हर महिला खूबसूरत है, चाहे ब्रेस्ट सुडौल हों या नहीं। फिर भी स्वस्थ और सुडौल वक्ष हर महिला की कामना होती है। अगर आपके खूबसूरत ब्रेस्ट पिछले कुछ समय से लटकने लगे हैं, तो आपका चिंतित होना जायज है और इस विषय पर बातचीत करना जरूरी है। असल में स्तनों के ढीले होने और लटकने के कई कारण हो सकते हैं।
वैज्ञानिक भाषा में लटकते ब्रेस्ट(sagging breast) को ब्रेस्ट प्टोसिस कहते हैं। हमारे ब्रेस्ट फैट और टिश्यू से बने होते हैं। ब्रेस्ट को फर्म रखने के लिए एक लिगामेंट होता है, जिसे कूपर लिगामेंट कहते हैं। जब यह कूपर लिगामेंट ढीला पड़ने लगता है जो ब्रेस्ट लटक जाते हैं।
अगर आपको लगता था कि पॉस्चर से ब्रेस्ट का लटकना एक मिथ है, तो हम आपको बता दें कि यह संभव है। अगर आप झुक कर बैठती हैं, तो धरती के गुरुत्वाकर्षण से आपके ब्रेस्ट लटक जाते हैं। आपको यह महसूस नहीं होगा, लेकिन आपके कूपर लिगामेंट पर इसका असर पड़ता रहता है। हालांकि यह तुरन्त नहीं होता, समय के साथ ही होता है, लेकिन अगर आप सही ब्रा नहीं पहनती तो आपके ब्रेस्ट जल्दी लटक सकते हैं।
मदरहुड हॉस्पिटल, मुंबई की कंसल्टेंट ऑब्सेटेट्रिशन और गाइनो डॉ सुरभि सिद्धार्थ कहती हैं, “मांसपेशियां और लिगामेंट्स खराब पॉस्चर के कारण लूज होने लगते हैं। इसके कारण ब्रेस्ट लटक जाते हैं। बैठते वक्त खासतौर पर, सही पॉस्चर बहुत जरूरी है।
कोलेजन शरीर के सबसे प्रमुख प्रोटीन में से एक है। कोलेजन ही त्वचा को इलास्टिक बनाता है। उम्र के साथ-साथ कोलेजन कम होता जाता है। जिसके कारण हमारे शरीर के कई भागों पर झुर्रियां आना, ब्रेस्ट लटकना जैसी समस्या होती हैं। लेकिन धूम्रपान करने से कोलेजन कम होता है और ब्रेस्ट लटकने लगते हैं।
अधिकांश महिलाएं अपर बॉडी की एक्सरसाइज नहीं करती हैं। इसके कारण कुछ भी हों, इसका परिणाम अच्छा नहीं होता। एक्सरसाइज न करने से ब्रेस्ट लटकते हैं। डॉ सुरभि बताती हैं, “ब्रेस्ट मसल्स को कसाव की जरूरत होती है और उसके लिए पुश अप, प्लैंक, चेस्ट प्रेस जैसी एक्सरसाइज कम से कम हफ्ते में दो बार करें।”
अगर आप बिना प्लान किये वेट लॉस करती हैं तो उसका आपके ब्रेस्ट पर प्रभाव पड़ता है। डॉ सुरभि कहती हैं, “ब्रेस्ट टिश्यू में ढेर सारा फैट होता है और एकदम से फैट कम होने पर ब्रेस्ट लटक जाते हैं।”
आपको जानकर हैरानी होगी कि कूपर लिगामेंट की मजबूती आपके जेनेटिक्स पर आधारित होती है। अगर आपकी मां और नानी-दादी के ब्रेस्ट कम उम्र में ही लटकने लगे थे, तो सम्भावना है कि आपके ब्रेस्ट भी कम उम्र में ही लटकने लगेंगे।
डॉ सुरभि कहती हैं, “ब्रेस्टफीडिंग के बाद ब्रेस्ट में मौजूद फैट सेल्स सिकुड़ जाते हैं और ब्रेस्ट लटकने लगते हैं। यही कारण है कि माओं को ब्रेस्ट फीडिंग के बाद एक्सरसाइज करने का सुझाव दिया जाता है।”
यही नहीं, कुछ महिलाएं ब्रेस्ट फीडिंग के दौरान ब्रा पहनना बन्द कर देती हैं, क्योंकि ब्रा से असहजता होती है। लेकिन यह आपके ब्रेस्ट के लिए हानिकारक है। जसलोक हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की सलाहकार गाईनोकॉलोजिस्ट डॉ. सुदेशना राय सुझाव देती हैं, “ब्रा पहनने पर आपके ब्रेस्ट के लिए एक सपोर्ट होता है। टाइट ब्रा ना पहनें, आरामदायक ब्रा पहनें।”
उम्र के साथ शरीर में कोलेजन कम होता जाता है, खासकर मेनोपॉज के बाद। यह सब आपके हॉर्मोन्स का खेल है और यह बिल्कुल सामान्य है। मेनोपॉज के बाद ब्रेस्ट लटकना कोई चिंता की बात नहीं है। डॉ सुरभि समझाती हैं कि 30 के बाद महिलाओं में ब्रेस्ट लटकने ही लगते हैं। यह कॉमन है।
अगर अंतिम तीन कैटेगरी में आप आती हैं तो आप अपने ब्रेस्ट के लिए ज्यादा कुछ नहीं कर सकतीं, लेकिन बाकियों के पास अभी भी मौका है। एक्सरसाइज की मदद से आप अपने ब्रेस्ट को दोबारा सुडौल बना सकती हैं।