कैंसर कितनी बड़ी बीमारी है ये। ये हम सब जानते हैं लेकिन छोटी आदतों को अपना कर भी हम इससे निजात पा सकते हैं या ये कहें कि इससे बच सकते हैं। कुछ ऐसी चीजें हैं, जिन्हें अगर हम अपनी डाइट से हटा लें, तो कैंसर के खतरे को काफी हद तक कम कर (how to reduce cancer risk) सकते हैं। आज हम ऐसी ही 7 आदतो के बारे में जानने वाले हैं जिन्हें छोड़ कर हम कैंसर के खतरों से दूर हो सकते हैं।
पबमेड सेंट्रल नाम की एक संस्था की एक रिपोर्ट कहती है कि 2022 में भारत में कैंसर के लगभग 14,61,427 मामले सामने आए थे, यानी हर 100,000 लोगों में से 100.4 को यह बीमारी हुई। इतना ही नहीं, भारत में हर नौवां व्यक्ति अपनी जिंदगी में कभी न कभी कैंसर का शिकार हो सकता है। सबसे ज्यादा मामलों में लंग कैंसर (फेफड़ों का कैंसर) पुरुषों में और ब्रेस्ट कैंसर (स्तन कैंसर) महिलाओं में देखने को मिल रहे हैं। बच्चों में कैंसर के जो मामले होते हैं, उसमें लिंफॉइड ल्यूकीमिया (खून का कैंसर) सबसे आम है – लड़कों में यह 29.2% और लड़कियों में 24.2% है। खास बात यह है कि 2020 से 2025 तक कैंसर के मामलों में 12.8% तक का इजाफा होने का अनुमान है।
एंड्रोमेडा कैंसर हॉस्पिटल सोनीपत में सीनियर कंसलटेंट डॉ. रमन नारंग के अनुसार प्रोसेस्ड मीट जैसे सॉसेज, हैम, बेकन, हॉट डॉग्स, सलामी और अन्य मीट्स जो पैक किए गए होते हैं, उनमें नाइट्रेट्स और नाइट्राइट्स जैसे केमिकल्सहोते हैं।
ये केमिकल्सकैंसर को बढ़ावा देने वाले होते हैं, खासकर कोलन और पेट के कैंसर के लिए। प्रोसेस्ड मीट का अधिक सेवन करने से कैंसर का खतरा (how to reduce cancer risk) बढ़ सकता है। इसलिए, अगर आप इन चीजों को खाते हैं, तो अब से कम से कम करें और फ्रेश मीट या शाकाहारी विकल्प चुनें।
हमारे शरीर को रोज़ाना कुछ मात्रा में चीनी की जरूरत होती है, लेकिन जब हम ज्यादा शुगर खाते हैं, तो यह हमारे शरीर के इन्शुलिन लेवल को बढ़ा सकता है। अधिक शुगर का सेवन, खासकर प्रोसेस्ड फूड्स और सॉफ्ट ड्रिंक्स से, कैंसर की संभावना (how to reduce cancer risk) को बढ़ा सकता है।
शुगर से शरीर में इंफ्लेमेशन (सूजन) बढ़ता है, जो कि कैंसर सेल्स को बढ़ावा दे सकता है। इसलिए, मीठा कम खाएं और कोशिश करें कि प्रोसेस्ड शुगर की जगह प्राकृतिक शर्करा जैसे फल और शहद का इस्तेमाल करें।
फ्राइड फूड्स में ट्रांस फैट्स और हाइड्रोजेनेटेड तेल होते हैं, जो कैंसर के जोखिम को बढ़ा सकते हैं। जब हम कोई चीज़ फ्राई करते हैं, तो उसमें एक रासायनिक प्रक्रिया होती है, जिससे एक्रिलामाइड नामक तत्व बनता है, जो एक संभावित कैंसरजन (cancer-causing substance) माना जाता है। आलू के चिप्स, फ्रेंच फ्राइज, और अन्य तली हुई चीजें न सिर्फ शरीर के लिए खराब होती हैं, बल्कि ये कैंसर के रिस्क को भी बढ़ा सकती हैं। बेहतर है कि इनसे परहेज (how to reduce cancer risk) किया जाए या फिर इन्हें कम से कम खाया जाए।
आलू एक बहुत ही अच्छा और हेल्दी फूड है लेकिन जब इसे गलत तरीके से बनाया जाता है या तला जाता है, तो उसमें एक्रिलामाइड जैसा केमिकल्सबन सकता है, जो कैंसर के लिए हानिकारक हो सकता है। अगर आप आलू खाते हैं, तो इसे उबालकर (how to reduce cancer risk) या भूनकर खाएं, ना कि फ्राई करके। अगर आलू हरे या स्प्राउटेड हो, तो उन्हें बिल्कुल भी न खाएं, क्योंकि उनमें भी एक्रिलामाइड की मात्रा ज्यादा होती है।
हम सब जानते हैं कि चीनी से दूर रहने के लिए लोग आर्टिफिशियल स्वीटनर्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इनमें मौजूद कुछ केमिकल्सकैंसर के लिए हानिकारक हो सकते हैं। खासकर ऐसे स्वीटनर्स जैसे ऐस्पार्टेम (Aspartame) को लेकर कुछ रिसर्च यह दिखाती है कि यह लंबे समय में कैंसर के खतरे को बढ़ा सकते हैं।
यही कारण है कि आर्टिफिशियल स्वीटनर्स से दूर रहना और प्राकृतिक स्वीटनर्स का चुनाव करना बेहतर (how to reduce cancer risk) होता है, जैसे स्टेविया या शहद।
नमक, खासकर प्रोसेस्ड फूड्स जैसे चिप्स, पैक्ड सूप, और सॉस में बहुत ज्यादा होता है। अत्यधिक नमक खाने से ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है, और यह पेट के कैंसर का एक बड़ा कारण बन सकता है। प्रोसेस्ड मीट में भी बहुत अधिक नमक होता है, जो कैंसर के जोखिम (how to reduce cancer risk) को बढ़ा सकता है। कोशिश करें कि घर में खाने में नमक कम से कम डालें और प्रोसेस्ड फूड्स से परहेज करें।
हमारे शरीर को कुछ मात्रा में फैट की जरूरत होती है, लेकिन फैट्स जैसे ट्रांस फैट्स और सैचुरेटेड फैट्स कैंसर के खतरे को बढ़ा सकते हैं। ऐसे फैट्स खासकर जंक फूड्स, बेक्ड गुड्स और प्रोसेस्ड फूड्स में पाए जाते हैं। ये फैट्स शरीर में सूजन (inflammation) को बढ़ाते हैं, जिससे कैंसर सेल्स की वृद्धि हो सकती है। इसलिए, हेल्दी फैट्स (how to reduce cancer risk) का सेवन करें, जैसे कि ओमेगा-3 फैटी एसिड्स जो मछली, अलसी, और अखरोट में होते हैं।
1. ताजे फल और सब्जियों को डाइट में बढ़ाएं।
2. हेल्दी फैट्स खाने में जरूर लें।
3. ज्यादा मीठा खाने से बचें।
4. नियमित व्यायाम करें और मानसिक तनाव को कम करने के उपाय अपनाएं जिसमें योग और मेडिटेशन शामिल है।
ये भी पढ़ें – कैंसर दे सकता है घरों की टैप से गिर रहा पानी, एक्सपर्ट से जानिए कौन सा पानी है ज्यादा खतरनाक और इससे कैसे बचना है
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।