ता स्किप करना मस्तिष्‍क को तेज करता है? जानिए क्या कहता विज्ञान

काम और अपनी समस्याओं के अलावा कुछ और सोचने की कोशिश करें। आराम करने के लिए समय निकालें: आप तनाव के कारण होने वाली समस्याओं के बारे में भूलने के लिए खेल खेल सकती हैं या फिल्म देख सकती हैं।

किसी और चीज के बारे में सोचने की क्षमता आपके पीठ दर्द की संभावना को कम कर सकती है।

  1. हमारे मोबाइल फोन

हाल के एक अध्ययन से पता चला है कि एक साधारण टेक्स्ट मैसेज को पढ़ने से रीढ़ की हड्डी पर 45 पाउंड तक दबाव पड़ सकता है। इसके बारे में सोचें, 45 पाउंड सिर्फ इसलिए क्योंकि आप टेक्स्टिंग कर रही हैं!

हर दिन सेल फोन के उपयोग से सर्वाइकल स्पाइन के नेचुरल कर्व को नुकसान पहुंचता है और पीठ के इस हिस्से पर अधिक भार पड़ता है, खासकर किशोरों में।

वैज्ञानिकों ने गणना की है कि लोग औसतन प्रति दिन 2 से 4 घंटे सेल फोन का उपयोग करते हैं, जिसका अर्थ है कि हमारी गर्दन प्रति वर्ष 700 से 1,400 घंटे झुकती है।

लगातार मोबाईल से चिपके रहना रीढ़ की हड्डी को नुकसान पहुंचताा है। चित्र: शटरस्‍टॉक

इसका मतलब है कि जल्द ही, सर्जनों के पास कई और रोगी होंगे, विशेष रूप से किशोर और युवा क्योंकि लगातार गलत आसन से गंभीर और पुरानी रीढ़ की हड्डी की वक्रता हो सकती है।

तो कुछ बिंदु पर, आपको एहसास होगा कि आप सीधे खड़े नहीं हो पा रहे हैं और यह आपके सेल फोन की वजह से है!

बेशक, हम ऐसी तकनीक का इस्तेमाल करना बंद नहीं कर सकते जो हमारे जीवन को इतना आसान बना देती है। लेकिन कम से कम हम इस बात से अवगत हो सकते हैं कि हमारे शरीर की स्थिति कैसी है। फोन का उपयोग करते समय कम से कम अपनी मुद्रा को ठीक कर सकती हैं। यकीन मानिए आपकी पीठ इसके लिए आपका धन्यवाद करेगी।

यह भी पढें: सेहत और स्‍वाद दोनों के लिए फायदेमंद है चॉकलेट, पर कितनी और कौन सी ये हम बता रहे हैं 

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
विनीत
विनीत

अपने प्यार में हूं। खाने-पीने,घूमने-फिरने का शौकीन। अगर टाइम है तो बस वर्कआउट के लिए।

अगला लेख